Nojoto: Largest Storytelling Platform
surinderkaur8262
  • 39Stories
  • 4.9KFollowers
  • 6.2KLove
    13.4KViews

Blackpen

plz unfollow krne wale follow hi na kre Author books published. Hindi. विरह के रंग Punjabi ਸਾਂਝਾ ਕਾਵਿ-ਸੰਗ੍ਰਹਿ:::ਕਾਵਿ ਲਕੀਰਾਂ

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
c5baedc4228d19a78cc193796d52b958

Blackpen

White  यादों में याद रखना , दुआओं में आबाद रखना।
बिछड़ कर भी न बिछड़े,ऐसे मन को शाद रखना।

आंसू बचा के रखना , लेकिन छिपा के रखना।
दामन तलक न पहुंचें , दिल तुम फौलाद रखना।

इश्क़ से तुम बचना ,इसे‌ कभी न चखना
इन दर्द के छालों से ,दिल को आज़ाद रखना।

हमारे लिए कौन रोया ,हर कोई चैन से सोया।
हर‌ शब खुदा के लिए,लब पर तू दाद रखना।

माना तंगदिल है लोग,मगर कैसा ये सोग
रहो कहीं भी तुम ,अपनों की तुम रूदाद रखना।

blackpen

©Blackpen
  #yaaden❤ 
#hindipoetrycommunity  
#love❤ 
#shyari

yaaden❤ hindipoetrycommunity  love❤ #shyari #शायरी

c5baedc4228d19a78cc193796d52b958

Blackpen

White  तुम्हारे दिल तक हम पहुंच ही नहीं पाये।
तेरे ज़ेहन जैसा हम सोच ही नहीं पाये।

दिल तेरे में रवां थे ख्वाबों के कई दरिया 
इक ख्वाब भी हम  दबोच ही नहीं पाये ।

ख्वाहिशें मदमस्त नाचती थी तेरे दिल में 
चाह रही लेकिन सीख लोच ही नहीं पाये।।

बार बार इश्क़ की तमन्ना उठी मन में 
हया के मारे हम छोड़ संकोच ही नहीं पाये।

वक्त की धूल तले दफ़न थे हजार अरमां 
सोचते रहे मगर उसे खरोच ही नहीं पाये ।

©Blackpen
  #love_shayari #TereDilTak
#
c5baedc4228d19a78cc193796d52b958

Blackpen

 रोक दो ये पल ,दिल जाए संभल।
बाहों में थाम मुझे ,दूर कहीं चल।

बेबस से है आज दिल मेरे‌ के अरमां
रोके  बैठे हैं हम सांसों का कारवां।

चांद के पार चलो आज मेरे हमसफ़र 
दुनिया वालों का न हो जाए खबर।

साथ हो तेरा तो ,दूर नहीं फिर मंजिलें 
यूं साथ चलने को थे बहुत काफिले।

चांदनी रात में , तेरा साथ हो सुहाना।
ऐसे ही मुस्कराते हुए ख्वाब में आना।

©Blackpen
  #love
#hindikavita 
#wrotersofnojoto 
#poetrycommunityofig
c5baedc4228d19a78cc193796d52b958

Blackpen

Unsplash  मेरा तुम्हारा ये सफ़र,नयी नयी सी डगर
थामे हाथों में हाथ ,हो कर चले बेफिक्र।

बेताब सी है आहटें,मंजिल की हैं चाहतें 
हर पल हसीन है ,जो रहा तेरे साथ गुजर

बात हो  दिल की,खो चुकी महफ़िल की
बाहों में थाम लो,खुद की रही न खबर।

दूरियां मिट जायेगी ,धड़कनें सिमट जाएगी 
आयेगी बहार फिर,मेरे दिल के शजर।

तरसा है बहुत जिया,तेरे बिन मेरे पिया
छोड़ न जाना कहीं,बने हो जो हमसफ़र।

©Blackpen
  #Safar
#writersonnojoto
#hindipoetry

#Poetry 
c5baedc4228d19a78cc193796d52b958

Blackpen

Unsplash  वक्त की रेत फिसलती जाते हैं हाथों से।
और वो बहलाते जा रहे हैं हमें बातों से।

कौन रूकता है किसी के लिए अब समझे
क्यों बेकार ही हम , इश्क में जा उलझे।

सफेदी आ गयी जब से हमारे बालों पर
रफ़्तार जिंदगी देखी बिलखते गालों पर।

बहुत मायूस रहे हम इतनी उम्र जी कर
होश आया तब जब उठे बोतल पी कर।

न रूका हैं ,न थका है वक्त का परिंदा,
बस इतना समझो सब है मर कर जिंदा।

blackpen

©Blackpen
  #camping #Waqt⏰ 
#hindikavita 
#writersonnojoto
c5baedc4228d19a78cc193796d52b958

