Nojoto: Largest Storytelling Platform
vaseemakhthar3953
  • 202Stories
  • 0Followers
  • 0Love
    0Views

Vaseem Akhthar

  • Popular
  • Latest
  • Video
c4cde7d5661ca1fe6ca9a7fffcb4c8a7

Vaseem Akhthar

بہک  گئے  تھے   راہ  سے   گناہ  کے  تہ-نشیں  ہوئے
تِرے  کرم   کے  صدقے  ہم   بری  ہوئے   بریں  ہوئے

یہ  کیسا   فیض   پالیا    یہ  کیسا   چھا   گیا   اثر
نظر جو تیری  پڑ گئی   عدو  بھی   ہم-نشیں  ہوئے

پیا   شکور   کے   پسر    رفیق   ہیں     ہمارے   وہ
لیا  جو ہاتھ  ہاتھ  میں  تو   ہم  بھی  آفریں  ہوئے

یہ خوشبو رنگ و رونقیں  سدا رہیں گی اپنے سنگ
تِرے جو رنگ میں ڈھل گئے تِرے جو ہم قریں ہوئے
  
مناسبت    سے     انکی    جب     اختر    آشنا    ہوا
دل  و  نگاہ   چشمِ   تر    سجودِ   سر  زمیں   ہوئے 1212 1212 1212 1212
बहक  गए  थे   राह  से   गुनाह  के   तह-नशीं  हुए
तिरे   करम   के   सदक़े   में   बरी   हुए   बरीं   हुए

ये  कैसा फ़ैज़  पा लिया  ये  कैसा  छा  गया  असर
नज़र  जो  तेरी  पड़  गई   'अदू  भि  हम-नशीं  हुए

पिया   शकूर   के   पिसर   रफ़ीक़   हैं   हमारे   वो

1212 1212 1212 1212 बहक गए थे राह से गुनाह के तह-नशीं हुए तिरे करम के सदक़े में बरी हुए बरीं हुए ये कैसा फ़ैज़ पा लिया ये कैसा छा गया असर नज़र जो तेरी पड़ गई 'अदू भि हम-नशीं हुए पिया शकूर के पिसर रफ़ीक़ हैं हमारे वो

c4cde7d5661ca1fe6ca9a7fffcb4c8a7

Vaseem Akhthar

Agar jahez lene waloñ par laànat bhejne se fursat milgayi ho.. tho Daulat mand ladka dhundne waloñ ke muh par bhi thook doh...

c4cde7d5661ca1fe6ca9a7fffcb4c8a7

Vaseem Akhthar

1 year of my writing carrier
completing today
During this period
i have gained..

200 Qoutes
51 Testimonials
6700 YQ Family Members
35k Likes
12k Comments
& much important
lots of Love 
from u guyz🥰

(Read my feelings
in caption too) सोचा ना था इतना दूर आऊंगा,
आप सभी का इतना प्यार पाऊंगा।
माना ना-मुमकिन है सब को लुभाना,
कोशिश करूंगा अपनों के दिल में बस जाऊंगा।
अब लगता है ये तो बस शुरू'आत है,
अभी और आगे जाने की आस है।

Thanku so much each and everyone from bottom of my Heart 💖 for ur Love, Support, Appreciation and Encouragement.

सोचा ना था इतना दूर आऊंगा, आप सभी का इतना प्यार पाऊंगा। माना ना-मुमकिन है सब को लुभाना, कोशिश करूंगा अपनों के दिल में बस जाऊंगा। अब लगता है ये तो बस शुरू'आत है, अभी और आगे जाने की आस है। Thanku so much each and everyone from bottom of my Heart 💖 for ur Love, Support, Appreciation and Encouragement. #yqbaba #yqdidi #yqbhaijan #thankyou #yqfamily #vaseemakhthar

c4cde7d5661ca1fe6ca9a7fffcb4c8a7

Vaseem Akhthar

मेरे    अंदर    उसकी     ऐसी     लगन    हुई।
धीरे   धीरे    मुझ   में,   नुमद-ए-सुख़न   हुई।।

मिलती   थी  मुस्कुरा  के,   हर  बशर   से  वो,
ये  देख   मेरे  अंदर,   कुछ   तो   चुभन   हुई।

कमसिन कली सी  थी वो, नज़ाकत भरी  हुई,
अब  धीरे  धीरे   क़ातिल,   शो'ला  बदन  हुई।

फिर   दिल  पे    मेरे  उसने ,  ऐसी   ज़र्ब   दी,
दिल  का  क़तल  हुआ,  मोहब्बत  दफ़न  हुई।

इतना  कुछ  हुआ  भी, लेकिन  न  कुछ  हुआ,
क़िस्सा-ए-इश्क़-ए-अख़्तर, दार-ओ-रसन हुई। 06
नुमद-ए-सुख़न= शा'इरी का हुनर प्रकट होना
बशर= इंसान, आदमी
ज़र्ब= चोट, वार
क़िस्सा-ए-इश्क़-ए-अख़्तर= अख़्तर के इश्क़ की कहानी
दार-ओ-रसन= सूली, फांसी
------------------------------
#killing #looks #hot #love #vaseemakhthar #ownthought #urdupoetry #urdushayari

06 नुमद-ए-सुख़न= शा'इरी का हुनर प्रकट होना बशर= इंसान, आदमी ज़र्ब= चोट, वार क़िस्सा-ए-इश्क़-ए-अख़्तर= अख़्तर के इश्क़ की कहानी दार-ओ-रसन= सूली, फांसी ------------------------------ #killing #looks #Hot love #vaseemakhthar #ownthought #urdupoetry #urdushayari

c4cde7d5661ca1fe6ca9a7fffcb4c8a7

Vaseem Akhthar

लबों ने  उसके  रुख़्सार से  जब की  मुलाक़ात।
आशिक़ी  में   बुलंद  हुए   कुछ   और  दरजात।।

उलझ कर गेसुओं में फिर से नहीं सुलझना मुझे,
क़ैद   करलूं   थाम   कर,   गुज़रते   ये  लम्हात।

सर-सराहट हाथो की  अब  बदन में  चढने लगी,
लगा ज़ुतमात में  पी लिया, मैंने  आब-ए-हयात।

आँखों में  डाले  आँख  और  हाथों में डाले हाथ,
सदा यूं ही गुनगुनाते रहें,  मोहब्बत  के  नग़मात।

रखा सीने पे सर  उसके,  तो  एहसास तब हुआ,
बदल   रहे   हैं   होले  होले,   मेरे   ये   जज़्बात।

सौग़ात   लेकर  आई   है   वस्ल   की   ये   रात,
इक-दूजे  के   पहलू  में,  यूंही  गुज़रें   दिन-रात। 05
रुख़्सार= गाल
गेसु= सर के दोनो तरफ़ के घने बाल
ज़ुलमात= वो अंधेरी जगह जहां आब-ए-हयात मिलता है
नग़मात= गीत
सौग़ात= तोहफ़ा

#beautifu #lovel #emotions #romance #erotic #urdupoetry #vaseemakhthar #ownthought

05 रुख़्सार= गाल गेसु= सर के दोनो तरफ़ के घने बाल ज़ुलमात= वो अंधेरी जगह जहां आब-ए-हयात मिलता है नग़मात= गीत सौग़ात= तोहफ़ा #beautifu #lovel #Emotions #romance #erotic #urdupoetry #vaseemakhthar #ownthought

c4cde7d5661ca1fe6ca9a7fffcb4c8a7

Vaseem Akhthar

जिनकी  आमद  से  घर  कर  जाती  हैं  ख़ुशियाँ,
वो  प्यार  की  मूरत  बने  घर  आती  हैं  बेटियाँ।

आक़ा का फ़रमान है,  पक्का  उसका मक़ाम है,
अपने साथ जन्नत की  बशारत लाती हैं प्यारियाँ।

घर में  सरगम से  मधुर,  बजने  लगते  हैं जो सुर,
मीठी  इनकी  बोलियाँ,  छन  छनाती  हैं  चूड़ियाँ।

बेटे गर हों चराग़  तो  बेटियाँ  भि कुछ  कम  नहीं
लिए आँखों  में  वक़ार  वो  सजाती  हैं  पगड़ियाँ।


घर-आँगन को छोड़ कर  जब  चली  वो जाती हैं,
जैसे चमन को छोड़ कर चली जाती हैं तितलियाँ।

ज़ाहरी  नज़ाकत  भी  है, बातिनी  ताक़त  भी  है,
ग़ैज़ पे  जो आगईं,  मिटा  के  रखती  हैं  हस्तियाँ। 04
बशारत= ख़ुशख़बरी
वक़ार= इज़्ज़त, शान
ज़ाहरी= बाहरी
बातिनी= भीतरी
ग़ैज़= गुस्सा, क्रोध
----------------------
Sabiha siddiqui

04 बशारत= ख़ुशख़बरी वक़ार= इज़्ज़त, शान ज़ाहरी= बाहरी बातिनी= भीतरी ग़ैज़= गुस्सा, क्रोध ---------------------- Sabiha siddiqui #yqbaba #yqdidi #urdupoetry #Betiyaan #YQBhaiJaan #ownthought #urdushayeri #vaseemakhthar

c4cde7d5661ca1fe6ca9a7fffcb4c8a7

Vaseem Akhthar

जिंदगी में  ग़मों का  अलग  ही  फ़साना  होता है
भूख का वार  प्यार के  ख़ंजर से नुकीला होता है

तन्हाई  में   रो  लेते   हैं   मोहब्ब्त   करने   वाले
उस से  पूछो  जो  भीड़  में भी  अकेला  होता है

जिसके  हाथों में हो  जहााँ, पर हो अपनों से दूर
वो  शख़्स  मुकम्मल  होके  भी   अधूरा  होता है

तीरगी से लड़ते, पहुंच भी जाएं गर उजालों तक
चलते चलते  राह-ए-जवानी से  बुढ़ापा  होता है

ख़ाना-बदोशयों  में  कट  रही  यूं  ही  उम्र हमारी
जहां इक शाख़ दिख जाए, वहीं पे बसेरा होता है

अब  और  कितने  धक्के   खाता  रहेगा  अख़्तर
जिसे तू हक़ीक़ी समझता है, वो छलावा  होता है 03
तीरगी= अंधेरा
ख़ाना-बदोश= जिसका कोई ठिकाना ना हो, इधर उधर फिरने वाला।

#life #urdupoetry #urdushayeri #vaseemakhthar #ownthought #yqbhaijaan #yqdidi #yqbaba

Nirmala Indulkar🇮🇳 soniya Ranawat Poonam Nain shadab Rahbar Santwana Patro

03 तीरगी= अंधेरा ख़ाना-बदोश= जिसका कोई ठिकाना ना हो, इधर उधर फिरने वाला। life #urdupoetry #urdushayeri #vaseemakhthar #ownthought #YQBhaiJaan #yqdidi #yqbaba Nirmala Indulkar🇮🇳 soniya Ranawat Poonam Nain shadab Rahbar Santwana Patro

c4cde7d5661ca1fe6ca9a7fffcb4c8a7

Vaseem Akhthar

तन्हाई थी  चारों तरफ़  पर कुछ शोर  हो रहा था
दिल और दिमाग़ का झगड़ा, पुर-ज़ोर हो रहा था

मैं तो ख़ुद को उस से  आज़ाद ही  कर आया था
पर  कुछ  ना  कुछ  मेरे अंदर,  घंगोर  हो रहा था

जिस बदगुमानी  से  मैं, कतरा रहा था  अब तक
वो  धीमे  धीमे  दिल  का,   मेरे  चोर  हो रहा था

बेचैन  दिल  के  दर  पर,  दस्तक  हुई किसी की
उस  को  ही  सोच  नादाँ  दिल  मोर  हो रहा था

दिन के  किसी  पहर में,  अख़्तर  कहीं मगन था
शब-ए-वस्ल   सोच    चंदा,   चकोर  हो रहा था 02
बदगुमानी= बुरा ख़्याल, शक

शब-ए-वस्ल= मिलन की रात
चकोर= आशिक़
💎Md Shahid Raza💎
Mohd Rumman ★
Furkan Ansari
Yamini Rathod

02 बदगुमानी= बुरा ख़्याल, शक शब-ए-वस्ल= मिलन की रात चकोर= आशिक़ 💎Md Shahid Raza💎 Mohd Rumman ★ Furkan Ansari Yamini Rathod #yqbaba #yqdidi #urdupoetry #yqbhaijan #urdushayari #ownthought #mindandheart #vaseemakhthar

c4cde7d5661ca1fe6ca9a7fffcb4c8a7

Vaseem Akhthar

Some Fiddly writings from my Diary!

मुसव्विर की कोई तस्वीर जैसी हो।
महकी हवाओं की ख़ुशबू जैसी हो।।

चुरा न ले कोई इस गुलशन से तुमहें।
मुस्कुराते हुए बिलकुल, फुल जैसी हो।।

सियाह साड़ी पहने बाहर मत निकलना।
बादलों में लिपटे हुए, माहताब जैसी हो।।

फीके रंग भी मुझ को, लगने लगे हैं रंगीं।
फ़लक पर छाए हुए, शफ़क़-ज़ार जैसी हो।।

सहरा में कोई प्यासा, भटक रहा हो तन्हा।
उसके सर पे छाई अब्र-ए-बहार जैसी हो।। अपनी diary में कुछ ऐसे अल्फ़ाज़ से जुड़े हुए हार मिले जिन्हें मैंने बहोत महनत से बिना धागे के अटपटा पिरोया था। जिनको आप से share करने की ख़्वाहिश हो रही थी तो post कर रहा हूं। अगर पसंद ना आए तो बराए मेहरबानी सड़े हुए अंडे🥚 या टमाटर🍅 ना मारें।🙏😂🤭
और अगर पसंद आजाएं तो ज़रूर बताएं, इंशा अल्लाह ये सिलसिला कुछ दिन जारी रखूंगा।😊🤝💐🌹🍫🌺
याद करते रहने के लिए आप सभी का दिल से शुक्रिया🤗🍫🌹🌺
Sabiha siddiqui
Aftab Ali
Heena Jinnedi
Shree 
♏մհąʍʍąժ įɾƒąղ འąվҽҽղ🇮🇳

अपनी diary में कुछ ऐसे अल्फ़ाज़ से जुड़े हुए हार मिले जिन्हें मैंने बहोत महनत से बिना धागे के अटपटा पिरोया था। जिनको आप से share करने की ख़्वाहिश हो रही थी तो post कर रहा हूं। अगर पसंद ना आए तो बराए मेहरबानी सड़े हुए अंडे🥚 या टमाटर🍅 ना मारें।🙏😂🤭 और अगर पसंद आजाएं तो ज़रूर बताएं, इंशा अल्लाह ये सिलसिला कुछ दिन जारी रखूंगा।😊🤝💐🌹🍫🌺 याद करते रहने के लिए आप सभी का दिल से शुक्रिया🤗🍫🌹🌺 Sabiha siddiqui Aftab Ali Heena Jinnedi Shree ♏մհąʍʍąժ įɾƒąղ འąվҽҽղ🇮🇳 #Beauty #yqbaba #yqdidi #urdupoetry #yqbhaijan #urdushayari #ownthought #vaseemakhthar

c4cde7d5661ca1fe6ca9a7fffcb4c8a7

Vaseem Akhthar

تہ  بہ  تہ   زِینَۂ   نا  اُمید   چڑھتے   گئے
حق سے پرے باطِل جانبِ منزل بڑھتے گئے
तह-ब-तह   ज़ीना-ए-ना-उम्मीद    चढ़ते    गए
हक़ से परे बातिल जानिब-ए-मंज़िल बढ़ते गए आज हम हर छोटी छोटी बात पर ना-उम्मीद हो जाते हैं, ये भूल जाते हैं की ना-उम्मीदी कुफ़्र है और कुफ़्र हमें ग़लत राह पर ले जाता है।
भले कितनी भी मुश्किलात का सामना हो, उम्मीद का दामन कभी नही छोड़ना चाहिए। क्यूं के क़ुरआन कहता है "बेशक मुश्किल के साथ आसानी है"।
---------------------------------------------------------------------
तह-ब-तह= step by step । ज़ीना= सीढ़ी । हक़ से परे= सही से दूर ।
बातिल= ग़लत । जानिब-ए-मंज़िल= मंज़िल की तरफ़
----------------------------------------------------------
Pleas

आज हम हर छोटी छोटी बात पर ना-उम्मीद हो जाते हैं, ये भूल जाते हैं की ना-उम्मीदी कुफ़्र है और कुफ़्र हमें ग़लत राह पर ले जाता है। भले कितनी भी मुश्किलात का सामना हो, उम्मीद का दामन कभी नही छोड़ना चाहिए। क्यूं के क़ुरआन कहता है "बेशक मुश्किल के साथ आसानी है"। --------------------------------------------------------------------- तह-ब-तह= step by step । ज़ीना= सीढ़ी । हक़ से परे= सही से दूर । बातिल= ग़लत । जानिब-ए-मंज़िल= मंज़िल की तरफ़ ---------------------------------------------------------- Pleas #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #YQBhaiJaan #collabwithतन्हा_रातें #एक_गुलनार #ekgulnaar_lovequotes                   #ना_उम्मीद_गुलनार

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile