Find the Best केवल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutसाथ रहो तो सबसे बेहतर, मौन रहो आभारी है सत्ता की कविता से केवल इतनी रिश्तेदारी है, मिलता है सच्चा सुख केवल शिवजी तुम्हारे चरणों में lyrics, मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान lyrics, मिलता है सच्चा सुख केवल lyrics, नारी तुम केवल श्रद्धा हो कविता का अर्थ,
Doremon
केवल तारीफों से काम नहीं चलता है साहब पेट भरने के लिए मेहनत मजदूरी भी करना पड़ता है 😔😔😔😔 ©Doremon #केवल तारीफों से काम नहीं चलता है साहब पेट भरने के लिए मेहनत मजदूरी भी करना पड़ता है 😔😔😔😔
#केवल तारीफों से काम नहीं चलता है साहब पेट भरने के लिए मेहनत मजदूरी भी करना पड़ता है 😔😔😔😔
read morePiyush
केवल दो ही चीजें पसंद हैं मुझे मेरी आशिकी में, एक तू और दूसरा तेरा साथ. ©Vivek Shakya #alone #true love #केवल दो ही चीजें पसंद हैं मुझे मेरी आशिकी में, एक तू और दूसरा तेरा साथ.
Amit Singhal "Aseemit"
तू केवल प्रयत्न करता रह अविरल, रुककर गंवाना नहीं है एक भी पल। तेरी कठिनाइयों का निकलेगा हल, अपने लक्ष्य प्राप्ति में होगा सफल। ©Amit Singhal "Aseemit" #तू #केवल #प्रयत्न #करता #रह
Amit Singhal "Aseemit"
हम इंसान तो केवल कठपुतलियां हैं, हमारी डोर बंधी है ऊपरवाले के हाथों में। जैसा वह चाहे, हमसे रक्स करवाता है, ज़िंदगी हमारी बीत जाती है सवालातों में। ©Amit Singhal "Aseemit" #हम #इंसान #तो #केवल #कठपुतलियां
#हम #इंसान #तो #केवल #कठपुतलियां
read moreAmit Das
कुछ बड़े मौके हमें जिंदगी में #केवल एक बार मिलते हैं, उन्हें खो देने के बाद हम वैसे #मौके बार-बार नहीं पा सकते हैं ©Amit Das #Oscar
Pradyumn awsthi
मैं मैं मैं मैं ये बकरी की भाषा होती है आपको भी पता होगा यानी बकरी जब बोलती है तब वह मैं मैं शब्द ही बोल पाती है ,बेचारी बकरी करे भी तो क्या क्योंकि प्रकृति ने उसे यही भाषा दी है लेकिन प्रकृति ने इंसान को तो सब कुछ दिया है लेकिन यदि उसके बाद भी इंसान बकरी की भाषा बोलने लगे मतलब हर काम में मैं मैं करने लगे तो समझ जाइए की मैं मैं इंसान नहीं बोल रहा बल्कि इंसान का अहंकार बोल रहा है क्योंकि जिस आदमी के अंदर अहंकार आ जाता है ना वह इंसान हर काम में मैं, मैंने, मेरा ,मेरे लिए करने लगता है जबकि इस पृथ्वी पर इंसान को कुछ भी स्थाई रूप से नहीं मिला है बस कुछ समय के लिए प्रकृति ने इंसान को उपयोग करने के लिए दिया है लेकिन जब इंसान सब कुछ खुद का स्थाई रूप से समझने लगे तो यह तो इंसान का सबसे बड़ा भ्रम है और रही बात है अहंकार की तो सब जानते हैं की जब इतने बड़े रावण का अहंकार नहीं टिक पाया तो इंसान तो एक छोटा सा प्राणी है मेरे कहने का पूरा मतलब आप समझ गए होंगे अहंकार नामक भाव कुछ काम की चीज नहीं है इससे आदमी का केवल नुकसान और नाश ही होता है इसलिए सबसे बेहतर है कि आप सभी के साथ घुल मिलकर प्रेम भाव से रहें और जितना अधिक बन सके उतना अधिक दूसरों में प्रेम और खुशियों को बांटे ईश्वर आपको भी उतनी ही खुशियां और प्रेम सूत समेत लौटाएगा ©"pradyuman awasthi" #केवल मैं नहीं हम सब
#केवल मैं नहीं हम सब
read more