Blackpen

Unsplash  अभी बाकी है खुद से बिछड़ना ।
मेरा  अपनी जड़ से उखड़ना।

 हौंसला तिनके का देखो तो ज़रा 
उसका हवाओं से लड़ना।

तेरे इक  बेवफ़ा हो जाने से 
नगर मेरे दिल का उजड़ना।

ख़ता उसकी कोई नहीं माना मैंने 
ग़लत था राह में  मोड़ का पड़ना।

राह ए मंजिल शदीद थी माना‌
लेकिन मेरा वो जिद पे अड़ना।

सुरिंदर कौर

©Blackpen #leafbook #खुद_से_बिछडना
#hindipoetrycommunity
c5baedc4228d19a78cc193796d52b958

Blackpen

Unsplash  तुझे ए जिन्दगी लाऊं कहां से
दीवारो दर हो गये बियाबां से।

कभी तू भी हंसे ,आ मेरे अंगना
बहारें लौट आये ,बन मेहमां से

धड़के जिया ,सुन कर हर आहट
कोई हमें भी चाहे ,दिलों जां से।

टूटती है मेरे  दिल की नाज़ुक रगे
पूछो ज़रा कोई जा के  मेहमां से।

इज्तिराब ए इश्क की बात न पूछ
अश्क छलक जायेंगे , दास्तां से।

blackpen

©Blackpen
  #leafbook #zindgi❤ 
#Hindipoetry
#shyari❤️  शायरी हिंदी

#leafbook zindgi❤ #hindipoetry shyari❤️ शायरी हिंदी

c5baedc4228d19a78cc193796d52b958

Blackpen

White ਗੁਆਚੇ ਹੋਏ ਦੋਸਤ ਕਿਤੇ ਲੱਭ ਜਾਣ ਤਾਂ।
ਮਹਿਫ਼ਲਾਂ ਫੇਰ ਉਹੀ ਕਿਤੇ ਸੱਜ ਜਾਣ ਤਾਂ।

ਕਿੱਸੇ ਹੋਣ ਫੇਰ , ਬੰਕ ਕੀਤੀਆਂ ਕਲਾਸਾਂ ਦੇ
ਜ਼ਿਆਦਾ ਖੰਡ ਵਾਲੇ ,ਚਾਹ ਦੇ ਗਲਾਸਾਂ ਦੇ
ਵਾਰ ਵਾਰ ਲੱਗਦੀਆਂ ,ਝੂਠੀਆਂ ਪਿਆਸਾਂ ਦੇ
ਫੇਰ ਕਿਤੇ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਚ ਰੱਚ ਜਾਣ ਤਾਂ।
ਗੁਆਚੇ ਹੋਏ ਦੋਸਤ ਕਿਤੇ ਲੱਭ ਜਾਣ ਤਾਂ।

ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਦੀਆਂ ਗੇੜੀਆਂ ਬੁਲਟ ਤੇ ਲਾਉਣੀਆਂ
ਚਿਣ ਚਿਣ ਪੇਚ , ਪੱਗਾਂ ‌ਵੀ ਸਜਾਉਣੀਆਂ
ਕੁੜੀਆਂ ਕੋਲੋਂ ਲੰਘਦੇ, ਮੁੱਛਾਂ ਵੀ ਚੜਾਉਣੀਆਂ
ਜੇ ਕਿਤੇ ਵੇਲੇ ਉਹ, ਹੋ ਸੱਚ ਜਾਣ‌ ਤਾਂ
ਗੁਆਚੇ ਹੋਏ ਦੋਸਤ ਕਿਤੇ ਲੱਭ ਜਾਣ ਤਾਂ

Black pen 

Surinder Kaur

©Blackpen #love_shayari #collegelife
c5baedc4228d19a78cc193796d52b958

Blackpen

White अच्छे भविष्य के लिए कर मशक्कत।
वक्त कल तक की नहीं देता मोहलत।

कदम बढ़ा तू नयी मंजिलों की तरफ
बदल जायेगी जल्द तेरी किस्मत।

ख्वाबों की दुनिया में तू छोड़ दें जीना
आंखें खोल देख क्या है हकीकत।

वक्त की आग बना देगी तुम्हें कुंदन 
देखना कितनी मिलेगी तुझे शोहरत।

मुश्किलें रौंदता चल तू पैरों तले
तेरे कदमों में होगी यकीनन नुसरत।

सुरिंदर कौर

©Blackpen #motivational
#hindipoetry
c5baedc4228d19a78cc193796d52b958

Blackpen

मोहब्बत जब होगी ,धड़कनें बढ़ जायेगी।
नींद नहीं आयेगी ,जब आंख लड़ जायेगी।

बेचैन करने वाले को देख कर चैन मिलेगा
चाहत का फूल ,फिर दिन रैन  खिलेगा।

रातों की नींद ,जाने कहां टहलने जायेगी।
ख्वाहिशों की चादर , तुम संग बहलने आयेगी।

हर आहट पर , महबूब के आने का गुमां होगा।
मुड़ कर देखने से ,वो न जाने कब कहां होगा। 

ये दुनिया होगी फिर ,इक हसीं तस्सुवर सी।
तस्वीर में रंग भरते हुए ,इक मुस्सिवर  सी ।

सुरिंदर

©Blackpen #mohabbat  #love
#wrotersonnojoto
#hindipoetry
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile