Nojoto: Largest Storytelling Platform
manshasharma1988
  • 237Stories
  • 75Followers
  • 2.9KLove
    9.7KViews

Mansha Sharma

  • Popular
  • Latest
  • Video
253d31b54a0e2ebce9ccc44e7a936a5c

Mansha Sharma

White 🍁मन के भाव 🍁
लापरवाह 
अक्सर एक सवाल गुंजता रहा हमारे जहन 
दिन रात यही रहता था मनन 
जिसकी करते रहे परवाह वो कैसे हो गये लापरवाह‌
महफिलो मे जो लूटते रहे वाह वाह 
वो मेरे दर्द को ना समझ सके वो ना सुन सके दर्द भरी आह 
हमे अपने दिल मे अभी तक ना दे सके थाह
वो जो औरो को दिल मे बसाने की करते है बात 
वो कब समझेगे मेरे जज्बात 
साथ रहकर भी वो नही है साथ 
हम उनकी मनशा जान ना पाये वो हमे जानकर भी रहे अनजान
थक गये है हम तुम्हारी करते करते परवाह 
तुम कब तक रहोगे लापरवाह 
अब हमने भी कर लिया है एक फैसला 
क्यों ना खत्म कर दे रह रोज के तनाव का सिलसिला 
जो अब तक ना हमे मिला शायद मरने के बाद मिल जाये 
सब दूर हो जाये शिकवा गिला 
श्मशान तक पहूंचाने तक सबके सामने करोगे हमारी परवाह 
उस वक्त चंद लोगो के सामने तुम ना रहोगे लापरवाह 
#स्वरचित_सुरमन_✍️
24/9/22

©Mansha Sharma
  #मन के भाव 
#सांवरे की मनशा 
#सुरमन_✍️ 
#लापरवाह 
#sad_shayari 
#nojato
253d31b54a0e2ebce9ccc44e7a936a5c

Mansha Sharma

🍁मन के भाव 🍁
याद 
वो दिन याद आते हैं 
आज फिर वही दिन आया 
जब मुझसे छूटा तेरा साया
 तुम्हे याद कर दीप जलाया
 दर्द आंखों से छलक ही आया 
सुख-दुख के साथी जैसे दीप और बाती
 तुम्हारे बिना जिंदगी काटे नही काटी जाती
रह रह कर  तेरी याद सताती 
काश तुम होते तुमसे हर मनशा कह पाती
 मगर तुम्हे याद कर 
तुम्हारी तस्वीर मेरे हाथों मे ही रह जाती
वो दिन याद आते ही मैं अश्क बहाती 
बस एक तेरी याद ही रह जाती 
# स्वरचित_सुरमन_✍️
19/8/21

©Mansha Sharma
  #मन के भाव 
#सांवरे की मनशा 
#सुरमन_✍️ 
#याद 
#Alive 
#nojato

#मन के भाव #सांवरे की मनशा सुरमन_✍️ #याद #Alive #nojato #शायरी

253d31b54a0e2ebce9ccc44e7a936a5c

Mansha Sharma

🍁मन के भाव 🍁
अंजाम 
भारत एक देश है ऐसा जहां जन्म लेने को तरसते देव 
सत्य के लिए हुआ महाभारत युद्ध यही पैदा हुए रामकृष्ण बुद्ध
 सतयुग में हुआ सीता का हरण द्रोपती का चीर हरण 
नारी पर अत्याचार कर महाबली रावण कसं का हुआ का मरण 
 एक नारी  के अत्याचार पर महाभारत को दिया अंजाम 
 सत्य के लिए राम का हुआ अवतार आज भी नारी पर हो रहे अत्याचार 
मंदिरों में दुर्गा मूर्ति तोड़ रहे गली कूचों मे बलात्कार कर अर्थ मरा छोड़ रहे 
क्यों नहीं तुम राम कृष्ण जैसे बन जाते क्यों तुम कायर कहलाते 
मनशा मन मे ठानो खुद को पहचानो तुम भी नहीं किसी से कम 
दुनिया को दिखलाओ तुममे भी है दम 
नारी पर हाथ उठाने वालो को दो ऐसा अंजाम न कर सके दोबारा ऐसा काम 
कायर नहीं वीर कहलाओ दुनिया मे हो तुम्हारा नाम 
वरना यूंही नारी की आंखों से बहता रहे नीर नारी ही सहेगी हर पीर
नारी कब तक रखे धीर 
#स्वरचित_सुरमन_✍️
23/10/21

©Mansha Sharma
  #मन के भाव 
#सांवरे की मनशा 
#सुरमन_✍️ 
#अजांम 
#Aansu 
#nojato
253d31b54a0e2ebce9ccc44e7a936a5c

Mansha Sharma

White 🍁 मन के भाव  🍁
दस्तूर 
चाहात कुछ ना थी जमाने से उल्टा जमाने ने दामन था फैलाया 
नाम से थी मनशा ने हर किसी के दामन की झोली को भरवाया 
मनशा पूरी होने पर जमाने ने भूलाया 
तब कहीं जाकर हमे यह समझ मे आया 
मनशा तेरा नही कोई कसूर जमाने का यही है दस्तूर 
अपने स्वार्थ के लिए जीता है हर कोई यह जमाने ने सिखाया 
#स्वरचित_सुरमन_✍️
5/5/20

©Mansha Sharma
  #मन के भाव 
#सांवरे की मनशा 
#दस्तूर 
#milan_night 
#nojato
253d31b54a0e2ebce9ccc44e7a936a5c

Mansha Sharma

🍁मन के भाव 🍁
No_3394
मुश्किल 
कहना मुश्किल है ज़रा दिल गमों से है भरा 
 दिल हाले दिल किसे सुनाएं 
दिल का जख्म अभी तक है हरा
जूठो की दुनिया है सारी या किसका दिल है खरा
किसी से दिल लगा कर 
प्रेम मे मेरा दिल  बेमौत है मरा
 प्रेम करने को दिल रहता डरा डरा
कहना मुश्किल है जरा 
मनशा तो ना थी पर प्रेम उससे था करा
सपनों को तोड़ा मुझे बीच मझधार छोड़ा 
जिसे लगाई थी उम्मीदे सब रह गया धारा का धारा 
#स्वरचित_सुरमन_✍️
16/6/24

©Mansha Sharma
  #मन के भाव 
#सांवरे की मनशा 
#मुश्किल 
#nojato
253d31b54a0e2ebce9ccc44e7a936a5c

Mansha Sharma

🍁मन के भाव 🍁
मशवरा 
प्यार का इजहार करने के लिए
 मत लो किसी का मशवरा वर्ना 
यही लोग एक दिन कर देगे तुम्हे तबाह 
तुम कहीं दुनिया मे तमाशा ना बन जाओ
 इसलिए कर रहे तुम्हे अगाह 
इल्ज़ाम भी तुम्हे देगे बदनाम भी तुम्हे करेगे 
तुम्हे ही कहेगे बर्बादी की वजह 
किसी के दिल मे ना मिलेगी जगह 
प्यार मे यूंही किसी के बहकावे मे ना आओ 
पहले किसी की मनशा समझो सोचो 
फिर करो प्यार का इजहार 
ना करो किसी के मशवरे का इंतजार 
कहीं प्यार मे ना हो जाये इन्कार 
#स्वरचित_ सुरमन_✍️
30/1/22

©Mansha Sharma
  #मन के भाव 
#सांवरे की मनशा 
#सुरमन_✍️ 
#मशवरा 
#Relationship 
#nojato
253d31b54a0e2ebce9ccc44e7a936a5c

Mansha Sharma

White 🍁 मन के भाव  🍁
बोझ 
मन के भाव कितनी बार लिखे मिट जाये 
नोटोजो हमे पता नही 
हम तुम्हारी यह परेशानी कब तक झेल पाये 
मन के भाव का विडियो अपलोड ना हो पाये 
हम अपनी मनशा किसे बतलाये
अपने मन के भाव कैसे किसी तक पहुंच पाये 
विडियो डाउनलोड ना होने की परेशानी 
घटने के बजाय बढ़ती ही जाये 
ना जाने नोटोजो वाले अपनी ऐप कब तक सुधार पाये 
अपनी गलती को ना स्वीकारे 
हमारी रैंक कम करते जाये 
बात जरूर कड़वी है मगर हम सच्चाई बताये 
झूठे इल्ज़ाम हम सह नही पाये 
मन के भाव लिखने से शायद मन का बोझ कम हो जाये 
#स्वरचित_सुरमन
12/6/24

©Mansha Sharma #मन के भाव 
#सांवरे की मनशा 
#सुरमन_✍️ 
#बोझ 
#nojato

#मन के भाव #सांवरे की मनशा सुरमन_✍️ #बोझ #nojato #विचार #स्वरचित_सुरमन

253d31b54a0e2ebce9ccc44e7a936a5c

Mansha Sharma

🌷 सांवरे की मनशा 🌷
No_3179
इल्तज़ा 
सांवरे उल्फत ने कर दिया मुझे इस कदर मजबूर 
हम तुमसे एक पल भी ना रह पायेगे दूर 
आंखो मे अश्क और ह्रदय मे तेरा नाम 
हमे तुमसे है प्रेम हमे दुनिया से हमे क्या काम 
सांवरे छोटी सी इल्तज़ा मेरी आगे मर्जी तेरी 
मुझे अपनी सेवा मे रखना जपती रहूं तेरा नाम 
कभी खुद से दूर ना करना 
मेरे प्रेम की ना देना इतनी बड़ी सजा 
मेरी श्वास का तुमसे गहरा रिश्ता 
तुम मानो ना मानो उसमे तेरी रज़ा 
मनशा यही है मेरी तेरे चरणों मे हो मेरी कजा़
#स्वरचित_सुरमन_✍️
15/11/22

©Mansha Sharma
  #सांवरे की मनशा 
#मन के भाव 
#सुरमन_✍️ 
#इलत्ज़ा 
#nojato
253d31b54a0e2ebce9ccc44e7a936a5c

Mansha Sharma

White 🍁 मन के भाव 🍁
पहला कदम 
मेरी जीवन मे तुम सदा यूंही खिलखिलाना
भूले नही वो तेरे बचपन की बाते वो तेरा मुस्कुराना 
वो तेरे नन्हे कदमो से पहला कदम बढ़ाना 
नन्हे कदमो से वो तेरा गिरना और गिर कर फिर उठना 
अब जैसे लगता है देखा कोई सपना 
भूला बचपन याद आता है तब दिल भर आता 
याद आती है तेरे चेहरे की वो प्यारी सी मुस्कान 
वो तेरा घर आंगन मे खिलखिलाना 
फूलो के जैसे घर को महकाना 
चिड़ियो की तरह सारे घर मे चहकना 
मनशा यही थी मेरे घर आये नन्ही परी 
तेरे आने जीवन मे कोई कमी ना रही अधूरी 
पहला कदम ही शुभ था तेरा 
मेरे जीवन मे हुआ था जैसे नया सवेरा 
तेरे आने से घर खुशियो से भर गया था मेरा 
#स्वरचित_सुरमन_✍️
6/9/21

©Mansha Sharma
  #मन के भाव 
#सुरमन_✍️ 
#पहला_कदम 
#life_quotes 
#nojato
253d31b54a0e2ebce9ccc44e7a936a5c

Mansha Sharma

White 🍁मन के भाव 🍁 
अकेला 
जिंदगी कहां है तू मै अकेला कब से तेरी देख रहा 
तेरे ना आने से मेरा वक़्त जैसे थम सा रहा 
मेरी नजरें तुम्हे ढूंढ रही चारो ओर 
मेरे दिल मे है बस धड़कन का शोर 
जिंदगी तेरे आने से मेरा वक़्त बदलेगा 
तब मुझे ये अकेला पन ना खलेगा 
तुम्हे अपनी जिंदगी है माना मेरे जीने की वजह हो तुम 
तेरे इंतजार मे तेरे ख्यालों मे हूं गुम 
मनशा यही है तुम वापस आओ तो मेरी श्वास मे श्वास आये 
 जिंदगी कहीं तुम्हारे इंतजार मे मेरी श्वास ही ना थम जाये 
जिंदगी जहां कहीं भी  हो तुम एक बार मेरे दिल की धड़कन तो सुन 
गर जिंदगी से जिंदगी मिल जाये तब गुंजेगी मिलन की धून 
#स्वरचित_सुरमन_✍️
21/9/21

©Mansha Sharma
  #मन के भाव 
#सुरमन_✍️ 
#अकेला 
#alone_quotes 
#nojato
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile