Find the Best NAZARIYA Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutnazm for love, shayari on nazar in hindi, teri nazar shayari in hindi, nazar andaz shayari in hindi, nazar shayari in hindi,
Sh@kila Niy@z
White रिश्तों में या फ़िर हम इंसानों के दरमियाॅं इख़्तिलाफ़ात इसलिए नहीं होते कि हम सोच अलग-अलग रखते हैं, बल्कि ज़्यादातर इख़्तिलाफ़ात इसलिए होते हैं क्यूॅंकि हम इक-दूसरे की सही सोच का भी एहतराम नहीं करते। किसी की सोच ही अगर ग़लत हो तो बात और है लेकिन सिर्फ़ किसी और इंसान की सोच हमारी सोच से मेल नहीं खाती बस इसलिए हम अक्सर उसकी सोच को रद कर देते हैं। इख़्तिलाफ़ात फ़िर इसी वजह से होते हैं कि हम उस इंसान को उसकी सोच के साथ क़ुबूल ही नहीं कर पाते। इंसान नेक और अच्छा है अगर तो उसकी सोच भी वैसी ही होती है, लेकिन ये ज़रूरी नहीं कि आप की और उसकी सोच हर बार एक जैसी ही हो, आप की सोच सही है तो हो सकता है कि उसकी सोच भी सही ही हो। हमें ये समझना चाहिए कि हर एक का किसी भी बात को देखने का नज़रिया अलग होता है और हर इंसान अपने नज़रिए के हिसाब से ही सोचता है। किसी बात को लेकर आप जो सोचते हैं उसी बात पर कोई और कुछ अलग भी तो सोच सकता है। इसलिए रिश्तों की ख़ूबसूरती बना कर रखनी है अगर तो ... " दूसरों को और उनकी सोच को समझने की कोशिश किया कीजिए। और दूसरे भी आप को समझ सके, ऐसा मौक़ा दूसरों को भी दिया कीजिए।" ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #rishte #Soch #NAZARIYA #understanding #nojotohindi #Quotes #20Dec
Sh@kila Niy@z
एक बात समझ नहीं आती, आज कल social media पर ये ज़्यादा होता है, जहाॅं लोग किसी और से की हुई आप की chatting पढ़ सकते हैं। सवाल ये है कि, अगर कोई इंसान अंजान ही सही लेकिन वो आप से अगर एक अच्छे इंसान की तरह बात कर रहा हो और आप भी उस इंसान से अगर साफ़ दिल से बात कर लेते हैं, तो इसमें बुराई क्या है?? लोग क्यूॅं ऐसे लोगों पर और उनके क़िरदार पर उंगलियाॅं उठाने लग जाते हैं?? हम साफ़ दिल से हर किसी से अगर हॅंस-खेल कर बात कर लेते हैं तो क्या हम और हम जैसे बाक़ी लोग बुरे और बद-किरदार साबित हो जाते हैं?? क्या इंसानियत के नाते किसी से बस यूॅं ही बात कर लेना, एक नर्म और साफ़ दिल रखना भी क्या अब गुनाह है?? और क्या वो लोग जो सब से हॅंस-खेल कर बात कर लेते हैं वो क्या इतने गए-गुज़रे और रास्ते पर पड़े हुए लोग होते हैं, जो हर एक से दिल लगाते या फिर मोहब्बत करते फिरेंगे?? लोग क्यूॅं कुछ भी सोचे समझे बिना, किसी के बारे में कुछ भी जाने बिना इस तरह बदग़ुमान हो जाते हैं?? जो लोग किसी के भी बारे में ऐसी ग़लत और बुरी सोच रखते हैं उन्हें चाहिए कि एक बार अपनी सोच और नज़रिए पर ज़रूर गौर करें। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #sawaal #Soch #NAZARIYA #nojotohindi #Quotes #5July
#basekkhayaal #basyunhi #sawaal #Soch #NAZARIYA #nojotohindi #Quotes #5July
read moreSh@kila Niy@z
White यूॅं तो बहुत आसान है रास्ता लेकिन मैं क्या करूॅं?? अगर वो ख़ुद ही अपना नज़रिया नहीं बदलता #bas yunhi ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Rasta #NAZARIYA #nojotohindi #Quotes #24may
mr Jaiman
Red sands and spectacular sandstone rock formations नजरे क्या देखती हैं यह हमारा नजरिया तय करता है। नजरिया कैसा है यह हमारा जमीर तय करता है।। ©mr Jaiman #Sands #NAZARIYA #motavitonal #Emotional #Emostionalshayeri #Zindagi #Dil❤ #br💔ken
#Sands #NAZARIYA #motavitonal #Emotional #Emostionalshayeri #Zindagi Dil❤ br💔ken
read moreSam
नजर का आपरेशन तो सम्भव है, पर नजरिये का नही । फर्क सिर्फ सोच का होता है वरना, जो सीढ़ियाँ ऊपर जाती हैं, वही नीचे भी आती हैं । कपड़े से तो पर्दा होता है साहेब हिफाजत तो नजरों से होती है। ©Sam #Nazariya
Deepali Singh
सारा खेल तो है नज़रिये का तेरे- मेरे, उनके सोंच के ढँग का, किसी के लिए ओढ़नी मोहब्बत वाला कुछ के लिए ये इल्ज़ाम इश्क़ का, तुम बताओ..ज़रा अपना भी नज़रिया ये पहलु है अलग - अलग सोंच का । ©Deepali Singh #DhakeHuye #nazariya