Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ehsaas Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ehsaas Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutehsaas shayari love, me or mere ehsaas shayari in hindi, me aur mere ehsaas shayari in hindi, pyar ka ehsaas shayari in hindi, rishton ka ehsaas shayari in hindi,

  • 1682 Followers
  • 4972 Stories

Sh@kila Niy@z

White सच को सच, झूठ को झूठ, सही को सही और 
ग़लत को ग़लत कहने की मुझे आदत है।
मेरी इसी आदत से अक्सर लोगों को शिकायत है।

मेरी बातों से बड़े हक़ नाराज़ तो हो जाते हैं लोग 
लेकिन मेरी बातों में ग़लत क्या होता है,
उसी हक़ से ये क्यूॅं नहीं बताते हैं लोग??

मैं अक्सर वही कहती हूॅं, वही लिखती हूॅं 
जो मैं दिल से महसूस करती हूॅं ।
दिमाग़ से सोची हुई बातें तो ख़ैर ग़लत हो सकती हैं 
लेकिन उन बातों को ग़लत कैसे कहूॅं ??
जो मैं दिल से महसूस करती हूॅं ।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil  #dimaag  
#baatein  #ehsaas 
#nojotohindi 
#Quotes 
#18Nov

Sarvesh kumar kashyap

🤷 मैं वाकिफ हैं हर किसी..👥 #duniya #Zindagi #shayri #ehsaas #viral #status #Emotional

read more

Anjali Singhal

"यादें हैं थकी हुईं और एहसास पड़ा निढाल है, टूट रहा मुझमें कुछ आज दिल उदास है। साँसों का बिखरना लाज़िमी और दर्द का रुकना मुहाल है, दिल के इस रोग का क्योंकि तू ही इलाज है।।" #ehsaas #BrokenHeartStatus #Shayari #status #Quotes #Best love #AnjaliSinghal nojoto

read more

Sh@kila Niy@z

White  जिन के लिए हमारे दिल में 
कोई जज़्बात कोई एहसास नहीं होता 
फ़िर उन लोगों की किसी भी बात से 
हमें भी कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता।

लेकिन जिन लोगों के लिए हम अपने दिल में 
जज़्बात रखते हैं,उन के लिए एहसास रखते हैं,
फ़िर उन लोगों की हर बात से हमें फ़र्क़ पड़ता है।
हम उन की ख़ुशी में ख़ुश होते हैं 
और उन के गम में ग़म-ज़दा होते हैं।
हमारे साथ उन का अच्छा-बुरा बरताव,
बदला हुआ बरताव हम महसूस कर लेते हैं।
उन के बोले हुए सारे सच-झूठ भी 
हमारे दिल पर असर करते हैं।
फ़र्क़ पड़ता है हमें भी उन लोगों की हर इक बात से 
जिन के लिए हम अपने दिल में एहसास रखते हैं।
और तकलीफ़ होती है इस बात से कि अक्सर वही लोग 
हमारे एहसास का एहसास नहीं रखते और 
ना ही हमारे जज़्बात समझते हैं।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil  #ehsaas  #jazbaat 
#nojotohindi 
#Quotes 
#28October

Sh@kila Niy@z

White क़द्र, इज़्ज़त‌ और मोहब्बत ये वो चीजें हैं,
जब आप को दिल से दी जाती हैं,
अपनी बातों से,अपने बरताव से जब आप के लिए 
ज़ाहिर की जाती हैं,तभी दिल को अच्छी लगती है 
और तभी उनकी अहमियत भी होती है।

लेकिन जिन लोगों से आप इन चीज़ों की उम्मीद रखते हैं 
जब उन्हीं को इस बात का बार-बार एहसास दिलाना पड़े,
उनसे माॅंगने के बाद ही अगर आप को 
किसी एहसान की तरह 
कद्र, इज़्ज़त और मोहब्बत मिले तो फ़िर 
उस वक़्त इन ख़ूबसूरत चीज़ों की भी दिल में 
ना तो कोई अहमियत रहती है और ना ही 
दिल को ज़रूरत रहती हैं।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil  #ehsaas 
#nojotohindi 
#Quotes 
#25Oct

