Nojoto: Largest Storytelling Platform
satishkaushal6887
  • 360Stories
  • 1.9KFollowers
  • 7.6KLove
    98.0LacViews

Satish Kaushal

इस दिल में इतना दर्द और आंखों में पानी क्यों ? बचपन बड़ा प्यारा था, फिर ये जवानी क्यों ?

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
48f2294efb4a53c86ed895b7d57d492f

Satish Kaushal

White किसी ने लुटा भी तो छुपाया नही 
ना समझ ने सरयाम कर दिया,
हमे लगा लूटा है तो अपने पास रखेगा,
बेवकूफ ने सरे बाज़ार बदनाम कर दिया।
लूट भी गए टूट भी गए अब ना कोई मोल रहा,
ऐसे चोर के हाथों लूटे जो एक दम से बकलोल रहा।
हीरे की कीमत सच में एक जौहरी को पता है,
हम एक चोर के हाथों लूटे यही अपनी खता है।
*****
सतीश कौशल

©Satish Kaushal
  #rajdhani_night
48f2294efb4a53c86ed895b7d57d492f

Satish Kaushal

White " मां "
मां से नाराज होकर भी हर पल 
मां का ही नाम लेता हूं,
जब बहुत परेशान हो जाऊं तो
 तेरा ही आंचल थाम लेता हूं।
नालायक हूं या अच्छा तू जानती है 
मेरी गलतियां छुपा कर भी दुलार करती है
मां तू मेरा भगवान है तू मेरी गलतियों को 
क्षमा सौ बार करती है।

©Satish Kaushal
  #mothers_day
48f2294efb4a53c86ed895b7d57d492f

Satish Kaushal

White जिनकी  खुशी खातिर  हम खुदकुशी  कर गए
वही हमे बदनाम कर रहे,
मेरी खुदकुशी का गम कहां उन्हें वो तो गैर की 
बांहों में आराम कर रहे

©Satish Kaushal
  #Couple
48f2294efb4a53c86ed895b7d57d492f

Satish Kaushal

मोहब्बत को हमने मोहब्बत समझकर मोहब्बत किया है,
मोहब्बत से बढ़कर मोहब्बत है अपनी तभी दिल ये तुमको दिया है।
कोई आरजू अब रही ना हमे बस तुम्हे चाहना ही है जिंदगी,
शुक्रिया उस रब को मेरे जिसने तुम्हे मेरी जिंदगी में दिया है।

©Satish Kaushal
  #tereliye#Love#romance#hearttouching#
48f2294efb4a53c86ed895b7d57d492f

Satish Kaushal

 जल जायेंगे हंसते  हंसते एक  दूजे के लिए, 
 पर अपनी मुहब्बत को बदनाम ना होने देंगे।
 कर जायेंगे कुछ ऐसा याद करेगा ये जमाना,
   अपनी मुहब्बत को यूंही गुमनाम न होने देंगे।।

©Satish Kaushal
  #
48f2294efb4a53c86ed895b7d57d492f

Satish Kaushal

#motivationalquote#motivationalthougt#
48f2294efb4a53c86ed895b7d57d492f

Satish Kaushal


दाग लगे थे मेरे दामन में तो दुनिया को दिखाने की क्या जरूरत थी ?
गुस्ताखियां मेरी वो माफ़ कर देते,
अपना समझते और साफ कर देते।
हम भी कहां कम थे बेहिसाब 
भरोसा करते गए,
और वो इसी का फायदा उठा कर 
हमीं से धोखा करते गए।
भरोसा करके भी अब भरोसा होता ही नही,
दर्द इतना है दिल में की दिल चाहकर भी अब रोता ही नही।

©Satish Kaushal
  #दर्द#भरोसा#मोहब्बत#दिल्लगी#चाहत#दर्द_और_खामोंशियाँ
48f2294efb4a53c86ed895b7d57d492f

Satish Kaushal

*रात चांदनी होगी खूबसूरती का अहसास होगा,
जिसकी आरजू ही दिल है मेरा 
वो क्यों न मेरे लिए ख़ास होगा*।
*ना ये शौख ना श्रृंगार है मेरा*
उस चांद के सामने अपने चांद का दीदार करूं,
ऐसा व्रत और त्यौहार है मेरा।

©Satish Kaushal
  #happykarwachauth
48f2294efb4a53c86ed895b7d57d492f

Satish Kaushal

चाहो किसी को इस कदर की वो 
किसी और को चाहना ही भूल जाए,
पानी की तरह मोहब्बत करो 
और वो न चाहते हुए भी 
इश्क मे शरबत की तरह घुल जाए।।

©Satish Kaushal
  #UskeHaath
48f2294efb4a53c86ed895b7d57d492f

Satish Kaushal

हाथ पकड़ते है लोग हाथ छोड़ने के लिए
दिल जोड़ते हैं लोग दिल तोड़ने के लिए।
बड़ा दुख होता है ऐसे हालातो से,
लोग खेल जाते है दिल के जज्बातों से।
भरोसा करना भी अब दुश्वार नजर आता है,
भरोसा रहा नही अब तो रिश्तों में भी 
व्यापार नजर आता है।
*****
❤️

©Satish Kaushal
  #brokenbond
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile