Nojoto: Largest Storytelling Platform

ढके हुऐ ≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈ ढके हुऐ सनम बैठे हैं इंतज़ार मे

ढके हुऐ
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
ढके हुऐ सनम बैठे हैं इंतज़ार मे जाने
कब से हम बैठे हैं कि घुंघट उठाएगे और
रात गुलजार करेंगे, पर शक ज़िन्दगी का
एक ऐसा कीड़ा हैं वो चैन से नहीं रहने देता
इस शुभा मे हम बैठे हैं कि वो मेरी ही
हैं ना किसी और को दिल हारी तो नहीं छुई
अनछुई तो नहीं कई सवाल दिल मे
ले कर हम बैठे हैं आज सुहाग रात हैं फिर
भी परेशान दिल के हालात दिल जिगर
थामे बैठे हैं हाय इस चाँद को हमने ही देखा हों
निहारा हों इमोशनल कवि बन कलम कागज
 थामे हम बैठे हैं, क्यो इतना सोचे क्यो और 
आज अपनी रात खराब करे,, बहुत हुआ
शक चलो अब उनका घुंघट सरका दे हुस्न
का दीदार लिए मेरे नैन बैठे हैं ❤️

©Puja Udeshi
  #DhakeHuye ढके हुऐ सनम
#POOJAUDESHI #romance #शक
nojotouser8536511692

puja udeshi

Silver Star
Super Creator
streak icon77

#DhakeHuye ढके हुऐ सनम #POOJAUDESHI #romance #शक #Love

1,487 Views