Nojoto: Largest Storytelling Platform

New क्षमा प्रार्थी हूं Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about क्षमा प्रार्थी हूं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, क्षमा प्रार्थी हूं.

Stories related to क्षमा प्रार्थी हूं

Ashok Verma "Hamdard"

जलता नहीं हूं

read more
White आदतें मुझमें भी बुरी हैं, मगर,
दिल में नफरत के शोले जलाता नहीं हूं।
जो भी मिला, भगवान का करम है,
दूसरों का देख कर ललचाता नहीं हूं।

मंज़िलें दूर सही, हौसले मेरे बुलंद हैं,
गिरता हूं, मगर उठकर संभल जाता हूं।
चमकती दुनिया पर नज़र डाल लेता हूं,
पर खुद को बेवजह बदलता नहीं हूं।

जिंदगी के सफर में सबक सीखे हैं,
अपने हिस्से की खुशी चुराता नहीं हूं।
दूसरों की राहें, उनकी मेहनत है,
किसी की तकदीर से जलता नहीं हूं।

जो मिला उसे शुक्रिया अदा करता हूं,
शिकायतों के पुलिंदा संभालता नहीं हूं।
सच की राह पर चलने की आदत है,
जूठे लिबास में कभी ढलता नहीं हूं।

©Ashok Verma "Hamdard" जलता नहीं हूं

Ashok Topno

पाप💞क्षमा🥀यूट्यूब वीडियो वीडियो सॉन्ग

read more

chahat

मुस्करा देती हूं

read more
White  अपने आंसुओ को,छिपाने मुस्करा देती हूं।
दिल में चुभती कोई बात,उसे छिपा लेती हूं।।
किसी का दर्द ना बनूँ,सबको विश्वास बना लेती हूं।
टूट जाती हूं कांच सी,बिखर के फिर सिमट जाती हूं।।
कोई राह नहीं क्युकी,इसलिए बस निभाती हूँ।
अपनी मंजिल तो पता है,पर ठहर जाती हूं।।
ठहर जाती क्युकी कर्तव्यों से, बंधा पाती हूं।
में वो डोर हूं,जो बस काट दी जाती हूं।।
कभी अच्छी कभी बुरी की परिभाषा बन जाती हूं।
कभी बातों में कभी सोच में लिख दी जाती हूं।।
मैं कहाँ खुद को खुद सा पाती हूं। 
अनपढ़ सी मै कहाँ किसी को पढ़ पाती हूं।
शिल्पी हूं खुद मूर्ती बन गढ़ दी जाती हूं।
आकार देकर कल्पनाओ का रंग दी जाती हूं।।  
                    शिल्पी जैन सतना

©chahat मुस्करा देती हूं

Satish Kumar Meena

मैं कसम खाती हूं

read more

मिहिर

लिख देता हूं

read more
White जब कभी कुछ कह नहीं पाता 
उसे लिख देता हूं
जब बेचैनियां बातों से आंखों से बह नही जाता 
जो रह जाता है उसे लिख देता हूं 
भागती दुनिया में कभी लगता है पहाड़ या पेड़ हो गया हूं
अपनी जड़ता लिख देता हूं 
या फिर कभी लगता है नदी या हवा सा बह रहा हूं 
तो उस बहाव को लिख देता हू
जब अंदर और बाहर सिर्फ खामोशी हो
तो उस खामोशी के शून्य को लिख देता हूं
जब खोने पाने की बीच कही उलझा होता हूं 
तो उलझन को कही लिख देता हूं
खुद से खुद को समझता रहूं समझाता रहूं 
इसलिए सब कुछ लिख देता हूं ।।

©मिहिर लिख देता हूं

Jindeshna

क्षमा

read more

Jindeshna

क्षमा

read more
White 🙏  आत्म प्रक्षालन 🙏
है अज्ञान अवस्था मेरी, भूल सहज हो जाती है।
जाने में अनजाने में, परिणति मलिन हो जाती है।।
प्रियवर आप सुविज्ञ स्वयं हैं, अरु वात्सल्य के धारी हैं, 
जिनशासन के प्रेमी हैं, और गुणग्राही अनुरागी हैं।
हाथ जोड़कर विनय भाव से, क्षमा भावना मैं करता।
करें क्षमा प्रदान बन्धुवर, यह मनोज निज हित कहता।।

जिन शासन अमृत पियें, जिनवाणी का ओज।
सारी भूलें क्षमा हों, भावना करे मनोज॥

©Jindeshna क्षमा

Praveen Jain "पल्लव"

#Likho अंतर्मन से कण कण,सबसे क्षमा क्षमा बोल रहा है #nojotohindi

read more
पल्लव की डायरी
राग द्वेष की परणति में
गोता हम सब रोज लगाते है
अहम इतने जीवन मे पलते
इनके वशीभूत होकर
कितने विकारों को गले लगाते है
कभी मीठा पन,कभी गुस्से में
अपने लाभ के लिये ठेस गैरो को पँहुचाते है
अनजाने कितने पाप बांध लिये
पीड़ा भव भव में झेलेंगे
अब मुझे भान हुआ है मन मेरा झकझोर रहा है
अन्तरकर्ण से कण कण सबसे
क्षमा क्षमा बोल रहा है
                                     प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #Likho अंतर्मन से कण कण,सबसे क्षमा क्षमा बोल रहा है
#nojotohindi

SK Naim Ali

मैं कोन हूं मैं कहां हूं।#love_shayari #sknaimali 'दर्द भरी शायरी'

read more

Heer

#women_equality_day #नारी हूं मैं

read more
White 
नारी हूं मैं......

जननी मैं, जीवन भी मैं, करूणा का सागर भी मैं,
माना जज्बातों पर जोर नहीं, मगर सशक्त हूं तलवार हूं मैं। 
हा नारी हूं मैं कमज़ोर नहीं मैं।

दर्पण मैं और अक्स भी मैं, झुक जाऊं ऐसी डाल नहीं मैं,
स्वाभिमान मुझे है प्यारा, आंखो का हूं में तारा। 
ऐसा कोई शख्स नहीं, जो टूट कर बिखर जाऊं मैं। 
हा नारी हूं मै आत्मनिर्भर भी हूं मैं। 

समझना ना मुझको अधूरी, मैं तो हूं खुद में पूरी, 
साथ अगर जो चलना हो तो, हाथ तभी तुम थामना,
पीछे हटना मुझे नहीं गवारा, एक बार पकड़ा हाथ जो। 
हा नारी हूं मैं अकेली नहीं।

©Heer #women_equality_day #नारी हूं मैं
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile