Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बिन माँ के बच्चे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बिन माँ के बच्चे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बिन माँ के बच्चे.

Stories related to बिन माँ के बच्चे

    LatestPopularVideo

Nisheeth pandey

काश के तुम.. .... वही तुम बन जाओ ......मन के कोने से निकलकर सामने आ जाओ और वो पंखुडियां जो तुमने संभाल रखी हैं ..... मेरे व्याकुल से मन प #कविता #baarish #sparsh #talaash #Streaks #Chhuan #Baagh #Parchhai #Sunhera #BehtaLamha #ChaltiHawaa

read more

Kh_Nazim

""जाने दो हम अब सरकार नहीं लौटेंगे।"" की हम अब नहीं लौटेंगे जाने दो कर दो इंतजाम मेरे आका किसी भी चीज का मेरी मिन्नतें कबूल फरमाओ #Art #khnazim

read more
""जाने दो 
हम अब सरकार नहीं लौटेंगे।""


की हम अब नहीं लौटेंगे
जाने दो
कर दो इंतजाम मेरे आका
किसी भी चीज का मेरी मिन्नतें कबूल फरमाओ 
रेल बस या बैलगाड़ी जो भी मिले बस
जाने दो
अब न लौटेंगे
पेट की भूख कमाकर
मिटाने आए थे गावं से 
घर पे बूढ़े मां-बाप बिन माँ के बच्चे ताक रहे है राहा 
जाने दो 
अब ना लौटेंगे
संभालना अपने शहर की यमराज सी व्यवस्था
गांव में कर लेंगे कोई काम
या दूसरों की गंदगी उठा लेंगे
जो दुख दर्द तुम्हारे शहर में पाया है
भूल जायेगे हम किसी से कहेगे भी नहीं,
जाने दो
अब ना लौटेंगे
तुमने तुम्हारे शहर ने जो भी दिया था।
उससे ज्यादा लौटा कर जा रहे हैं
कल ही तो मरे थे हम में से कुछ
और तुमने अपने घोषणापत्र में "6 साल बेमिसाल लिखे है"
सब्र कर लेते हमारे दूजे का
पर कोई नहीं छोड़ो साहब
जाने दो 
हम अब सरकार नहीं लौटेंगे।





©®kh  nazim ""जाने दो 
हम अब सरकार नहीं लौटेंगे।""


की हम अब नहीं लौटेंगे
जाने दो
कर दो इंतजाम मेरे आका
किसी भी चीज का मेरी मिन्नतें कबूल फरमाओ

Somya Baranwal

वक़्त तो लगता है.... ज़िंदगी की राह पर चलते-चलते कहीं ठहर भी जाओ तो तेज़ सांसों को थमने में वक़्त तो लगता है..... मिल जाए गर कोई अजनबी #Time #Live #hindiquotes #TimeChanges #somyabaranwal

read more
मंज़िल का गर कोई 
ठिकाना न हो तो बीच राह उठते
कदमों को ज़रा संभलने में वक़्त तो लगता है.....

ठोकर खा के गिर के
राह पे लड़खड़ाते हुए शख़्स को
संभल कर फिरसे चलने में वक़्त तो लगता है..... वक़्त तो लगता है....

ज़िंदगी की राह पर 
चलते-चलते कहीं ठहर भी जाओ
तो तेज़ सांसों को थमने में वक़्त तो लगता है..... 

मिल जाए गर कोई 
अजनबी

Nisheeth pandey

काश तुम...... वही तुम बन जाओ ...... अंधेरेमन के कोने से जुगनू सा निकलकर सामने आ जाओ और वो पंखुडियां जो तुमने संभाल रखी हैं ..... मेरे व् #betrayal #कविता #nojotohindi #नोजोटोहिंदी #निशीथ #Nojotowriterprompt

read more
काश  तुम......
वही तुम बन जाओ ......
अंधेरेमन के कोने से
जुगनू सा निकलकर 
सामने आ जाओ 
और
 वो पंखुडियां जो तुमने संभाल रखी हैं .....
मेरे व्याकुल से मन पर बिखेर जाओ ......
फिर से तुम.. तुम बन जाओ ....

किस्से कहूँ
 तुम मेरे लिये थी , 
मैं तेरे लिये था ..... 
यहीं सच था , बाकी सब फरेब था .....

तेरी नासमझी कहूँ 
या फरेब कहूँ 
जो भी था पर 
क्या खूब असर दिखाया ... 
एक दूसरे को
 आखों के आँशु की तरह बहा दिया ..... 

ये कैसा दिलकश मुहब्बत 
 का मिलन था मेरा तुम्हारा .... 
हम एक दूसरे के होकर भी कहाँ एक दूसरे के हो सके ....

पडेसान हूँ आवारगी से तुम्हारी ए फ़रेबी बाबड़े ....
सुनो न 
जमाना मज़े ले रहा 
आते जाते 
तुम्हारी फ़रेबी दास्तां सुना सुना कर 
 कैसे ख़ुद को समझाऊँ
 यूँ ना भटका कर 
जहां तहां मन बाबड़े ....

एहसास जिंदा करा देतीं है तुम्हारी रूह की खुशबू जिनसे बातें अक्सर होती है......
सुनो न
मुँहब्बत उनसे भी करते हैं जिनसे कभी मुलाकातें नहीं होती है....

कैसे तुम्हें बताऊ
तुम्हारी दग़ा की शबनम , जो निशीथ की होठों को जला गई थी ..... 
उसका ज़हर आंखों से उतारने की तमाम कोशिशें बेकार हो रही है .....

पागलमन का पहले 
चीखना चिल्लाना फिर
 सिसकना और फिर 
खुद से टूट कर 
चुप हो जाना..
मुझसे तुम्हारा फ़रेबी होना 
तुम्हारा मुझसे दूर होना ....

कैसे बताऊ
तुम्हारे चले जाने के बाद
 मेरा दिल किसी 
बिन माँ के बच्चे की तरह
 बिलखता रहता है .....

🤔निशीथ🤔

©Nisheeth pandey काश  तुम......
वही तुम बन जाओ ......
अंधेरेमन के कोने से
जुगनू सा निकलकर 
सामने आ जाओ 
और
 वो पंखुडियां जो तुमने संभाल रखी हैं .....
मेरे व्

Akshat Markanday

एक माँ अपने बच्चे के साथ।

read more

Deepak girl 122

बिन माँ बाप के बेटे #माँ #बाप #जय #नोजोटो #ज़िन्दगी

read more

The blankdotts

#माँ बिन #nojotophoto

read more
 #माँ बिन

safernama _withme

#माँ #रिश्ता#बच्चे

read more
मौत से लड़ कर।
 जिंदगी देने वाली ।
मेरी माँ कभी ग़लत हो ही नहीं सकती हैं ।
पर हाँ उसका फैसला ग़लत था ।
मेरी खुशियों को तलाशने का। 
इरादा पाक था।
पर रास्ता गलत  था । ##माँ ##रिश्ता##बच्चे

Himshree verma

Mamta kumari

#law माँ के लिए बच्चे अति प्रिय हैं ।

read more
Law and Justice  माँ के लिए सभी सन्तान एक जैसे होते है 
वो अपने बच्चे पुत्र-पुत्री में फर्क नही करते हैं
इसलिए एक के पक्ष में कोई सजा देंना कठिन होता है 
उनके लिए तो दोनों ही बच्चे प्रिय होते हैं । #law माँ के लिए बच्चे अति प्रिय हैं ।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile