Nojoto: Largest Storytelling Platform

New स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति.

    LatestPopularVideo

शिखा शर्मा

"वर्षों से निरंतर चल रहे, 
इक रास्ते को आज मंजिल मिली हैं।
सेवानिवृति के रूप में,
ज़िन्दगी की नयी शुरुआत मिली हैं।"

"होगी ना अब, दफ़्तर जाने की जल्दी।
निभानी न पड़ेगी, मेज़ पर सजी ढ़ेरों फ़ाइलों से दोस्ती।
अब ना कार्यों का आपस में, तालमेल बैठाना होगा।
हर साल होती, विजिलेंस-ऑडिट का डर भी ना होगा।"

 "ना करना होगा हम सबकी, समस्याओं का समाधान।
वर्षों से बंधे कार्यबंधन से, मिलेगा आपको पूर्ण आराम।
अब फिर से एक उन्मुक्त, सफ़र का आगाज़ होगा।
सूई के कांटे संग, अब ना दौड़-भागना होगा।"

"अपनों के बीच रहकर, जीवन अब सिर्फ अपना होगा।
छुट्टियों को लेकर, अब ना कभी चिंतित होना होगा।
  ख़ुद की इच्छाओं के लिए, अब तो वक्त ही वक्त होगा।
दब चुकी आकांक्षाओं को, पूरा करने का इक मौक़ा होगा।"

"हां !!! कल से कुछ चीजों में नए बदलाव आयेंगे।
ढेरों आते कॉल्स दिन-ब-दिन कम हो जाएंगे।
लेकिन कुछ दिन की चुभन के बाद,
आप नयी ज़िंदगी के रंग में रंग जाएंगे।"

©शिखा शर्मा #सेवानिवृत्ति #Retirement

Ek villain

#न्यायाधीशों को सेवानिवृत्ति आयु पर पुनर्विचार #proposeday #Society

read more
हमारे देश के न्यायालय में न्यायाधीशों की कमी के कारण लंबित मामले में तेजी से इजाफा हो रहा है हाल ही में जीआरपीएफ इलेक्ट्रिकल्स के मुताबिक देशभर के न्यायालय में 15 सितंबर 2021 तक लंबित मामले की संख्या 5 करोड़ से ज्यादा थी इसमें अधीनस्थ न्यायालयों में 87% मामले नीमला मृत पाए गए वहीं उच्च न्यायालय में यह आंकड़ा 12% रहा सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामले की संख्या 70000 से ज्यादा है देश के उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के खाली पदों के विश्लेषण से पाया गया है कि 1 सितंबर 2021 तक उनके कुल स्वीकृत पदों में 42% पद खाली थे यदि अंधों की बात करें तो 20 फरवरी 2020 तक अन्य न्यायाधीशों के प्रतिशत पद खाली थे यह आंकड़े दर्शाते हैं कि विदेशों में कार्यभार किस कदर बढ़ रहा है ऐसे में जरूरत इस बात की है कि कहीं उनकी संख्या में इजाफा किया साथी न्यायाधीशों को सोए नहीं रहती आयु बढ़ाने पर भी पुनर्विचार किया जाए वर्तमान में उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के लिए स्वर्णा अनुवर्ती की उम्र 65 साल है वहीं उच्च न्यायालय के न्यायाधीश 62 साल में सोनाली रति होते हैं उल्लेखनीय है कि बेल्जियम आयरलैंड डेनमार्क निर्वेद नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया के कई देशों में न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति आयु 70 वर्ष है जबकि कनाडा और जर्मनी ने 75 से 68 वर्ष रिटायर होते हैं ऐसे में सवाल है कि आखिर हमारे देश में कम उम्र यानी न्यायाधीशों को जयंती क्यों नहीं मिल जाती

©Ek villain #न्यायाधीशों को सेवानिवृत्ति आयु पर पुनर्विचार

#proposeday

SATENDRA DWIVEDI

माननीय जिला न्यायाधीश अनूपपुर श्री कृष्णकांत शर्मा सर जी के सेवानिवृत्ति पर date...27/02/21 #कविता

read more

संगीत कुमार

(सेवानिवृत्ति ) आज स्नेही स्वजन सेवानिवृत्ति हो चले। कितने वसंत को झेल दिये, अपनों के संग रहे।। उतार-चढाव को देख लिए, अंतिम लक्ष्य प्राप्

read more
(सेवानिवृत्ति )

आज स्नेही स्वजन सेवानिवृत्ति हो चले। 
कितने वसंत को झेल दिये, अपनों के संग रहे।। 
उतार-चढाव को देख लिए, अंतिम लक्ष्य प्राप्त किये। 
जीवन रुका न चलता रहा, संगीत यूँ गुनगुनाता रहा।। 
आज स्नेही स्वजन सेवानिवृत्ति हो गये। 

स्वस्थ रहे, कर्तव्यनिष्ठ रहे कार्य को तत्पर रहे। 
मृदुभाषी बन रेल लेखा मे काम किये।।
सेवा में नियुक्ति -सेवानिवृत्ति होते रहेंगे। 
सुख-दुख का क्षण यूँ ही चलते रहेंगे।। 
आज स्नेही  स्वजन सेवानिवृति हो गये। 

जहाँ रहे अपनो के संग मस्त रहे, गृह कार्य मे लिप्त  रहें। 
सेवानिवृत्ति होकर समाज सेवा में  लगे रहें। 
स्वस्थ रहें दीर्घायु रहें राम भजन में लगे रहें।। 
आज स्नेही स्वजन सेवानिवृत्ति हो गये। 


संगीत कुमार /जबलपुर 
✒️स्व-रचित 🙏🙏 (सेवानिवृत्ति )

आज स्नेही स्वजन सेवानिवृत्ति हो चले। 
कितने वसंत को झेल दिये, अपनों के संग रहे।। 
उतार-चढाव को देख लिए, अंतिम लक्ष्य प्राप्

Pravesh Kumar

हमारे शाखा प्रबंधक महोदय की सेवानिवृत्ति के अवसर पर #मेरीक़लमसे #सफ़र #शानदार #हाल_ए_दिल #हिसाब 🙏🙏🙏

read more
मैं क्या कहूँ, कि मेरे पास कोई शब्द नहीं,
बड़ा कठिन है आज हाल-ए-दिल बयाँ करना,
एक शानदार सफर खत्म हुआ जाता है,
क्या खोया-क्या पाया हिसाब क्या करना, हमारे शाखा प्रबंधक महोदय की सेवानिवृत्ति के अवसर पर #मेरीक़लमसे 
#सफ़र #शानदार #हाल_ए_दिल #हिसाब 
🙏🙏🙏

Vibhor VashishthaVs

Meri Diary Vs❤❤ राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर सभी रक्तदान करने वाले योद्धाओं का धन्यवाद। रक्तदान, महादान है। क्योंकि रक्तदान से किसी #Blood #yourquote #yqbaba #yqdidi #yourquotedidi #vs❤❤ #blooddonationslogan #ypurquotebaba

read more
Meri Diary #Vs❤❤ 
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर सभी रक्तदान करने वाले योद्धाओं का धन्यवाद।
रक्तदान, महादान है। क्योंकि रक्तदान से किसी की जिंदगी बच सकती है। तो आइए एक अक्टूबर यानी राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के दिन हम-सब मिलकर रक्तदान करने का संकल्प ले कि स्वयं रक्तदान करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित और जागरूक करेंगे...।
आपके द्वारा किया रक्तदान जरुरतमंद के लिए जीवनदान है।
✍️Vibhor vashishtha Vs Meri Diary #Vs❤❤ 
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर सभी रक्तदान करने वाले योद्धाओं का धन्यवाद।
रक्तदान, महादान है। क्योंकि रक्तदान से किसी

Puran Rajput Borana

में ईश्वर की शपथ लेता हूं कि, जब तक स्वस्थ रहूंगा, तब तक निस्वार्थ भाव से मानव एवं राष्ट्रहित में रक्तदान करता रहूंगा । सदैव लोगों को रक्तदा

read more
में ईश्वर की शपथ लेता हूं कि, जब तक स्वस्थ रहूंगा, तब तक निस्वार्थ भाव से मानव एवं राष्ट्रहित में रक्तदान करता रहूंगा ।
सदैव लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करूंगा।
स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा दूंगा, जिससे ब्लड बैंक में रक्त का कभी अभाव ना हो।

जय जीवनरक्षक
पुरण सिंह बौराणा 

प्रेरणा
अटल रक्त समूह राजसमन्द में ईश्वर की शपथ लेता हूं कि, जब तक स्वस्थ रहूंगा, तब तक निस्वार्थ भाव से मानव एवं राष्ट्रहित में रक्तदान करता रहूंगा ।
सदैव लोगों को रक्तदा

Puran Rajput Borana

में ईश्वर की शपथ लेता हूं कि, जब तक स्वस्थ रहूंगा, तब तक निस्वार्थ भाव से मानव एवं राष्ट्रहित में रक्तदान करता रहूंगा । सदैव लोगों को रक्तदा

read more
में ईश्वर की शपथ लेता हूं कि, जब तक स्वस्थ रहूंगा, तब तक निस्वार्थ भाव से मानव एवं राष्ट्रहित में रक्तदान करता रहूंगा । सदैव लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करूंगा। स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा दूंगा, जिससे ब्लड बैंक में रक्त का कभी अभाव ना हो। जय जीवनरक्षक पुरण सिंह बौराणा प्रेरणा अटल रक्त समूह राजसमन्द Follow more such stories by Puran Rajput Borana में ईश्वर की शपथ लेता हूं कि, जब तक स्वस्थ रहूंगा, तब तक निस्वार्थ भाव से मानव एवं राष्ट्रहित में रक्तदान करता रहूंगा । सदैव लोगों को रक्तदा

Upendra Dubey

सिंगरौली : म प्र सिविल जज परीक्षा में आज्ञा अग्रवाल ने हासिल की 29वीं रैंक, पिता-पुत्री ने किया स्वैच्छिक रक्तदान। सिंगरौली आज्ञा अग्रवाल न #ज़िन्दगी

read more
सिंगरौली : म प्र सिविल जज परीक्षा में आज्ञा अग्रवाल ने हासिल की 29वीं रैंक, पिता-पुत्री ने किया स्वैच्छिक रक्तदान।

सिंगरौली आज्ञा अग्रवाल ने मध्यप्रदेश सिविल जज परीक्षा में 29वीं रैंक हासिल की है। कटनी निवासी आज्ञा के पिता श्री ज्ञान प्रकाश अग्रवाल वर्तमान में मध्यांचल ग्रामीण बैंक जयंत के शाखा प्रबंधक हैं।इस उपलक्ष्य में आज दिनांक 27 अप्रैल, 2022 को पिता-पुत्री श्री ज्ञान प्रकाश अग्रवाल (ए पॉजिटिव) एवं सुश्री आज्ञा अग्रवाल (ओ पॉजिटिव) ने रेडक्रॉस ब्लड बैंक, एनटीपीसी हॉस्पिटल में स्वैच्छिक रक्तदान किया। 
इस अवसर पर जन प्रयास फाउंडेशन अध्यक्ष श्री शिवेंद्र पांडेय, संस्थापक एवं सचिव श्री अमरदीप भारूका ने सुश्री आज्ञा अग्रवाल को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। उक्त मौके पर अग्रकुल सेवा संघ सचिव श्री अमित अग्रवाल, रेडक्रॉस सोसाइटी कोऑर्डिनेटर श्री जय प्रकाश दुबे मौजूद रहे।

©Upendra Dubey सिंगरौली : म प्र सिविल जज परीक्षा में आज्ञा अग्रवाल ने हासिल की 29वीं रैंक, पिता-पुत्री ने किया स्वैच्छिक रक्तदान।

सिंगरौली आज्ञा अग्रवाल न

Anita Saini

Challenge-169 #collabwithकोराकाग़ज़ अपने नाम का अर्थ 30 शब्दों में लिखिए :) आप अपने नाम पर कविता भी लिख सकते हैं :) अगर अर्थ ज़्यादा हैं त #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #कोराकाग़ज़ #मेरानाम

read more
ज़िंदगी की तरहा
थोड़ी चंचल थोड़ी गंभीर
रुकती नहीं किसी मुक़ाम पे
हर चीज सीखने को रहती अधीर।
 ज़माने के साथ  मिलाकर कदमताल
मुस्कान दिली इसमे नही तोल-मोल का सवाल! Challenge-169 #collabwithकोराकाग़ज़ 

अपने नाम का अर्थ 30 शब्दों में लिखिए :)
आप अपने नाम पर कविता भी लिख सकते हैं :)
अगर अर्थ ज़्यादा हैं त
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile