Find the Best ललकारा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutललकारा का अर्थ हिंदी में, ललकारा की अंग्रेजी, ललकारा शब्द का अर्थ, ललकारा का मतलब, ललकारा का अर्थ,
Poetry with Avdhesh Kanojia
मेरी दृष्टि ✍️अवधेश कनौजिया© #मेरी_दृष्टि ............ शोशल मीडिया पर विजया दशमी आते आते प्रतिवर्ष एक आधारहीन शरारती तत्वों द्वारा रचित एक सन्देश बहुत प्रसारित होता है। जिसमें मृत्यु शैय्या पड़ा रावण उनसे कहा है कि *वह उनसे वर्ण में बड़ा है। *आयु में बड़ा है। *उसका कुटुम्ब श्रीराम के कुटुम्ब से बड़ा है। *वह उनसे अधिक वैभवशाली है।
#मेरी_दृष्टि ............ शोशल मीडिया पर विजया दशमी आते आते प्रतिवर्ष एक आधारहीन शरारती तत्वों द्वारा रचित एक सन्देश बहुत प्रसारित होता है। जिसमें मृत्यु शैय्या पड़ा रावण उनसे कहा है कि *वह उनसे वर्ण में बड़ा है। *आयु में बड़ा है। *उसका कुटुम्ब श्रीराम के कुटुम्ब से बड़ा है। *वह उनसे अधिक वैभवशाली है।
read moreकपिल
वो शब्द चंद जो लिखे थे भारत के संविधान में उन शब्दों की ताकत को हमने आज ललकारा है मैदान में धारा 370 जिससे जम्मू ने अलग राज्य का दर्जा पाया इसके कारण कश्मीर में अब तक कभी तिरंगा ना लहराया।। इंतज़ार किया है 70 साल ,कितने ही अलगावी लश्कर झेले घाटी के हर घर में अब तक अफजल और बुरहान ही खेले, अब समय निकट है,घड़ी विकट, राह कोई नजर नही आती बलशाली हो भले बुराई,अंत समय को है पाती कल तक पाक का था गुणगान जहाँ पर आज वहां "जय हिंद" का जयकारा है।। आओ दरवाजे खोलो,,,,, पत्थर फेको ओ गद्दारों भारत के शेरो ने आज तुम्हे ललकारा है।।। ©कपिल ##खेल खत्म ##370 समाप्त##
#खेल खत्म #370 समाप्त##
read moreAhesanali Kadiwal
'Indian army 'को तुम लोगों ने ललकारा हे अपनी ही मोत को तुम लोगों ललकारा है पुलवामा अटैक को तुम लोगों ने क्या समझा है अपने ही बाप को तुम लोगों ने ललकारा है. Ahesan ali #NojotoQuote Indian army
Indian army
read moreTarun Vij भारतीय
सरहद पर एक अजगर ने आज फिर से फुंफकारा है, एक कायर दुश्मन ने भारत के शेरों को ललकारा है। झुंड में करके वार गीदड़ो तुमने एक वीर को नोंचा है, पर ऐसा करने से पहले कारगिल 71 के बारे सोचा है। गर हिन्द ने इक बार भी आकर सरहद पर ललकारा तो, लर्जिश उस हुंकार की ढहा देगी सारे पाकिस्तान को। जानता हूं किसकी शय पर तू युद्ध को आतुर है, मेरे मुल्क में ही छुप कर बैठे लाखों गद्दार है। अगर अब के फिर से युद्ध हुआ, तो सर्वत्र विनाश होगा, भारत को भी नुकसान होगा, पर पाक इतिहास होगा। सियासत से बहुत हुआ, अब अगली सेना की बारी है, लाहौर में नाश्ता, सिंध में चाय, ग्वादर में डिनर की तैयारी है। हर रोज सरहद पर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत दिखाता है, कभी आतंकवाद तो कभी छुप कर हमारे सेना के जवानों को मार कर उनकी शरीर को विक्षित कर अपनी क्रूरता दिखाता है और उसके विपरीत हमारी सरकार मौन धरकर बैठ जाती है। और यदि सरकार भारतीय सैनिकों को जवाब देने के लिए आदेश देती भी है तो यहां हमारे देश में बैठे गद्दार जो खुद को इंसानियत का मसीहा बताते हैं झंडा ऊंचा कर निकल पड़ते हैं भारतीय सेना व सरकार के खिलाफ। कभी सेना व सरकार से सबूत मांगते हैं तो कभी पाकिस्तान में जाकर भारत को ग़लत वो न रहने लायक, तो पाकिस्त
हर रोज सरहद पर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत दिखाता है, कभी आतंकवाद तो कभी छुप कर हमारे सेना के जवानों को मार कर उनकी शरीर को विक्षित कर अपनी क्रूरता दिखाता है और उसके विपरीत हमारी सरकार मौन धरकर बैठ जाती है। और यदि सरकार भारतीय सैनिकों को जवाब देने के लिए आदेश देती भी है तो यहां हमारे देश में बैठे गद्दार जो खुद को इंसानियत का मसीहा बताते हैं झंडा ऊंचा कर निकल पड़ते हैं भारतीय सेना व सरकार के खिलाफ। कभी सेना व सरकार से सबूत मांगते हैं तो कभी पाकिस्तान में जाकर भारत को ग़लत वो न रहने लायक, तो पाकिस्त
read moreSachchidanand Tripathi
कर्ण जन्म लिया था जब उसने, दर-दर की ठोकरें खाई थी। पैदा हुआ था महलों में, पर जिन्दगी झोपड़ियों में बिताई थी। हर दिन सुनता था तानें, सूतपुत्र कहलाता था। लिया था प्रण दान का, दानवीर कहलाया था। था वो कर्ण अभिषापी, था वो कर्ण महाप्रतापी, चला था असाध्य को साध्य करने, वो परशुराम का शिष्य बन आया था। मित्र बना वासुदेव का, जरासंध को भी हराया था। मित्रता भी निभाई जीवन भर, बन कर दुर्योधन का हमसाया।। उसने ललकारा था अर्जुन को, उसने ललकारा था सभ्य समाज को, उसने लिया था प्रण, समानता समाज में लाने का।। सर्वश्रेष्ठ बन कर उभरा था वो, नायक वहीं कहलाया था। वो राधेय नहीं, कौन्तेय था। वो सूर्यपुत्र कर्ण कहलाया था।। अजेय #ajeyawriting#kavishala
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited