Find the Latest Status about नारी तुम केवल श्रद्धा हो कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नारी तुम केवल श्रद्धा हो कविता.
Priyanka Poetry
Unsplash नारी तू नारी नहीं, तू एक देवी का अवतार है। तू इस बात पर नाज़ कर, तुझसे ही चलता यह संसार है। विनम्रता, धैर्य सब तेरे अंदर है, क्रोध करे, तो भी प्यार है। तू नारी नहीं, तू एक देवी का अवतार है। तू धीरज बंधाएं तो, हर परिस्थिति में हम तैयार है। बात अपनी हर मनवाती है, ना तेरे पास कोई हथियार है। तू नारी नहीं, तू एक देवी का अवतार है। मेरे घर की रौनक है, तुझसे से ही मेरा परिवार है। तू जो साथ दे, तो हर चीज का आविष्कार है। तू नारी नहीं, तू एक देवी का अवतार है। ©Priyanka Poetry नारी
नारी
read morePRIYA SINHA
White 🫂"बस तुम हो" 🫂 जीवन के गीत में ; हार या जीत में ; बस तुम हो ! सूनेपन की भीत में ; प्रहार या प्रीत में ; बस तुम हो ! समर्पण के रीत में ; बेकार या कृत में ; बस तुम हो ! प्रिया सिन्हा 𝟑𝟎. नवंबर 𝟐𝟎𝟐𝟒. (शनिवार). ©PRIYA SINHA #बस #तुम #हो
manipratap
तुम जो नही है तो जिंदगी अधूरी है मेरी तुम मेरी जिंदगी हो तुम मेरी साँसे हो ©manipratap तुम मेरी हो
तुम मेरी हो
read moreSonal Panwar
नारी तेरे कितने रूप तुझसे पावन जीवन की हर धूप, तू है अन्नपुर्णा, तू है सृजनहार है इस सृष्टि का आधार, तू है दुर्गा और सरस्वती, है शक्ति का स्वरूप साकार, स्नेहिल व्यक्तित्व से सुगंधित महकते रिश्तों का जहान, नारी तू है स्वाभिमान, नारी तू है महान्। ©Sonal Panwar नारी शक्ति👍💪Women power✨💫 #womenempowerment #narishakti हिंदी कविता कविताएं प्रेरणादायी कविता हिंदी
नारी शक्ति👍💪Women power✨💫 #womenempowerment #narishakti हिंदी कविता कविताएं प्रेरणादायी कविता हिंदी
read moreआनन्द कुमार
White दरवाजा बन्द ही कहां था? बस हमने खटखटाना छोड़ दिया। देख लोगों की बेरुखी, हमने अपना मुंह मोड़ लिया। लोग बुलाते थे हमे वें मन से, हमने उनकी महफिलों में जाना छोड़ दिया। रूबरू होते थे जो मतलब, हमने उनको बेमतलब बुलाना छोड़ दिया। दर्द थे कुछ अपने, हमने उनको बताना छोड़ दिया। -------------आनन्द ©आनन्द कुमार #मै #तुम #खटखटाना हिंदी कविता