Find the Latest Status about घड़ियाली आँसू from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, घड़ियाली आँसू.
s गोल्डी
हाथ थामना जरूरी है. फर्क नही पड़ता कि आगे तुम चलो या मैं... साथ होना जरूरी है. फर्क नही पड़ता कि तुम मुझे सम्भालो या मैं तुम्हे.. चलो बदल दो वो कहानी जिसमे. मजबूत हाथ ही कोमल आँखों से आँसू पोंछते रहे अभी तक... दर्द बँट जाना चाहिए. फर्क नही पड़ता गले तुम मुझे लगाओ या मैं तुम्हें.. ❤️☺️ ©s गोल्डी हाथ थामना जरूरी है. फर्क नही पड़ता कि आगे तुम चलो या मैं... साथ होना जरूरी है. फर्क नही पड़ता कि तुम मुझे सम्भालो या मैं तुम्हे.. चलो बदल दो
हाथ थामना जरूरी है. फर्क नही पड़ता कि आगे तुम चलो या मैं... साथ होना जरूरी है. फर्क नही पड़ता कि तुम मुझे सम्भालो या मैं तुम्हे.. चलो बदल दो
read moreParul (kiran)Yadav
ये आँख का आँसू तेरा किस्सा सुना गया सूखे पड़े दिल पर गम का दरिया बहा गया , जब तक था आँखों मे चुभता रहा रात दिन आज लुढ़ककर आँखों से तमाशबीन बना गया । ©Parul (kiran)Yadav #आँखें #आँसू #आंसू_और_हम #नोजोतो #नोजोतोहिन्दी #नोजोतोफेमिली #नोजोतोसाहित्य कविता कविता कोश प्यार पर कविता कविता कोश हिंदी कविता ANOO
#आँखें #आँसू #आंसू_और_हम #नोजोतो #नोजोतोहिन्दी #नोजोतोफेमिली #नोजोतोसाहित्य कविता कविता कोश प्यार पर कविता कविता कोश हिंदी कविता ANOO
read moreसंस्कृतलेखिकातरुणाशर्मा-तरु
तरु बिना है इनके अधूरी इनके बिना जीवन जीना मानों असंभव, Lots of love क्रिशु और प्यारी लली श्री राधे रानी हमेशा ऐसे ही साथ अपना सबकी ठुकराई
read moreRajesh Arora
.......... ©Rajesh Arora आंखों में आँसू क्यों 'हिंदी मोटिवेशनल कोट्स' success मोटिवेशनल कोट्स
आंखों में आँसू क्यों 'हिंदी मोटिवेशनल कोट्स' success मोटिवेशनल कोट्स
read moreAshtvinayak
बेजुबान शायर shivkumar
White फ़ैसलों का ये फासला कभी भी आसान नहीं है कौन कहता है की दिल कभी परेशान नहीं हैं...!! मेरी ख़ामोशी के पीछे तो वो आँसू छिपे हैं कौन कहता है की मेरे दर्द का नामो निशान नहीं हैं...!! तेरे संग उम्र भर का साथ रहने का ख़्वाब देखा हैं कौन कहता है की मेरा कोई अरमान नहीं हैं...!! मेरे ही सामने मेरी ये ज़िंदगी भी अब धीरे-धीरे ख़त्म हो रही है कौन कहता है की मेरा कोई नुक़सान नहीं हैं...!! ©बेजुबान शायर shivkumar फ़ैसलों का ये फासला कभी भी #आसान नहीं है कौन कहता है की दिल कभी #परेशान नहीं हैं...!! मेरी #ख़ामोशी के पीछे तो वो #आँसू छिपे हैं कौन कहता
MiMi Flix
"गोलू भालू की दोस्ती: अकेलेपन से सच्ची दोस्ती और खुशी की कहानी" - गोलू भालू अकेलेपन से परेशान था और सोचता था कि उसका कोई सच्चा दोस्त नहीं है
read moreheart sounds
White ज़ख्म जज्बातों के छुपाये रख्खा हमने कुछ इस कदर मौत को गले लगाये रख्खा इक चाँद दिखा था कल आसमाँ में उसी की तबस्सुम में ख़ुद को उलझाये रख्खा ये दर्द काफ़ी था मियां उसके बिछड़ जाने का पर दिल में खुशी के गुब्बार जगाये रख्खा ना रोया ना आँसू फुज़ूल किया हमने कुछ इस कदर अपना ओहदा बनाये रख्खा ©heart sounds #sad_quotes ज़ख्म जज्बातों के छुपाये रख्खा हमने कुछ इस कदर मौत को गले लगाये रख्खा इक चाँद दिखा था कल आसमाँ में उसी की तबस्सुम में ख़ुद को उलझ
#sad_quotes ज़ख्म जज्बातों के छुपाये रख्खा हमने कुछ इस कदर मौत को गले लगाये रख्खा इक चाँद दिखा था कल आसमाँ में उसी की तबस्सुम में ख़ुद को उलझ
read moreFuck off nojoto
नादानगी में कैसे, ख़ुद को बहका रहे हैं नही है नही है, इश्क़ झुठला रहे है.. दिल जलाने में उनको, मज़े आ रहे है जिगर चाक करके, वो चले जा रहे है.. हुए पाँच दिन कुल, उनको मुझसे है बिछड़े अभी से ये तारे, जिस्म पिघला रहे हैं.. गले से लगा लो, या मुझको मार डालो वसवसे तन्हाइयों के, दिल दहला रहे हैं.. किया ये अहद है, फिर ना होगी मुहब्बत लाचारगी तो देखो, ख़ुद को बहला रहे हैं.. लगाते है वो मोल, उदासियों का मिरी हूँ परेशां बे-मतलब, ये दोहरा रहे हैं.. आँखों से मिरी आँसू, सँभाले ही न संभलें रहमत ये किस ख़ुशी में, वो बरसा रहे हैं.. इक शराब ही है, ग़म-ए-फुरक़त समझती मरीज़-ए-इश्क़ ख़ुद को, यूँ भी समझा रहे हैं.. वाक़िफ़ हो गए है, दुश्वारियों से ज़िन्दगी की हम भी हैं इंसा, हम भी पछता रहे हैं.. तस्वीरों को जिसकी, देखकर तू था रोया कूचा-ए-रक़ीब में वो इश्क़ फरमा रहे हैं.. दूर महसूस ख़ुद को, करते है ख़ुद ही से बेवज़ह नही हम, तग़ज़्ज़ुल फ़रमा रहे है.. किनारे लग गए हैं, मिरे ख़्वाब सारे देखकर मिरा हस्र, ये भी घबरा रहे है.. मेरा अज़ीब होना, ही है मेरी जरूरत छोटे मोटे ग़म तो, आने को शरमा रहे है.. ©Arshu.... नादानगी में कैसे, ख़ुद को बहका रहे हैं नही है नही है, इश्क़ झुठला रहे है.. दिल जलाने में उनको, मज़े आ रहे है जिगर चाक करके
नादानगी में कैसे, ख़ुद को बहका रहे हैं नही है नही है, इश्क़ झुठला रहे है.. दिल जलाने में उनको, मज़े आ रहे है जिगर चाक करके
read moreChandrawati Murlidhar Gaur Sharma
White ढूंढ रही हैं नजरे शायद अभी दिख जाएं। आया है फिर राखी का त्यौहारकहीं किसी बहन को बिछड़ा भाई तो किसी भाई को बिछड़ी बहन मिल जाएं। माना राखी महंगी और रिश्ते सस्ते हों गए है। पर कभी तो बाहरी दिखावा छोड़ मन की आंखों से मेल हटा कर मिल लिया करो। जानें कब किसी की अगली सुबह आंख न खुले इसलिए जब याद आए तब ही बात कर लिया करों। ©Chandrawati Murlidhar Gaur Sharma बार कोई त्यौहार आता है, पर तू नज़र नहीं आता है। इस बार भी राखी का त्यौहार आया है, पर यादों को कोई मिटा नहीं पाया है। पूजा की थाली सजाती हूँ
बार कोई त्यौहार आता है, पर तू नज़र नहीं आता है। इस बार भी राखी का त्यौहार आया है, पर यादों को कोई मिटा नहीं पाया है। पूजा की थाली सजाती हूँ
read more