Find the Latest Status about दिवस तुझे हे फुलायचे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दिवस तुझे हे फुलायचे.
Satish Kumar Meena
दुशासन ने चीरहरण किया, प्रभु बचाने आए लाज तेरी। हे पांचाली! नमन करो इन्हे, ये पांडवों के हृदय के भेरी।। मन कर्म वचन ये सब, भरी सभा में मूक हुए। युधिष्ठिर भीम अर्जुन,, सबके निशाने चूक गए। ऐसा लगा मानवता के, पैर लड़खड़ाने वाले हैं। वो तो श्री कृष्ण है जो,, जग को बचाने वाले हैं। रण हुंकार भरेगी अब फिर, उठेगी लपटे बदले की तेरी। हे पांचाली! नमन करो इन्हे, ये पांडवों के हृदय के भेरी।। पतन को जतन से उभारे, वो चौसर के सरताज है। जहां किसी पर गिरे गाज,, वहां सांप ऊपर बाज है। कहां गए ये पंच तत्व सब, जिन्हे भ्रम ने घेरा है। द्रोपदी के चीर हरण को,, इन सब ने ही उकेरा है। इसके खून से वेणी धुलेगी, प्रण करे भार्या के प्रहरी। हे पांचाली! नमन करो इन्हे, ये पांडवों के हृदय के भेरी।। ©Satish Kumar Meena #हे पांचाली नमन करो
#हे पांचाली नमन करो
read moreSuraj singh
नमस्ते हिंदी, नमस्ते भारत हिंदी हमारी मातृ भाषा है, इसलिए जो प्यार माँ से हो वही प्यार हिंदी से भी होना चाहिएI और माँ, के मामले मे कभी समझौते नहीं होते, संस्कृत हमारी नानी है और नानी की कई सारी बेटियों मे से हिंदी हमारी बड़ी माँ है इसलिए भारत माता के माथे की बिंदी कही जाने वाली बड़ी माँ हिंदी की तरफ से आप सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँI ©Suraj singh #hindi दिवस हिंदी दिवस पर विचार, हिंदी दिवस पर स्पीच , motivational
#Hindi दिवस हिंदी दिवस पर विचार, हिंदी दिवस पर स्पीच , motivational
read moreranjit Kumar rathour
हिंदी दिवस ********* मौका था हिंदी दिवस का लेकिन बिडंबना की हिंदी घबराई हुईं हैं लग रहा था सब औपचारिकता हैं और डरी सहमी हिंदी कह रही थी छोड़ो न मुझे याद करना बोली मैं रहूँगा अभी लबे समय थोड़ी कमजोर सी गिरती पड़ती अपाहिज़ सी बाजार से दूर कसबो मे गांव जवार मे सरकारी स्कूलों मे हा यादो मे ©ranjit Kumar rathour हिंदी दिवस
हिंदी दिवस
read moreAnjali Ansh
बदल गई है रूत, बदल गये हैं बोल बदले हैं लोग और बदला है माहौल बदल रहा, दुआ सलाम का सलीका न रहा कहीं झुकने का तरीका चेले खुद को लगे,उस्ताद से ज्यादा आंकने और लगे, स्वयं का ही गढ़ा ज्ञान बांचने कोई अपने को किसी से कम समझता नहीं सब गुरु ही गुरु है, शिष्य कहीं कोई दिखता नहीं।।। © Anjali Ansh #शिक्षक दिवस
#शिक्षक दिवस
read more