Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक बात समझ नहीं आती, आज कल social media पर ये ज़्

एक बात समझ नहीं आती, 
आज कल social media पर ये ज़्यादा होता है,
जहाॅं लोग किसी और से की हुई आप की chatting पढ़ सकते हैं। 
सवाल ये है कि, अगर कोई इंसान अंजान ही सही लेकिन 
वो आप से अगर एक अच्छे इंसान की तरह बात कर रहा हो 
और आप भी उस इंसान से अगर साफ़ दिल से बात कर लेते हैं,
तो इसमें बुराई क्या है??  लोग क्यूॅं ऐसे लोगों पर और 
उनके क़िरदार पर उंगलियाॅं उठाने लग जाते हैं?? 
हम साफ़ दिल से हर किसी से अगर हॅंस-खेल कर 
बात कर लेते हैं तो क्या हम और हम जैसे बाक़ी लोग 
बुरे और बद-किरदार साबित हो जाते हैं??
क्या इंसानियत के नाते किसी से बस यूॅं ही बात कर लेना, 
एक नर्म और साफ़ दिल रखना भी क्या अब गुनाह है??
और क्या वो लोग जो सब से हॅंस-खेल कर बात कर लेते हैं 
वो क्या इतने गए-गुज़रे और रास्ते पर पड़े हुए लोग होते हैं, 
जो हर एक से दिल लगाते या फिर मोहब्बत करते फिरेंगे??
लोग क्यूॅं कुछ भी सोचे समझे बिना, किसी के बारे में कुछ भी 
जाने बिना इस तरह बदग़ुमान हो जाते हैं??
जो लोग किसी के भी बारे में ऐसी ग़लत और बुरी सोच रखते हैं 
उन्हें चाहिए कि एक बार अपनी सोच और नज़रिए पर ज़रूर गौर करें।

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal #basyunhi 
#sawaal 
#Soch 
#NAZARIYA 
#nojotohindi 
#Quotes 
#5July