Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मोहब्बत से कह कर तो देखो इश्क को आजमा कर त

White  मोहब्बत से कह कर तो देखो 
इश्क को आजमा कर तो देखो।

क्यूं तुम इतने मायूस हो रहे हो
शिद्दत से कदम बढ़ा कर तो देखो।

माना बहुत आजमाइशे है इसमें
 सजदे में सर झुका कर तो देखो।

बहुत याद उसकी आती है जो 
तुम  खुद को भुला कर तो देखो।

माना वो इकरार नहीं करते जुबां से
खुद ही  हाले दिल बता कर तो देखो

सुरिंदर कौर

©Gehre Alfaz
  #love_shayari #mohabat 
#writersonnojoto 
#viralreels 
#trendings