Nojoto: Largest Storytelling Platform

Unsplash 1222 1222 1222 1222 न मेरा दिल संभ

Unsplash 1222   1222   1222   1222
न मेरा दिल  संभालता है  न मेरा दम  निकलता है
जहर  पी कर जुदाई  का  मेरा ये  दिल बिखरता है

उजागर  कर  देता  है  राज  ये अपनी  मुहब्बत के
मुहब्बत  में  तिरी जब भी  मेरा ये दिल धड़कता है

तिरी  परवाह  खुदगर्जी  है  मेरी  इस  मुहब्बत की
यही बातें ये दिल कहने से  अब भी तुमसे डरता है

तेरी ख़ुशी से चलती है  मेरी धड़कन यहाँ दिल की
उदासी   देखुँ  चहरे  पर  तेरे  तो  दिल  दहलता है

हमेशा  के  लिये  खामोश  हो जाएँगे हम इक दिन
बड़ी  मुश्किल से अब दिन रात मेरा भी गुजरता  है

तेरी   नाराजगी  वाजिब  है   ऐ  जाने  जिगर  मेरे
मगर  तेरे  ही दम  पर तो  मेरा ये  दिल संवरता है
              ( लक्ष्मण दावानी )
25/11/2016

©laxman dawani
  #lovelife #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge
laxmandawani7800

laxman dawani

Bronze Star
New Creator
streak icon26

#lovelife Love Life #romance Poetry #gazal #experience #poem #Poet Knowledge #Motivational

135 Views