Nojoto: Largest Storytelling Platform

White प्यार-मोहब्ब्त, यारी-दोस्ती या फ़िर कोई और र

White प्यार-मोहब्ब्त, यारी-दोस्ती या फ़िर कोई और रिश्ता हो,
दिल से जुड़े हर रिश्ते में जज़्बात और एहसास 
ख़ुद-ब-ख़ुद शामिल हो ही जाते हैं।

लेकिन फ़िर भी, रिश्ता चाहे जो भी हो ... 
न ख़ुद किसी के जज़्बात के साथ खेला कीजिए और 
न किसी और को अपने जज़्बात से खेलने की इजाज़त दीजिए।

न ख़ुद किसी के जज़्बात का ग़लत फ़ायदा उठाइए 
और न किसी को अपने जज़्बात का ग़लत फ़ायदा उठाने दीजिए।

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil 
#rishte 
#ehsaas 
#jazbaat 
#nojotohindi 
#Quotes 
#9May