Find the Best दहेज Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutदहेज एक अभिशाप है, दहेज क्या होती है, दहेज मृत्यु क्या है, दहेज कानून क्या है, दहेज निषेध क्या है,
Anuradha T Gautam 6280
#दहेज दहेज में दिया पैसा कभी बेटी के काम नहीं आता लेकिन बेटी को पैरों पर खड़ा किया गया वो खर्च आपकी बेटी को एक मजबूत भविष्य देगा मैंने दहेज को इकट्ठा करते हुए उस पिता को देखा है
read moreपूर्वार्थ
मुझे दहेज़ चाहिए तुम लाना तीन चार ब्रीफ़केस,जिसमें भरे हो तुम्हारे बचपन के खिलौने,बचपन के कपड़े बचपने की यादें,मुझे तुम्हें जानना है,बहुत प्रारंभ से.. तुम लाना श्रृंगार के डिब्बे में बंद कर,अपनी स्वर्ण जैसी आभा अपनी चांदी जैसी मुस्कुराहट,अपनी हीरे जैसी दृढ़ता.. तुम लाना अपने साथ,छोटे बड़े कई डिब्बे जिसमें बंद हो,तुम्हारी नादानियाँ,तुम्हारी खामियां तुम्हारा चुलबुलापन,तुम्हारा बेबाकपन,तुम्हारा अल्हड़पन.. तुम लाना एक बहुत बड़ा बक्सा,जिसमें भरी हो तुम्हारी खुशियां साथ ही उसके समकक्ष वो पुराना बक्सा,जिसमें तुमने छुपा रखा है अपना दुःख,अपने ख़्वाब अपना डर,अपने सारे राज़,अब से सब के सब मेरे होगे.. मत भूलना लाना,वो सारे बंद लिफ़ाफे जिसमें बंद है स्मृतियां,जिसे दिया है तुम्हारे मां और बाबू जी ने,भाई-बहनों ने सखा-सहेलियों ने,कुछ रिश्तेदारों ने.. न लाना टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन,लेकिन लाना तुम किस्से,कहानियां,और कहावतें अपने शहर के.. कार,मोटरकार हम ख़ुद खरीदेंगे,तुम लाना अपने तितली वाले पंख जिसे लगा,उड़ जाएंगे अपने सपनों के आसमान में.. मुझे दहेज़ में चाहिए,तुम्हारा पूरा प्यार पूरा खालीपन तुम्हारे आत्मा के वसीयत का पूरा हिस्सा सिर्फ़ इस जन्म का साथ तो चाहिए ही है.. ©पूर्वार्थ #दहेज
Muskan (MJ)
भ्रूण हत्या VS दहेज दहेज को मिटा ना सके तो बेटी को ही मार दिया अगर आ भी गई इस दुनियां में तो कम ही प्यार किया ससुराल में जाकर काम करना है इसलिए मायके में भी छोटी उम्र से ही घर को संभाल लिया जब ससुराल में प्यार नहीं मिलेगा ये जानकर भी ससुराल के हिस्से का भी प्यार मां बाप ने क्यों नहीं दिया बात लगती जरूर पुरानी है फिर भी यह बहुत से घर की कहानी है ©Muskan (MJ) #दहेज
अदनासा-
जब तक प्यारी हर बेटीयां, अपने पिता से बिछड़कर, एक पिता से नहीं मिलेगी। रिवाज़ो की दहेज़ बेड़ियां, समाज में सर्प सा बनकर, बेटियों को डसती ही रहेगी। ©अदनासा- #दहेज #बेटियां #पिता #रिवाज़ #हिंदी #Thoughts #Pinterest #Instagram #Facebook #अदनासा
#दहेज #बेटियां #पिता #रिवाज़ #हिंदी Thoughts #Pinterest #Instagram #Facebook #अदनासा
read moreAnil Ray
रस्मों-रिवाज में काश! अब... एक प्रथा! ऐसी भी बन जाये! देहज हुआ दहेज पराजित हो और...बेटी विजयी बन जाये! ©Anil Ray #दहेज...
#दहेज...
read moresurajkumaregoswami
दहेज देखे ना बेचो बेटी उजाला है वह दोनो घर का ना की सिक्का खोटा ©surajkumaregoswami #दहेज #बेटीयाँ
Soumyashree Satapathy
।।दहेज।। जिस प्रथा ने हैं समाज को खाया, समाज ने उसी को हैं सर का ताज बनाया। यूं तो लोग बड़ी बडी बात करते है, दहेज के खिलाफ ना जाने क्या क्या कहते हैं। पर बात जब खुद के बेटे को आती हैं, तब दहेज को ही अपना हथियार बनाते हैं। बातें तो हमेशा खुद्दारो वाली करते हैं, लेकिन नियत हमेशा भिकारियो वाली रखते हैं। अरे!वो क्या रखेंगे अपने बहुओं को खुश, जिसने दहेज की लालच में बेटे का घर हैं बसाया। कहने को तो समाज कहां से कहां चला आया, लेकिन आज भी दहेज को हमेशा के लिए कोई खतम ना कर पाया। ©Soumyashree Satapathy #दहेज #समाज #Society #Ladki #bahu #Dowry #tears #poem #poem✍🧡🧡💛 #kavita