Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अलकनंदा अपार्टमेंट Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अलकनंदा अपार्टमेंट from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अलकनंदा अपार्टमेंट.

Stories related to अलकनंदा अपार्टमेंट

    LatestPopularVideo

ऋतुराज पपनै "क्षितिज"

Amitvillain

#kitaabein प्यार गंगा जैसा होना चाहिए जिसमे तू भागीरथी और मैं अलकनंदा हो जाऊ ❤️ #न्यूज़

read more

Sambhav jain

आज भी शहरों में रहने के लिए लोग घर खोजते हैं लेकिन जनाब अब यहां अधिक मात्रा में मकान रूपी अपार्टमेंट हुआ करते हैं। #गरीब #खुशनसीब #घर #मकान #nojotohindi #महफूज़_जनाब

read more
इस मजबूत सी जिन्दगी में लाखों इम्तेहान हैं
जैसे शहरों वाले पूछते? 
क्या आसपास कोई खाली मकान है।
उस गरीब का तो घर था जो शायद इन बस्तियों में आ गया
लेकिन अब है सुंदरता की चमक
जो दिखाती उसे रंग ढंग उसके ही समान है। आज भी शहरों में रहने के लिए लोग घर खोजते हैं लेकिन जनाब अब यहां अधिक मात्रा में मकान रूपी अपार्टमेंट हुआ करते हैं।
#गरीब #खुशनसीब #घर #मकान

Dipti Joshi

पहाड़ी औरत, यमनौत्री सी शीतल और गंगोत्री सी पावन होती है काफल सी खट्टी मीठी हिमालय सी शालीन होती है, वो समेटती है अपने हर लकड़ी की गठरी #Love #HindiPoem #kavita #कविता #Mountains #pahad

read more
"पहाड़ी औरत" 

(पूरी कविता कैप्शन में) 
© Dipti Joshi पहाड़ी औरत, 
यमनौत्री सी शीतल और 
गंगोत्री सी पावन होती है 
काफल सी खट्टी मीठी 
हिमालय सी शालीन होती है,
वो समेटती है 
अपने हर लकड़ी की गठरी

हिमपुत्री किरन पुरोहित

#सुप्रभात #प्रभातक्रीडा #GoodMorning #morningquots #kiranpurohit * एक प्रभात क्रीडा हाय प्यारी गीत गाती तू प्रभाती है सुनाती, एक जाने

read more
प्रभात क्रीडा 
हाय प्यारी गीत गाती  तू प्रभाती है सुनाती,
 एक जाने कौन चिड़िया सुबह का संदेश लाई 
और जो  उठ खोल लूं पट सामने निज कक्ष के,
  तो मैं देखूं मणि अलौकिक हो हरि के वक्ष पे |
 ऐसे ही कुछ सज रहा है मेरे चारों ओर हिमवन ,
 जिसके ऊपर चंद्र भी वह सूर्य भी बन के अलंकन |
 इसकी उजली नील दुति को और भी चमका रहे ,
 और यह तो दर्प पाकर और भी मुस्का रहे |
दोनों पर्वत मध्य बहती अलकनंदा जा रही है ,
 अलकापुरी रैबार देती क्या तुम्हें बता रही है |
 कोहरे से चूर पर्वत धुंधले से लग रहे हैं ,
 और बादल मुकुट बन इन शीश पर क्या सज रहे हैं |
 तभी प्रभाकर की किरण उन पर्वतों पर कर उजाला ,
 धीरे-धीरे पैर रखती जा रही है और नीचे |
 कुछ ही पल में पार करके अलकनंदा तट वो प्यारा ,
  मेरे आंगन में पधारे मुझसे भी कुछ बात करती |
जाने ऊषा मम सहेली भय से मम पितु सूर्य के ,
छुपती छुपाती किधर पहुंची हो करके गायब दूर से |
 और आए सूर्यपितु मैं हाथ जोडे कह उठी ,
 मेरी ऊषा उस सखी को खेलने फिर बोलो बाबा |
 हाथ में जिसके बसा है दृश्य यह सारा का सारा ,
 खेल में जिसके सजा है दृश्य यह सारा का सारा |
 सूर्य भी तब कह उठे प्रिय यह खेलने का पल नहीं है ,
 अपनी सब पुस्तक संभाल स्कूल आज है कल नहीं है |
.............हिमपुत्री किरन पुरोहित #सुप्रभात #प्रभातक्रीडा #goodmorning #morningquots #kiranpurohit *    एक प्रभात क्रीडा 

हाय प्यारी गीत गाती  तू प्रभाती है सुनाती,
 एक जाने

Dipti Joshi

जो गिर जाएं ज़मीन पर हम दिखाती आसमान "हिंदी" जो भूलें हम ज़मीन को तो दिखाती आईना "हिंदी" #Poetry #Hindi #poetrycommunity #कविता #hindipoetry #hindishayari #hindi_poetry #nojoto❤ #hamarihindi

read more

Vandana

भागीरथी और अलकनंदा आती हैं दो अलग-अलग पहाड़ों से बहकर,, और देवप्रयाग में उनका समागम होता है,,, बहुत दूर तक वो एक दूजे से अकड़ कर चलती हैं #yqbaba #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #collabwithme #aestheticthoughts #yqaestheticthoughts #ATgirlpicture

read more
जब दो समुद्र मिलते हैं बहुत वक्त तक खींचतान करते हैं अपने होने की,
फिर कुछ समय बाद विलीन हो जाते हैं एक दूजे में,
धीरे-धीरे एक दूजे की कमीया अपनाते हैं
खट्टी मीठी नोकझोंक से कुछ अलग ही आयाम बनाते हैं, भागीरथी और अलकनंदा आती हैं दो अलग-अलग पहाड़ों से बहकर,,
और देवप्रयाग में उनका समागम होता है,,, 

बहुत दूर तक वो एक दूजे से अकड़ कर चलती हैं

Vedantika

निशांत के इतना कहते ही वे दोनों अपने होश में आये। दोनों को समझ नहीं आ रहा था कि अपने जिस दोस्त को वे दोनों मरा हुआ समझ कर आज तक खुद को ही दो

read more
लौट आया वो 

भाग 2

(प्यार की शुरुआत) निशांत के इतना कहते ही वे दोनों अपने होश में आये। दोनों को समझ नहीं आ रहा था कि अपने जिस दोस्त को वे दोनों मरा हुआ समझ कर आज तक खुद को ही दो

The Sarvajeet Krishna

चलो यादों की तस्वीर को काग़ज़ पे स्याही करते हैं कर रखी है मनाही जिसकी फ़क़त वही गुस्ताखी करते हैं चलो आज़ाद करते हैं खुद को ख़ाक सारी बे #poem

read more
चलो यादों की तस्वीर को
काग़ज़ पे स्याही करते हैं

कर रखी है मनाही जिसकी 
फ़क़त वही गुस्ताखी करते हैं
(See Caption) चलो यादों की तस्वीर को
काग़ज़ पे स्याही करते हैं
कर रखी है मनाही जिसकी 
फ़क़त वही गुस्ताखी करते हैं 

चलो आज़ाद करते हैं खुद को
ख़ाक सारी बे

lalitha sai

भाग्यनागर हाँ भाग्यनगर जब भाग्यनगर हैदराबाद हुआ था कुछ इस तरह हुआ था जब सिर्फ पुरानी यादें छुपे हुए थे अब के भाग्यनगर में ऊंचे ऊंचे से फ्ला

read more
भाग्यनगर ( हैदराबाद)
Read caption...👇 भाग्यनागर हाँ भाग्यनगर
जब भाग्यनगर हैदराबाद हुआ था 
कुछ इस तरह हुआ था
जब सिर्फ पुरानी यादें छुपे हुए थे
अब के भाग्यनगर में
ऊंचे ऊंचे से फ्ला
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile