Nojoto: Largest Storytelling Platform

New खचदरी कशी निर्माण होते Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about खचदरी कशी निर्माण होते from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, खचदरी कशी निर्माण होते.

Stories related to खचदरी कशी निर्माण होते

    LatestPopularVideo

Rohit Dilip Bavane

#मोटिवेशनल जीवनात आनंद निर्माण होते #Motivational

read more

lifehacker_marathi

कशी वाटली कळवा

read more

Sachin Sharma

चरित्र निर्माण राष्ट्र निर्माण

read more
शांति का मार्ग प्रशस्त करने के लिए
 त्यागी बनना पड़ता है!
 त्याग धारण करने के लिए
 सत्य को आचरण में लाना पड़ता है,
सत्य को धारण करने के लिए
 आपको चरित्रवान होना पड़ेगा!
चरित्र का निर्माण ही
 राष्ट्र का निर्माण करता हैं!

@sachinsharma चरित्र निर्माण राष्ट्र निर्माण

Aaditya aryan

निर्माण का निर्माण का #HBDShastriJi

read more
निर्माण का निर्माण का है तुम्हे आह्वान ,
राष्ट्र निर्माण का राष्ट्र निर्माण का।
देखो एक नए सूर्य का उदय हुआ ,
अन्धकार का हरण हुआ।।
देखो चिड़िया निकल चुकी है,
 तिनके की तलाश में।।
तुम क्यों बैठे हो किसी और की आस में,
वो तिनके - तिनके लगा रही है 
 अपने घोसले के निर्माण में।।
तुम क्यों हाथ नहीं बढ़ाते हो राष्ट्र निर्माण में।।
तिनका तिनका जोड़कर घोसला बने, 
ईट से ईट जुड़े तो मकान।
फिर क्यों नहीं बन सकता है फिर मेरा भारत महान।।
आओ तुम्हें आह्वान है निर्माण, 
एक नए राष्ट्र निर्माण का।।
स्वर्ग से सुंदर अमृत सी जलधारा हो, 
जैसा आत्मा का परमात्मा से 
वैसा मेल हमारा हो।
फिर से संस्कृति ज्ञान एकता में सर्वश्रेष्ठ देश हमारा हो।।
स्वर्ग से सुंदर अमृत सी जलधारा हो,
 नदियों को निर्मल बनाए यह उद्देश्य हमारा हो।
देश के निर्माण में सहयोग हमारा हो।
स्वर्ग से सुंदर अमृत सी जलधारा हो,
जैसा आत्मा का परमात्मा से वैसा एक दूसरे से मेल हमारा हो।
आओ तुम्हे आह्वान है एक नए राष्ट्र निर्माण का, राष्ट्र निर्माण का।

saukat ali निर्माण का निर्माण का

#HBDShastriJi

Parasram Arora

निर्माण.. #कविता

read more
पाताल की गहराइयाँ  भी नापी हैँ मैंने  और आकश की ऊंचाईया भी देखली
पर ज़ो कुछ मैं पाना चाहता हूँ  वोकहीं भी उपलब्ध नही था

अवसाद के इन तमाम  गीतो मे
एक स्वर ऐसा भी  ज़ो पराजित होने को तैयार  नही था

ये भिखारी  चोर आत्तताई और आतंकवादी
ये  सब  हमारा ही  तों  निर्माण था

घात प्रतिघात और सुख दुख के संवेदनो से ही जीवन का हहास  हुआ हैँ
इसीलिए चेतना का क्षितिज भी आज  धूमिल हुआ था

©Parasram Arora निर्माण..

XYZ INDORI

#Lohri  मुश्किलों को उड़ाना तूफान बनना है
खुद का ऐसा निर्माण करना है
ना घेर पाए कोई निराशा ऐसा जगजगाता नाम करना है।

©Ranvijay indori #निर्माण

Parasram Arora

निर्माण.......

read more
अधिकतर   कब्रों का निर्माण 
मृतकों क़े  लिए  जीवित  लोगों  द्वारा 
ही किया जाता है. और 
उसकेलिये  मृतक   उन्हें  धन्यवाद  कहने लिए 
बड़ी  अच्छी  सोच  रखते  है 
किन्तु  उनकी  विवशता है  क़ि वे चाह कर भी 
जुबां  अपनी  खोल नहीं  पाते निर्माण.......

HP

निर्माण

read more
जिन अभिभावकों को राष्ट्र से प्रेम और समाज से स्नेह होता है, जो यह चाहते हैं कि उनका राष्ट्र संसार में मस्तक ऊँचा करके खड़ा हो, राष्ट्र का हर घटक अपने में एक पूर्ण मनुष्य बने, वे देश को अच्छे नागरिक देने के अपने कर्तव्य को बड़ी जागरुकता से निभाते हुये सन्तान का निर्माण किया करते हैं। निर्माण

Abhishek V. Tundurwar

कशी आहे गं तू आई? #poem

read more

Shiv Narayan Saxena

श्रीराम सेतु निर्माण. श्रीराम सेतु निर्माण. Ramleela #NojotoRamleela

read more
#NojotoRamleela
रावण सहित सबको हतप्रभ और दिलों में दहशत भरकर श्रीराम को हनुमानजी ने माता सीता का हाल और संदेश सुनाया. सबकी सलाह पर श्रीराम दल-बल सहित समुद्र तट पर पहुंचे. इन घटनाओं के दूरगामी परिणामों को देख मंदोदरी और विभीषण ने सीती को लौटाकर समझौते का सुझाव दिया. रावण न माना और विभीषण को लंका से निकाल दिया. विभीषण ने श्रीराम की शरण ले ली. अब सबने समुद्र पार करने की बात कही. श्रीराम ने मर्यादा को महत्व देकर समुद्र से मार्ग देने का अनुरोध किया. रावण के डर से तीन दिन बीतने पर भी समुद्र ने मार्ग न छोड़ा तो श्रीराम ने क्रोध का प्रदर्शन कर अग्निबाण का संधान किया. इसपर समुद्र अपने जीव-जंतुओं का हवाला देकर क्षमा मांगने लगा. कोई मार्ग न देखकर समुद्र ने बताया कि आपके दल में नल-नील नामक वानरों के फेंके जानेवाले पत्थर डूबेंगे नहीं. इस प्रकार पुल बनाकर आप सेना सहित समुद्र पार कर सकते हैं. अब श्रीराम के निर्देश पर पुल निर्माण शुरू हुआ. किन्तु, नई समस्या यह आ गई कि नल-नील द्वारा छोड़े पत्थर डूब तो नहीं रहे थे लेकिन इकट्ठे बंधकर पुल नहीं बना पा रहे थे. इस समस्या के समाधान के लिये हनुमानजी ने अपूर्व योजना की. उन्होंने नल-नील से कहा  कि तुम केवल वे पत्थर ही समुद्र में छोड़ोगे जिनपर मैं श्रीराम लिख दूँगा. अब वानर पत्थर लाते, हनुमानजी एक पर ' 'राम' का *रा* और दूसरे पर राम का *म* अक्षर लिखते. इस प्रकार *रा+म* के संयोग से तैरते हुये पत्थर अब परस्पर जुड़ते जाते थे. श्रीराम के नाम का गौरव बढ़ानेवाली हनुमानजी की इस लीला केबाद बड़े उत्साह से पुल बनने लगा. इसी अवस्था में भक्त श्रद्धा से कह उठता है कि-
*दुनिया चले न श्रीराम के बिना,*
*रामजी चलें न हनुमान के बिना.*
🙏🙋‍♀️  जै श्रीराम! 🙏🙋‍♂️
🙏🙋‍♀️  जै हनुमान!🙏🙋‍♂️

©Shiv Narayan Saxena श्रीराम सेतु निर्माण.

श्रीराम सेतु निर्माण.
#NojotoRamleela
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile