Find the Best writersonnojoto Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos abouthow to write a love letter in tamil 10, shayri sad love to write in diary 0, writer my love from the star, how to write i love you in urdu 210, love quotes by famous writers and poets,
Blackpen
Unsplash मेरा तुम्हारा ये सफ़र,नयी नयी सी डगर थामे हाथों में हाथ ,हो कर चले बेफिक्र। बेताब सी है आहटें,मंजिल की हैं चाहतें हर पल हसीन है ,जो रहा तेरे साथ गुजर बात हो दिल की,खो चुकी महफ़िल की बाहों में थाम लो,खुद की रही न खबर। दूरियां मिट जायेगी ,धड़कनें सिमट जाएगी आयेगी बहार फिर,मेरे दिल के शजर। तरसा है बहुत जिया,तेरे बिन मेरे पिया छोड़ न जाना कहीं,बने हो जो हमसफ़र। ©Blackpen #Safar #writersonnojoto #hindipoetry #Poetry
#safar #writersonnojoto #hindipoetry Poetry
read moreBlackpen
Unsplash वक्त की रेत फिसलती जाते हैं हाथों से। और वो बहलाते जा रहे हैं हमें बातों से। कौन रूकता है किसी के लिए अब समझे क्यों बेकार ही हम , इश्क में जा उलझे। सफेदी आ गयी जब से हमारे बालों पर रफ़्तार जिंदगी देखी बिलखते गालों पर। बहुत मायूस रहे हम इतनी उम्र जी कर होश आया तब जब उठे बोतल पी कर। न रूका हैं ,न थका है वक्त का परिंदा, बस इतना समझो सब है मर कर जिंदा। blackpen ©Blackpen #camping #Waqt⏰ #hindikavita #writersonnojoto
#camping Waqt⏰ #hindikavita #writersonnojoto
read moreBlackpen
White मोहब्बत से कह कर तो देखो इश्क को आजमा कर तो देखो। क्यूं तुम इतने मायूस हो रहे हो शिद्दत से कदम बढ़ा कर तो देखो। माना बहुत आजमाइशे है इसमें सजदे में सर झुका कर तो देखो। बहुत याद उसकी आती है जो तुम खुद को भुला कर तो देखो। माना वो इकरार नहीं करते जुबां से खुद ही हाले दिल बता कर तो देखो सुरिंदर कौर ©Gehre Alfaz #love_shayari #mohabat #writersonnojoto #viralreels #trendings
Blackpen
खुली दिल की दुकान, हुस्न बाजार हुआ। धड़कनें दिल की बढ़ी,तुमसे प्यार हुआ। हुस्न की आग में , दिल ये पिघलने लगा। दूर इक दूजे से न रहने का इसरार हुआ। मुलाकातों का सिलसिला फिर चलने लगा। आंखों आंखों में ,जाने कब इकरार हुआ। ज़माने की नजरों से बचाकर,हम मिलने लगे दिल पल पल मिलने को तुमसे बेकरार हुआ। इस आग के दरिया में ,जब डूब गये हम मामला दिल का नश्तर सरेबाजार हुआ। सुरिंदर कौर ©Gehre Alfaz #lalishq #Husn #writersonnojoto #hindi_poetry #shyari❤️
#lalishq #Husn #writersonnojoto #hindi_poetry shyari❤️
read moreBlackpen
White वक्त का क्या है ,जाने कब बदल जाए। छांव में चलते ,जाने कब धूप निकल आए। जाने कब वक्त का साथ तुझे मिला रहे जाने कब तुझे इस वक्त से गिला रहे। वक्त में कभी पतझड़,कभी बहार मिले आज दौड़ते,भागते ,कल हाथ न हिले। सबसे बुरी होती है ,ये बुरे वक्त की मार इस बात से कोई भी ,कर न सके इंकार। वक्त का क्या है ,बस कहने की है बात कुछ भी हाथ नहीं,जब वक्त दे न साथ सुरिंदर कौर ©Gehre Alfaz #alone #waqt #Writersonnojoto #hindipoetry #hindishyari
