Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ख्याल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ख्याल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ख्याल.

    LatestPopularVideo

Nids

   ऐसा क्यूँ होता है?? 
कुछ लोगों का ख्याल तो होता है, पर उनका हाल नहीं पूछ सकते.  #ख्याली_पुलाव #ख्यालो_में_खूबसूरत 
#खैरियत 
. 
. 
. 
#untoldwords 
#untoldstories

DR. LAVKESH GANDHI

ख्याल# ख्यालों_की_दुनिया # yqkhyalipulav yqthoughts #

read more
रोज आते हो मेरे ख्यालों में 
कभी मेरे घर भी तो आ जाओ न 
मिल-बैठ कर दो पल 
बातें कर लेंगे जी भर कर 
चाय के बहाने ही सही 
कभी तो मेरे घर आ जाओ न  #ख्याल#
 #ख्यालों_की_दुनिया #
#yqkhyalipulav #yqthoughts #

जिद्दी 'अली

ख्याल hindi ख्याले इश्क #nojotohindi #अली

read more
इश्क के खातिर जिंदा हो
बेवफा कह के तुम शर्मिंदा हो

तुम्हे देख इश्क मे हुआ पागल था
दुनिया की भीड़ मे चुनिंदा हो

शर्म आने लगी है अब तुम्हे  इश्क मे
बाजारे-इश्क के तुम भी बाशिंदा हो

कभी उड़ा करते आजद गगन मे
हैरत हुई देख की कैद परिंदा हो

खुद को कहते हो "अली" तुम सुख़न
कहते क्यों नही की लोगों की निंदा हो
#अली ख्याल #Nojotohindi ख्याले इश्क

Sonam kuril

ख्यालरखना ख्याल रुख़सत Hindi शायरी

read more
White कह दूँ जो एक राज दिल का,
तो जरा उसका ख्याल रखना,
ना रह सुकूँ मैं तेरे बिना,
मेरे हाल-ऐ-दिल का ऐतबार करना,
हो जाऊंगी रुख़सत उस रोज ज़माने से,
तूने छोड़ा जो साथ, ये याद रखना,
मेरे इस दिल का ख्याल रखना |

©Sonam kuril #ख्यालरखना #ख्याल #रुख़सत #Nojoto #Hindi #शायरी

Neha Pathak

Khwaab kabhi nhi tutate..
Hmari nind tut jati hai. #ख़्वाबोंकाकारवाँ #हकीकत़_ख़्वाब #वोशख़्स #ख्याली_मोहब्बत #ख्याली_पुलाव #एकतरफा_मोहब्बत  #YourQuoteAndMine
Collaborating with shubhangi jadha

₣ᕱℓᕱӄ Ɲᕱʑ

ख्याल कुछअनकहीबातें मेरेलफ्ज़ ख्यालीपुलाव शायरी diary ishq

read more
मेरे लफ़्ज़ों को तो पढ़ते हो,
तुम आँखों को भी पढ़ लो ना ।
मैं भी थोड़ा सुन लूँ तुमको,
तुम भी मुझसे कुछ कह लो ना ।

उम्मीद लगाये बैठी हूँ,
ये रात अँधेरी काली है ।
कुछ ख़ास नहीं माँगा तुमसे,
बस पास मेरे तुम रह लो ना ।

@Falak #ख्याल 
#कुछअनकहीबातें
#मेरेलफ्ज़
#ख्यालीपुलाव
#शायरी 
#diary 
#ishq

jayanti Shailendra bajpai

ख्यालोंसी #Poetry

read more

nix_levll

बीच भंवर में,दूर डगर में, ये खयालों की कश्ती
कभी इस छोर तो कभी उस छोर है डगमगाती
जाना है किस डगर ये तब तक नहीं बतलाती
जब तक दृढ़ निश्चय कर ना लिया हो
गोते खाती है और खाती जाती है
विनाश की ओर तब तक लिए चले जाती है
जब तक औरों से जलते है हम
मंज़िल और किनारे में होती है थोड़ी सी दूरी 
मगर अफसोस तब तक हमें नज़र नहीं आती
जब तक खुद के दिल को साफ कर लेते नही हम
वजह हो कोई ठोस या बेवजह भी तुम
 फिर किसी पर उंगली नही उठाते
डगर डगर घूम कर भी कश्ती पानी में ही डूबती है
जिसपर होता है कश्ती को भी घमंड 
फिर वही से सबसे गहरी चोट वो खाती है
होकर घायल अपने से फिर वो उसी में डूब कर कहीं गुम हो जाती है
अपनी और शांत सी दिखने वाली चीज़ भी तुम्हे
तोड़ कर फिर ज़रूर जाती है
तुम दुबारा न टूटो किसी अपने के हाथ 
ऐसा सबक जरूर सिखा कर जाती है
ख्यालों में डूब गए तो फिर अपने ही हाथो 
बेवजह मारे जाते है लोग
देख दूसरे की खुशियां फिर अपनी खुशियां देख कभी नहीं पाते ऐसे लोग,
ख्यालों की कश्ती ना घूमे डगर डगर 
तो तुम जो दिया है कुदरत ने उसका शुक्र अता फरमाओ

To be continued.....

©Nikhat Saifi #ख्यालों_की_कश्ती

@Sushilkumar_Sushil

ख्यालबाज़ सुशीलकुमार

©Poetrylover sushilkumar jatav #ख्यालबाज़_sushilkumar

Rahul Jangir

मेरे खयालों की ये
दुनिया तुझसे ही
आबाद रहती है
तेरे बिना ये दुनिया
अक्सर सुनसान रहती है #ख्यालखुदाका
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile