Nojoto: Largest Storytelling Platform

सारा खेल तो है नज़रिये का तेरे- मेरे, उनके सोंच के

सारा खेल तो है नज़रिये का
तेरे- मेरे, उनके सोंच के ढँग का, 
किसी के लिए ओढ़नी मोहब्बत वाला
 कुछ के लिए ये इल्ज़ाम इश्क़ का, 
तुम बताओ..ज़रा अपना भी नज़रिया
 ये पहलु है अलग - अलग सोंच का  ।

©Deepali Singh
  #DhakeHuye 
#nazariya