#alone #Waqt #writersonnojoto #hindipoetry #Hindishyari
read moreBlackpen
परछाईयों के शहर में परछाई बन कर रह गई। तेरी मोहब्हत ही मेरी रुसवाई बन कर रह गई। जोश तो मुझ में भी था आँधियों सा यूँ तो कभी अब तो बहते प्यार की पुरवाई बन कर रह गई। कोरे कागज़ सी रही थी जिंदगी मेरी लेकिन बाद तेरे बस ये एक रोशनाई बन कर रह गई। कहकहों से घोलती थी रस सभी के कानो में देख तेरे कारन आज मै रूलाई बन के रह गई। मधुर संगीत सी होती थी कभी ये जिंदगी अब तो ये दर्द भरी शहनाई बन के रह गई। Surinder Kaur ©surinder The blackpen #sadak #Parchhai #hindi_poetry #writersonnojoto
#sadak #Parchhai #hindi_poetry #writersonnojoto
read moreBlackpen
माना हमने कि ये इश्क़ खुदा का घर है। लेकिन हर किसी को ये कहां मयस्सर है। जिसपे मरते हैं दीवाने, बने नये अफसाने दिलदार मेरा जाने क्यों रहता है बेखबर । दर्द दिल के हैं बड़े, छुपा सीने में है खड़े हर आह,हर आंसू, लेकिन रहा बेअसर। दिल के हम अमीर थे,रूह से फ़कीर थे, किसी ने दी बद्दुआ,लुटा दिल का नगर। इश्क़ आंसां नहीं, इम्तिहान है हर कहीं संभल जाओ अभी, मुश्किल है ये सफ़र। ©surinder The blackpen #Love #Ishq #nojotohindi #writersonnojoto
Love #ishq #nojotohindi #writersonnojoto
read moreBlackpen
तन्हाई तन्हा कब थी मैं, साथ तन्हाई तो थी। खामोशी कब थी,रोती शहनाई तो थी। डूबने ही नही दिया साँसों के बोझ ने, समुद्र में भी वर्ना, ऐसी गहराई तो थी। जीने के लिये क्यू ,सहारा ढूंढते हैं हम ग़म थे,यादें थी ,तेरी बेवफाई तो थी। सोचती हूं कहां भूल आई हूं तुम को कुछ बातें खुद से , मैंने छिपाई तो थी। उठते देखा था, जब जनाजा वफा का खुशक आँखे मेरी ,डबडबाई तो थी। एक तेरे न आने से ,रुक गई थी साँसे इंतजार मे तेरे, पलकें बिछाई तो थी। एक खिजां का मौसम ठहर सा गया है जिंदगी मे कभी यूं,बहार आई तो थी। ©surinder The blackpen #alone #lonely #nojotohindi❤️🙏 #writersonnojoto
#alone #lonely nojotohindi❤️🙏 #writersonnojoto
read moreBlackpen
चलो आज लिखते हैं , जिंदगी की किताब। क्या खोया, क्या पाया, करते हैं हिसाब । चलो गिनती करते हैं,कितने टूटे हैं ख्वाब। कितने बिछड़े अपने, कितने हुये बेनकाब। थामा के रखा किसने, वक्त पड़ने पर हाथ। मुश्किल राहों पर भी , निभाया किसने साथ। कितनी आशाएं टूटी,कौन रोया था तेरे संग। हंसता तुझ को देख,किसका उड़ा था रंग। ठंडी ठंडी आहें भरके,कटती रही लंबी रातें कौन ऐसा शख्स था, जो कर गया था घातें। टूटे सपने, घायल आंसू, सिसकियां हैं अनंत सांसें जब तक न थमे, नहीं जीवन का अंत ©surinder The blackpen #walkingalone #zindgi_ke_kitaab #nojotohindi❤️🙏 #writersonnojoto
#walkingalone #zindgi_ke_kitaab nojotohindi❤️🙏 #writersonnojoto
read more