Sh@kila Niy@z

लिखी हुई मोहब्बत को मिटा कर 
दिल में मौजूद एहसास ख़त्म नहीं कर सकते तुम।
लिखी हुई तहरीरों को मिटाने से ज़्यादा बेहतर ये था कि 
मेरे सवालों का जवाब दे कर मेरी उलझने ही मिटा देते तुम ।
मैं कुछ कहती हूँ अगर तो वजह होती है उसके पीछे भी कोई,
काश! मेरी बातों का मक़सद समझ पाते, 
मेरी बातें कभी दिल से समझने  कि कोशिश करते तुम,
और ना समझ पाते अगर तो मुझ से सवाल करते तुम ।
बस बातें ही नहीं करते लोगों के जज़्बात समझने की ,
काश! मेरे भी दिल का हाल और मेरे जज़्बात भी समझ पाते तुम।
सब कुछ जानते हुए भी, ख़ामोशी से मेरी बेचैनियों का तमाशा न देखते,
काश! तुमसे जुड़े सवालों का कभी तो सच्चा जवाब बन जाते तुम।
जब भी मिले हो, यूॅं अंजान बन कर मिले मुझसे कि जैसे तुम वो हो ही नहीं,
ऐसे मिले जैसे मुझे पहले से जानते ही नहीं थे तुम ।
तुम्हारे इस तरह बदल जाने से दिल किस अज़ीय्यत से गुज़रा,
काश! ये समझ पाते तुम, कभी दिल की तस्कीन भी बन जाते तुम।
नाराज़गी इस बात की नहीं कि तुमसे कोई ग़लती हुई,
नाराज़गी तो इस बात की है कि, दावे मोहब्बत के करते हो 
और फ़िर भी मेरी बेचैनी,मेरी बे-सुकूनी पर भी 
अंजान बन कर ख़ामोश कैसे रह सकते हो तुम ??
जो तुम पूरी न कर सको,इस मोहब्बत के रिश्ते में 
ऐसी कोई उम्मीद नहीं रखी तुमसे कभी 
उम्मीद बस इतनी थी कि मैं क्या चाहती हूॅं बस इतना समझ पाते
और कभी मुझ से भी पूछने की ज़हमत करते तुम।
यूॅं तो लिखने को बहुत कुछ है लेकिन ये बस कुछ ही बातें लिखी हैं दिल की 
एहसास-ए-मोहब्बत बाक़ी होगा दिल में अगर 
तो मेरा हाल-ए-दिल समझ जाओगे तुम ।
वर्ना किसी अंजान शख़्स की लिखी हुई कोई तहरीर समझकर,
बस यूॅं ही पढ़कर इन सारी बातों को नज़र-अंदाज़ करने का भी हक़ रखते हो तुम ।

#bas yunhi ek khataal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#kaash.........  #ehsaas 
#nojotohindi 
#Quotes 
#19oct

Sh@kila Niy@z

White मोहब्बत है अगर तो आ कर मिल लिया कर,
बात कर लिया कर मुझसे ।
भला ये क्या बात हुई?? कि मैं मिलने की ज़िद करूॅं
और फ़िर तू आ कर मिले मुझ से ।
नहीं होता मोहब्बत में कोई बंधन भी और कोई एहसान भी,
मोहब्बत में कुछ होता है अगर तो होता है 
इक दूसरे के लिए बस एहसास ही,
अब ये बात और कितनी बार कहूॅं मैं तुझ से??

#bas yunhi .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#mohabbat  #Dil  #ehsaas 
#nojotohindi 
#Quotes 
#17October

Sh@kila Niy@z

White किसी को सिर्फ़ दिल ही दिल में 
अपना समझ लेने से क्या होता है??
किसी को अगर आप अपना समझते हैं,
उसे अहमियत देते हैं,उसकी क़दर करते हैं तो 
ये उस शख़्स को जताना, बताना और 
महसूस भी करवाना पड़ता है , 
ख़ास कर तब जब आप भी उस इंसान से 
इसी तरह की कोई उम्मीद रखते हैं।
क्यूॅंकि कोई भी आप के दिल में झाॅंक कर 
ये देख तो नहीं सकता ना कि, 
आप किसके लिए क्या महसूस करते हैं,
किस की कितनी क़दर करते हैं और 
किसे कितनी अहमियत देते हैं।
ये बातें ऐसी होती हैं जो सामनेवाले इंसान को
 महसूस ही करवानी पड़ती हैं।
और ये बातें उसे महसूस करवाए बिना अगर आप 
उस से कोई उम्मीद रखते हैं तो फ़िर शायद ग़लत ही करते हैं।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil #ehsaas  #ummid 
#nojotohindi 
#Quotes 
#16october

Sarvesh kumar kashyap

🤷 मुझे नींद कैसे आएगी..🤔🔥 #Zindagi #ehsaas #shayri #Dard #sk_pilibhiti #viral #Trending #HeartfeltMessage

read more

Sh@kila Niy@z

White सब कुछ जान कर भी 
वो अंजान बन कर बैठा है अगर,
फ़िर उसे कुछ भी बताने का फ़ायदा क्या??

सब कुछ समझ कर भी,
वो नादान बन कर बैठा है अगर,
फ़िर उसे कुछ भी समझाने का फ़ायदा क्या??

उस की ख़ामोशी भी तकलीफ़ देती है दिल को,
ये एहसास हो कर भी वो नज़र-अंदाज़ करता है अगर,
तो फ़िर उसे किसी भी बात का 
एहसास दिलाने का फ़ायदा क्या ??

#bas yunhi .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#ehsaas 
#nojotohindi 
#Quotes 
#15October
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile