Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बेलन के प्रश्न Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बेलन के प्रश्न from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बेलन के प्रश्न.

    LatestPopularVideo

Rakesh Kumar

बेलन के हवाई हमले #nojotovideo

read more

Prabhu Kishore Sharma ( शर्मा जी)

कभी मां के हाथ में कलम और बाप के हाथ में बेलन भी आना चाहिए,
 इस जमाने को नए नजरिए को भी अपनाना चाहिए ।

 हमेशा क्यों करे लड़कियां ही घर का काम ,
कभी लड़के को भी रसोई में हाथ बटाना चाहिए ।

कौन से कानून मे लिखा है कि वो सिर्फ घर संभालेगी ,
उन्हें भी घर के बाहर अपना हुनर दिखाना चाहिए ।

जब साथ मिलकर चलेंगे दोनों तभी दुनिया बनेगी ख़ूबसूरत ,
यही बात समाज को अपनी सोच में बैठाना चाहिए ।

अगर मानते हो आप लड़के-लड़कियां है बराबर ,
तो हमारी बातों पर आपको गौर फरमाना चाहिए ।

-प्रभु किशोर शर्मा (शर्मा जी) #बेलन

Rajesh Arora

बेलन वाली #Comedy

read more

गिरिश थपलियाल

बेलन पाठ !! #Comedy #nojotovideo

read more

Ganesh Din Pal

#प्रश्न जिंदगी के #जानकारी

read more

AMAN SINGH

छोड़ो बेलन अब #कविता

read more

Shiv Narayan Saxena

अनुभव के प्रश्न. #Life_Experiences

read more

DEVENDRA KUMAR

# प्रश्न के उलझाव में #कविता

read more
प्रश्न के उलझाव में

इस जिन्दगी को जीना, कितना कठिन है, 
मेरे साथ तुम नहीं हो, बस यही प्रश्न है ।
प्रश्न भी अब ये बन गया, कितना कठिन है, 
बाहर इससे निकल पाना, उतना जटिल है ।

याद आती है तुम्हारी मुझे, हर समय दिन - रात को, 
रात को सो पाना भी तेरे ख्वाबों में, कितना कठिन है ।
बस गई हो इस तरह तुम, मेरे दिल और दिमाग़ में, 
अब तुमसे दूर रह पाना, मेरी जान कितना कठिन है ।

प्यारी सी तुम्हारी वो आँखें और तुम्हारा वो हँसकर शर्माना, 
तुम्हारी वो ज़ालिम अदाएँ और तुम्हारा वो हर वक़्त इठलाना, 
मुझे अपने कर्तव्य को आता है, बहुत अच्छे से निभाना,
लेकिन रूठे हुए साथी को, बहुत कठिन होता है मनाना ।

कैसे भुला सकता हूँ तेरे प्यार को, जिस पर मैं आज तक फिदा हूँ, 
ये समय का कैसा चक्र है, जो आज मैं अपनी प्रेमिका से जुदा हूँ ।
प्रश्न तो मेरे चिंतित मन में आज, बस यही उठ रहा है, 
तू जाने कहाँ चली गई है, मुझे ये बिल्कुल नहीं पता है ।


- Devendra Kumar (देवेंद्र कुमार) # प्रश्न के उलझाव में

BANDHETIYA OFFICIAL

बेलन टाइम!🖐️ #ValentineDay #कॉमेडी

read more
कुंवारेपन में वेलन-टाइन,
शादी के बाद बेलन -टाइम ,
गजब की तुकबंदी है -
फिट होती है रोजी रोटी में ये राइम 😊

©BANDHETIYA OFFICIAL बेलन टाइम!🖐️

#ValentineDay

dilip khan anpadh

#Art पत्नी बेलन धारिणी

read more
पत्नी बेलन धारिणी
******
साई इतना दीजिये,पत्नी खुश हो जाय ।
सर भी बेलन से बचे,गाली भी न खाय।।

पाहन पूजे हरि मिले, तो मैं पूजूं पहाड़।
या तो पत्नी पूज लूं,न हो बेलन बौछार।।

अफसर हुए तो क्या हुए, करे सब जी हुजूर।
निज पत्नी बौना करे, मार बेलन भरपूर।।

राशन,पानी जोड़के, घर तो लियो बनाय।
ता घर मे पत्नी रहे,फिर किसको कौन बचाय।।

रहिमन निजमन की ब्यथा,मन ही राखो गोय।
पत्नी जी जो सुन लियो,बचा सके न कोय।।

काजर धीरे होत है,काहे होत अधीर।
बेलन जब बरसन लगे, बचा सके न पीर।।

कल करे सो आज कर,आज करे सो अब।
काम कोई बांकी बचे,बेलन खाओगे कब?।।

कनक-कनक ते सौ गुणी, मादकता बौराय।
पत्नी के बेलन बिना,बुद्धि क्या हो पाय।।

होनहार बिरवान के ,होत चिकने पात।
पत्नी संग बक बक करे , तो हो बेलन आघात।।

हेलमेट सिर धारण करो, जो रोके प्रहार।
कबच कंहुँ मिलत नही,जो रोके बेलन वार।।

कर्ण कवच ही चाहिए,बेलन घातक हथियार।
बांकी धातु धूर्त हुए, साबित है बेकार।।

भूचाल क्षणिक ही आत है,पर सब है मिट जात।
बेलन प्रलय ही मानिए, जब हो पत्नी के हाथ।।

सांप काटे जहर मिले, पत्नी काटे बेहोशी।
सांप पे लाठी चल सकत,पत्नी पे खामोशी।।

बेलन को न भूलिए, मैन ग्लानि भर जाय।
जो बेलन महिमा गए,कबहुँ न बेलन खाय।।

दिलीप कुमार खाँ"""अनपढ़" #Art पत्नी बेलन धारिणी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile