Find the Best मुश्किल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutमंजिल पर पहुंचकर लिखूंगा मैं इन रास्तों की मुश्किलों का जिक्र अभी तो बस आगे, रास्ते मुश्किल है पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है इसे भी ज़रूर हरायेंगे, ए दिल है मुश्किल सॉन्ग, दिल ए दिल है मुश्किल, रणबीर कपूर ए दिल है मुश्किल,
Ghumnam Gautam
हो नया कुछ नहीं, पर नया-सा लगे सामने आए वो तो दुआ-सा लगे दिल में झांझर की झनकार होने लगे क्या करें हम कि जब प्यार होने लगे होने लगे प्यार होने लगे...... इश्क़ आसां नहीं, ये है मुश्किल बहुत और उस पे ये दिल भी है बुज़दिल बहुत डरता है,करता इज़हार बिल्कुल नहीं भूलने को भी तैयार बिल्कुल नहीं चलती राहों में रुक जाए,खोने लगे क्या करे हम कि जब प्यार होने लगे होने लगे प्यार होने लगे..…. होठों पे नाम कोई सजे इस तरह दूर प्यारी-सी धुन इक बजे जिस तरह साथ जिसका मिटाता हो तनहाइयाँ आग जिसकी लगाती हो अंगड़ाइयाँ मन ख़यालों की माला पिरोने लगे क्या करें हम कि जब प्यार होने होने लगे प्यार होने लगे..... ★मूल गीत― वीनू महेंद्र ©Ghumnam Gautam #प्यार #ghumnamgautam #मुश्किल
#प्यार #ghumnamgautam #मुश्किल
read moreMansha Sharma
🍁मन के भाव 🍁 No_3394 मुश्किल कहना मुश्किल है ज़रा दिल गमों से है भरा दिल हाले दिल किसे सुनाएं दिल का जख्म अभी तक है हरा जूठो की दुनिया है सारी या किसका दिल है खरा किसी से दिल लगा कर प्रेम मे मेरा दिल बेमौत है मरा प्रेम करने को दिल रहता डरा डरा कहना मुश्किल है जरा मनशा तो ना थी पर प्रेम उससे था करा सपनों को तोड़ा मुझे बीच मझधार छोड़ा जिसे लगाई थी उम्मीदे सब रह गया धारा का धारा #स्वरचित_सुरमन_✍️ 16/6/24 ©Mansha Sharma #मन के भाव #सांवरे की मनशा #मुश्किल #nojato
aaj_ki_peshkash
दिल की बातों को अल्फ़ाज़ में बयां करना मुश्किल है, पर हर एक ख्वाब के पीछे एक अधूरी चाहत होती है। मोहब्बत की राह में, हर दर्द को सहना पड़ता है, फिर भी हर एक रात के बाद, सुबह का इंतज़ार होता है। ©aaj_ki_peshkash #दिल की बातों को #अल्फ़ाज़ में बयां करना #मुश्किल है, पर हर एक #ख्वाब के पीछे एक अधूरी #चाहत होती है। मोहब्बत की #राह में, हर #दर्द को सहना पड़ता है, फिर भी हर एक #रात के बाद, #सुबह का #इंतज़ार होता है।
बेजुबान शायर shivkumar
मुश्किलें भी हर इंसान को , अपने-आप से लड़ना ही सिखाती हैं । और वो उम्मीद इंसान को , हर मुश्किल में आगे बढ़ना ही सिखाती है ।। ©Shivkumar #boatclub #Nojoto #nojotohindi #मुश्किलें भी हर #इंसान को , अपने-आप से #लड़ना ही सिखाती हैं । और वो #उम्मीद इंसान को , हर #मुश्किल में आगे #बढ़ना ही #सिखाती है ।।
#boatclub #nojotohindi #मुश्किलें भी हर #इंसान को , अपने-आप से #लड़ना ही सिखाती हैं । और वो #उम्मीद इंसान को , हर #मुश्किल में आगे #बढ़ना ही #सिखाती है ।।
read moreparul yadav
ढूंढ रहे थे वो हमसे दूर जाने का तरीका , हमने खफा होकर उनकी मुश्किल आसान कर दी .... ©Parul (kiran)Yadav #Preying #खफ़ा_होना #मुश्किल #2linespoetry #नोजोतो❤ #Streaks 0 Paakhi Sharma Gyanendra Kumar Pandey Niaz (Harf) SIDDHARTH.SHENDE.sid Shubham Sharma Sethi Ji
#Preying #खफ़ा_होना #मुश्किल #2linespoetry नोजोतो❤ #Streaks 0 Paakhi Sharma Gyanendra Kumar Pandey Niaz (Harf) SIDDHARTH.SHENDE.sid Shubham Sharma Sethi Ji
read moreकृष्णा वाघमारे, जालना , महाराष्ट्र,431211
PRIYA SINHA
🥺🕰"मुश्किल-ए-वक्त"🕰🥺 मुश्किल-ए-वक्त मुझे , हर-वक्त छलता रहा ; ग़म-ए-दर्द मेरे हृदय में , हर-वक्त पलता रहा ! चाहा तो था मैंने सारे हीं , गमों को दूर करना लेकिन , परछाईं था वो मेरा शायद , तभी मेरे तो साथ-साथ , वो हर-वक्त चलता रहा ! जरूरत-ए-वक्त बदल गए , कुछेक खास अपने मेरे , और सिर्फ यही एक बात , मुझे हर-वक्त खलता रहा ! ईर्ष्या ना हुई मुझे कभी , किसी को खुश देखकर , पर दुखों में भी तो मुझे , हँसता- मुस्कुराता देख , कोई शख्स बेवजह हीं , हर-वक्त जलता रहा ! खाई पल-पल हर-पल , मेरे दिल ने तो ठोकरें , पर हिम्मत वाला था , मेरा ये दिल बेचारा , तभी राह-ए-मुश्किल , में भी वो तन्हा हीं , हर-वक्त संभलता रहा ! प्रिया सिन्हा 𝟎𝟏. दिसंबर 𝟐𝟎𝟐𝟑. (शुक्रवार) ©PRIYA SINHA #मुश्किल#ए#वक्त
Amit Singhal "Aseemit"
आजकल मुश्किल है, ज़िन्दगी को कैसे जिया जाए। क्योंकि अपने ही आपका कड़ा इम्तिहान लेते रहते हैं। ग़ैरों और दुश्मनों से तो ख़ुद को संभाल लिया जाए। अब तो आप के अपने ही आप की जान लेते रहते हैं। ©Amit Singhal "Aseemit" #मुश्किल
Mukesh Poonia
आंखो को अकसर वही चीज पसंद आती है, ... जिसका मिलना मुश्किल हो। ©Mukesh Poonia #आंखो को #अकसर वही #चीज #पसंद आती है, ... जिसका मिलना #मुश्किल हो।