Nojoto: Largest Storytelling Platform

संगीत -------------- जीवन एक संगीत है, जो चलता है

संगीत 
--------------
जीवन एक संगीत है,
जो चलता है- स्वरचित लय- ताल में,
इसके स्वर होंगे ,
ये निर्भर होंगें,
कर्म पर परिश्रम पर,
सच्चाई के पगठण्डी पर,
चलने वाले सोते अक्सर सकून की नींद,
क्योंकि उनके जीवन से 
निकलने वाली मधुर लहरियाँ,
देती हैं उन्हें सुकून,
सुनिए महसूस कीजिए,
परमात्मा के दिव्य संगीत को,
अपनी हृदय में साँसों में,
जिसके थमते ही,
जीवन है अस्तित्वहीन,
वो धड़कन संगीत नहीं तो और क्या है,
कभी सुनने की कोशिश की है प्रकृति के संगीत,
टप- टप करती बूँदों का,
कल- कल करती नदियों का,
झर- झर झरते झरने का,
कुहू- कुहू करती कोयल का,
गरजते बादलों का,
रम्भाती गायों का,
अदृष्य हवाओं का ,
वृक्ष के पत्तों का , 
चरमराती सूखे पत्तों का ,
फड़फड़ाहट पन्नों का ,
पटड़ी पे दौड़ती रेलगाड़ी के
संगीत को क्या महसूस किया है,
प्रन्नता ने ही नहीं ,
विरह में भी निकलता है संगीत,
तभी तो मनभावन गीत 
सब भरे हैं दर्द से,
जो सीधे हृदय में उतरते ,
प्रकृति की रोम रोम में,
लय है, ताल है, संगीत है,
बस अभेद सम्बंध बनाना होगा,
प्रकृति के साथ,
संगीत मानव ही नहीं 
 ईश्वर तक प्रिय,
तभी तो,
भक्तों ने प्रार्थना की,
संगीत के रस में घोल कर गुणगान,
संगीत का प्रेम,
जो समाई के प्रकृति के कण- कण में,
जीवन के हर पहलू में,
जीवन कुछ और नहीं,
संगीत ही तो है,
कभी सुन कर देखिए ।
संगीत में रम कर देखिये ।
#निशीथ

©Nisheeth pandey
  #worldmusicday 
जीवन एक संगीत है,
जो चलता है- स्वरचित लय- ताल में,
इसके स्वर होंगे ,
ये निर्भर होंगें,
कर्म पर परिश्रम पर,
सच्चाई के पगठण्डी पर,
चलने वाले सोते अक्सर सकून की नींद,

#worldmusicday जीवन एक संगीत है, जो चलता है- स्वरचित लय- ताल में, इसके स्वर होंगे , ये निर्भर होंगें, कर्म पर परिश्रम पर, सच्चाई के पगठण्डी पर, चलने वाले सोते अक्सर सकून की नींद, #lovequotes #Remember #कविता #Likho #walkalone #Streaks #निशीथ #Parchhai #Tuaurmain #BhagChalo

2,165 Views