Nojoto: Largest Storytelling Platform

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●● जख्म को चीर कर दिखाना पड़ता ह

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
जख्म को चीर कर दिखाना पड़ता है
झूठी हंसी से दर्द को छुपाना पड़ता है

शर्त ये दुनिया मे सुकून से जीने का
यहाँ गूँगे को भी दर्द में गाना पड़ता है

मिलती नही रोटियां  नसीब से यहाँ
इसे खाने से पहले कमाना पड़ता है

तब भलाई करके दरिया डालते थे
अब भलाई करके जताना पड़ता है

नही समझेगा कोई तेरे नजरिये को 
अब खुद को ही समझाना पड़ता है

पानी नही पूछता बिना मतलब कोई
पहले लोगो के काम आना पड़ता है

निभा लो पर न पाओगे साथी सच्चा
मुश्किल में अकेले ही जाना पड़ता है

जोड़ लो रिश्ते तुम भले ही लाखों सारे
अंतिम घड़ी तन्हा गुजर जाना पड़ता है

अब तो बेमतलब कंधा भी है मुश्किल
खुद मरना खुद आग लगाना पड़ता है
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
शशिकान्त वर्मा 'शशि'

©SHASHIKANT
  #Pain #painfulllife #Mere_alfaaz #hindi_poetry #Shashikant_Verma