Find the Best ख़ामोशी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutख़ामोशी क्या है, 'वक्त खराब है इसलिए ख़ामोशी', ख़ामोशी का हासिल भी, पेड़ों की ख़ामोशी, लफ़ज़ ख़ामोशी के,
बेजुबान शायर shivkumar
चेहरे की हसी दिखावट सी हो रही है असल ज़िन्दगी भी बनावत सी हो रही है अनबन बढ़ती जा रही रिश्तों में भी अब अपनों से भी बग़ावत सी हो रही है पहले ऐसा था नहीं जैसा हूँ आजकल मेरी कहानी कोई कहावत सी हो रही है दूरी बढ़ती जा रही मंज़िल से मेरी चलते चलते भी थकावट सी हो रही है शब्द कम पड़ रहे मेरी बातों में भी ख़ामोशी की जैसे मिलावट सी हो रही है और मशवरे की आदत न रही लोगो को अब गुज़ारिश भी शिकायत सी हो रही है. ©बेजुबान शायर shivkumar #चेहरे की #हसी दिखावट सी हो रही है असल #ज़िन्दगी भी बनावत सी हो रही है ll अनबन बढ़ती जा रही #रिश्तों में भी अब अपनों से भी #बग़ावत सी हो रही है ll पहले ऐसा था नहीं जैसा हूँ आजकल मेरी #कहानी कोई कहावत सी हो रही है ll
#शून्य राणा
बेजुबान शायर shivkumar
White फ़ैसलों का ये फासला कभी भी आसान नहीं है कौन कहता है की दिल कभी परेशान नहीं हैं...!! मेरी ख़ामोशी के पीछे तो वो आँसू छिपे हैं कौन कहता है की मेरे दर्द का नामो निशान नहीं हैं...!! तेरे संग उम्र भर का साथ रहने का ख़्वाब देखा हैं कौन कहता है की मेरा कोई अरमान नहीं हैं...!! मेरे ही सामने मेरी ये ज़िंदगी भी अब धीरे-धीरे ख़त्म हो रही है कौन कहता है की मेरा कोई नुक़सान नहीं हैं...!! ©बेजुबान शायर shivkumar फ़ैसलों का ये फासला कभी भी #आसान नहीं है कौन कहता है की दिल कभी #परेशान नहीं हैं...!! मेरी #ख़ामोशी के पीछे तो वो #आँसू छिपे हैं कौन कहता है की मेरे दर्द का नामो निशान नहीं हैं...!! तेरे संग उम्र भर का साथ रहने का #ख़्वाब देखा हैं कौन कहता है की मेरा कोई #अरमान नहीं हैं...!!
अदनासा-
ख़ोमोशी इस क़दर भी इख़्तियार ना करना "अदनासा" कि सारा कारवाँ लुटेरे लुट ले और तू मुतमइन बना रहे ©अदनासा- शब्दार्थ सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.rekhta.dict इख़्तियार - चुन लेना मुतमइन - संतुष्ट #हिंदी #ख़ामोशी #क़दर #इख़्तियार #मुतमइन #लुटेरे #लुटते #कारवाँ #Instagram #अदनासा शेरो शायरी शायरी हिंदी में शायरी शायरी हिंदी हिंदी शायरी
शब्दार्थ सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.rekhta.dict इख़्तियार - चुन लेना मुतमइन - संतुष्ट #हिंदी #ख़ामोशी #क़दर #इख़्तियार #मुतमइन #लुटेरे #लुटते #कारवाँ #Instagram #अदनासा शेरो शायरी शायरी हिंदी में शायरी शायरी हिंदी हिंदी शायरी
read moreमैथिली
White बातें समझायीं जाती है, "ख़ामोशी" नहीं । ©मैथिली #sad_shayari #ख़ामोशी #Nojoto #hindi_shayari #hindi
#sad_shayari #ख़ामोशी #hindi_shayari hindi
read moreMy Loquacious World
#peace #sukoon Life #Life_experience #Popular #viral #myloquaciousworld #temple #Khamoshi #Bharosa Andy Mann AARPANN JAIIN Bitterone_me Nîkîtã Guptā Niaz (Harf) Sethi Ji vinay panwar vineetapanchal Parag Gokil Singh Dharmendra Kumar Dharmendra Kumar Bhaskar Sangam Chihika chandni Umme Habiba Ashraf Qureshi R... Ojha
read moreबेजुबान शायर shivkumar
White मेरे दर्द को जुबान नही मिलता उन मुर्दे को मुराद नही मिलता पीने के लिए मयखाने तो मिल जाते है मगर पिलाने वाला वो यार नही मिलता मुझे हर दिन वो जख्म हजार मिलते है मगर देने वाला वो हथियार कभी नही मिलता हर शायर को वो कलम नही मिलती जैसे मुझे मेरी ही ख़ामोशी के अल्फाज ही नही मिलता वो मिलती थी मुझसे जैसे मुझे दिन से कभी वो रात नही मिलता मेरी महबूब के लिबास पर कोई नकाब नही मिलता जैसे ईद के चांद पर कोई दाग नही मिलता s.k. 🥀 ©Shivkumar #Moon #Nojoto #nojotohindi मेरे दर्द को जुबान नही मिलता उन मुर्दे को मुराद नही मिलता पीने के लिए #मयखाने तो मिल जाते है
#Moon #nojotohindi मेरे दर्द को जुबान नही मिलता उन मुर्दे को मुराद नही मिलता पीने के लिए #मयखाने तो मिल जाते है
read moreHintsOfHeart.
ख़यालों को ख़ामोशी से प्यार होता है। जब आप ख़ामोश होते हैं, वो दिल के दरवाज़े पर दस्तक देने लगते हैं। ©HintsOfHeart. #ख़याल #ख़ामोशी #दस्तक
Shashi Bhushan Mishra
ख़ामोशी तूफ़ान के बाद, सुर बदले संग्राम के बाद, कैसी फ़ितरत इंसाँ की, मारपीट गुणगान के बाद, करुणा दया हुई नि:शेष, बनोगे क्या हैवान के बाद, कोमल हृदय भाव संग्राहक, बचोगे क्या चट्टान के बाद, उजला तन मन काला देखा, मिला यही उत्थान के बाद, ख़ुद का पता-ठिकाना भूले, क्या है सूरज चाँद के बाद, अपनेपन का ज्ञान ज़रूरी, क्या अंतिम सोपान के बाद, बंधनमुक्त हुए जब 'गुंजन', मिली शांति अज्ञान के बाद, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' चेन्नई तमिलनाडु ©Shashi Bhushan Mishra #ख़ामोशी तूफ़ान के बाद#
#ख़ामोशी तूफ़ान के बाद#
read moreSonal Panwar
ख़ामोशी तकनीकी इस युग में आधुनिकता का दौर है, रिश्तों में है ख़ामोशी बस मोबाईल का ही शोर है। परिवार महत्त्वहीन हो गया एकाकी जीवन चहुं ओर है, अपनेपन का नामो निशान नहीं रिश्तों की कच्ची डोर है। चारों तरफ़ है ख़ामोशी बस मोबाईल का ही शोर है। अपनों के बीच हुए फासलें रिश्ते हुए कमज़ोर है, ना है कोई मेल मिलाप ना ही बातों का शोर है, मोबाईल के दायरे में ही सीमित रिश्तों का तमस घनघोर है। रिश्तों में है ख़ामोशी बस मोबाईल का ही शोर है। ©Sonal Panwar #mobileaddict #Khamoshi #ख़ामोशी #MOBILE #मोबाइल #hindi_poetry #hindi_quotes #hindi_shayari #Nojoto