#inspirational#किन्नर#thirdgender#किन्नरहूँ#किन्नर#thirdgender
यह कविता उन सभी किन्नर को समर्पित है जिन्हें यह मानव समाज एक आदर सम्मान के साथ समाज का हिस्सा नहीं बना पाया, उन्हें वह स्थान नहीं मिला और ना ही उन्हें परिवार का प्रेम मेला हमने हमेशा ही उनका मजाक बनाया और ना हीं उनको अच्छी शिक्षा मिल पाई नर्क से भी बदतर जीवन मिला, उनको अपनी भूख को मिटाने के लिए भीख मांगनी पड़ती है अगर हम अपने आप को धर्मी कहते हैं तो हमारे अंदर की रिक्त मानवता से यह सवाल है की हम इनको मानव क्यों नहीं समझ पाते