Nojoto: Largest Storytelling Platform
rritesh2092236
  • 137Stories
  • 17Followers
  • 1.9KLove
    18.2KViews

गीतेय...

जो देखा, समझा, सोचा उसे बस कलम से उकेर दिया

https://instagram.com/r_4_ritz?igshid=OGQ5ZDc2ODk2ZA==

  • Popular
  • Latest
  • Video
623acf7a1a9dcd7bd5a6f7544a74ca1e

गीतेय...

White जोर की फटकार लगाएंगे
कल आने तो दो सूरज को
ये क्या आदत नई लगाई
उससे पूछेंगे सवाल कल
कल आने तो दो सूरज को

रोज देर से निकलते हो अब
कभी तो पूरी दिन ही गायब
कल सबक सिखाएंगे 
कल आने तो दो सूरज को

ये कोई बात नहीं कि 
"ठंड बढ़ गई है"
धूप में ये कटौती क्यों है
कल पूरी खैर लगाएंगे 
कल आने तो दो सूरज को

©गीतेय... #ठंड
623acf7a1a9dcd7bd5a6f7544a74ca1e

गीतेय...

White बहोत ख़ास था किस्सा मेरा.. मेरे लिए.,
 तुरंत आम हो गया वो दुनिया के बाजार में आते ही...

©गीतेय... #love_qoutes  कोट्स इन हिंदी लव कोट्स

#love_qoutes कोट्स इन हिंदी लव कोट्स

623acf7a1a9dcd7bd5a6f7544a74ca1e

गीतेय...

तेरे नाम की स्याही सारी बहा दी मैंने
अब इस टूटी नोक की कलम से तुम 
लिखी न जाओगी।
अब कोरे कागज पे तुम 
महज इक काला धब्बा हो सिर्फ।।

©गीतेय... #ink #स्याही
623acf7a1a9dcd7bd5a6f7544a74ca1e

गीतेय...

पत्तियां टूटती हैं, पैरों तले रौंदी जाती हैं।
कौन पूछता है उनसे बसंत का हाल ?
या की कैसा था पतझड़ का काल ?

वो तो हरापन लूटा कर हार गई, सो सुख गई।
लकीरों से उसकी एक कहानी चूक गई।।

©गीतेय... #dryleaf  प्रेम कविता Extraterrestrial life हिंदी कविता प्यार पर कविता कविता कोश

#dryleaf प्रेम कविता Extraterrestrial life हिंदी कविता प्यार पर कविता कविता कोश

623acf7a1a9dcd7bd5a6f7544a74ca1e

गीतेय...

White अरि जन भले जून जला ले 
सर नोचे या खून गला ले
पर अर्जुन नज़र नयन रखना
चिरुगुण चहक मत्स्य भेदना
सिवाय न लक्ष्य के कुछ देखना..

फिर अरि जन भले जून जला ले..
सर नोचे या खून गला ले...

©गीतेय... #cg_forest
623acf7a1a9dcd7bd5a6f7544a74ca1e

गीतेय...

White आतप अंधड़ से मन मंदिर की अखंड दिवार
किसी पर्दे की सी हिलने लगी
मानो कोई याद पुरानी
 झकझोड़ रही है
नींव..!!

©गीतेय... #good_evening_images
623acf7a1a9dcd7bd5a6f7544a74ca1e

गीतेय...

हम दुर हो रहे हैं...
हरेक में अब मगरूरी है 
कोई इश्क में मशगूल हुआ 
किसी पर आजीविका गहराई है 
तीन दफा हो चुके अलहदा हम 
अब चौथे की बारी है


ज़र के खोने से ज्यादा ज़रर 
नफ्स के नाबुद होने का है
कुछ अपने कुछ साथियों के दुर होने का है 
धीरे-धीरे सब खो रहे हैं 
हम दुर हो रहे हैं...

बढ़ते बढ़ते दूरियां यूं बढ़ी
की अब उस पार का कुछ नजर नहीं
न आता न आएगा कभी
सब अपने में ही दौड़े जा रहें हैं
हम दूर हो रहे हैं...

©गीतेय... #friends
623acf7a1a9dcd7bd5a6f7544a74ca1e

गीतेय...

White पक्ष सबल है, विपक्ष प्रबल है
यही तो लोकतंत्र का पौरुष बल है
पड़ पस्त सकता है बीजू का बीज
खिल सकता फिर कहीं कमल है
हुआ सिद्ध की –
राम और रहीम है "पूजने" के लिए
ये मुद्दा नहीं हैं जूझने के लिए

करवा लो इनसे जात की बात
उलझे लेकर भात की बात
मुफ्त, रेडी और सौगात की बात
खैर! जरूरी था यह दूध का जलना
ठीक नहीं अति आत्मविश्वास का पलना
हुआ जरूरी अब फूंक कर चलना 
वरना दूर कहां अब दल बदल है

पक्ष सबल है, विपक्ष प्रबल है।
यही तो लोकतंत्र का पौरुष बल है।।

©गीतेय... #election_results
623acf7a1a9dcd7bd5a6f7544a74ca1e

गीतेय...

White अरे! जागो जमूरों-
समय रहते चुन लो कोई सही मदारी,
पाँच साल फिर तो नाचना है।
या की चाय की टपरी पर ही,
ज्ञान सारा वाचना है।
ऐसा ये वैसा वो कह,
पानी पी पी कर कोसना है।
कद के मद में मादक मदारी को
फिर गलत बता कर है गाल बजाना।

अरे! लोकतंत्र का पर्व आया है,
मत दे दे कर इसे खूब मनाना।
इक इक मत का भाव बड़ा है,
अविवेक में न स्वभाव गवाना।
बाद में कुछ जो बोलने बैठो,
पहले उसके ये काम करलो।
अरे मतवालों मतदान करलो।।
सब काम छोड़ मतदान करलो।।।

©गीतेय... #VoteForIndia
623acf7a1a9dcd7bd5a6f7544a74ca1e

गीतेय...

White 
छाती चौड़ी तान कर सीना
जमाने से आंख मिला कर चलना 
विपदा से कभी न घबराना
ये सारे गूढ़ ज्ञान देते देते 
मेरी नैय्या खेते खेते
मेरी कुशल कामना को
दर ओ दरगाह पर झुकते झुकते
कमर को तेरी झुकते देखा है

और तेरी छाती का सींचा भींचा
अब मैं मन का मौजी होता हूं
जो जी आता करता रहता 
तुम भी ना अब टोका रोका करती हो
पर याद मुझे है बताया था तूने 
की अब एक टीस रहती है छाती में
पता नहीं कितने जमाने से
कलेजे पर कितने पत्थर रख रखी हो

बहोत दिनों से दौड़ दौड़ कर
मां अब थका हुआ सा लगता है
मुझे अब फिर से राजा बेटा होना है
बिस्तर मार मखमल सा मलमल 
पर मां मुझे थोड़ी देर तेरी गोद में सोना है
तुम्ही दुनिया और तेरी आंचल में ही
सारी दुनिया का कोना है
इसी में बंधी कोई गांठ में
मेरी खुशियों का सोना है
मां मुझे अब थोड़ी देर तेरी गोद में सोना है

©गीतेय... #mothers_day
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile