Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शादियों के दादरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शादियों के दादरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शादियों के दादरी.

Stories related to शादियों के दादरी

    LatestPopularVideo

Ashish Maurya

दादरी मेला #nojotovideo

read more

Afzal Rana

#दादरी ग्रेटर नोएडा #शायरी

read more
☺️☺️☺️
अब किया लिखूं तेरी तारीफ में 
तू वो था जो हमे खुद से 
ज्यादा पसंद था। 
हम तेरे न हो सके तो किया हुआ 
तू भी तो हमारा न हो सका।।

©Arsh saifi #दादरी ग्रेटर नोएडा

kanaram सैनी

शादियों में #फ़िल्म

read more

Afzal Rana

अफजल चौधरी #City दादरी नोएडा #शायरी

read more
हम भी अपना दिल किसी से 
लगाए हुए थे। 

और दिन प्रतिदिन उस दिल को
ये सपना दिखाए हुए थे। 

किया पता था। ऐसा भी होता है। 
इस बे रंग दुनिया में ।

जिसको हम अपना कहते थे।
वो तो पहले से ही कही और दिल को 
लगाए हुए थे।।

©Arsh saifi अफजल चौधरी

#City दादरी नोएडा

kumarउमेश

#शादियों का मौसम है #विचार

read more

Afzal Rana

अफजल चौधरी #City दादरी ग्रेटर नोएडा #शायरी

read more
तेरा हमारे लिए बदलना  लाजमी था।
हम इसे वक्त की गलती नही बताते।  
क्यू की एक अजीब से घुटन  
तुझे मेरे साथ होती थी। 
तेरे दिल का सुकून तेरी आंखों की ठंडक 
कोई और था। 
तेरे दिल का सुकू तेरी आंखों की वो ठंडक।
कोई और था। 
जिस में तेरी जान बस्ती थी। 
हम तो सिर्फ दिल बहलाने 
का सामन थे। 
आपकी उसमे और उसमे आपकी जान 
बस्ती थी।  
कभी हम भी उस महफिल की शाम हुआ करतें थे।
कभी हम भी उस महफिल की शाम हुआ करते थे। 
जिस को आज किसी और के नाम कर दी। 

आज उसी महफिल को हमने सरेआम नीलाम कर दी। 
सरेआम नीलाम कर दी। 

अफजल चौधरी@

©Afzal Rana अफजल चौधरी

#City दादरी ग्रेटर नोएडा

Shikha Pari

ये बदन नहीं अब तवायफ का कोठा सा महसूस होता मुझे
बार बार बिना मन के ये झुलसता है उस आग में
तुम्हारे प्यार करने के तरीके से मैं वाकिफ़ नहीं हूँ
मुझे ये हर रात बिस्तर पे लौटना अच्छा नहीं लगता
तुम्हारे जिस्म से मेरे जिस्म तक पहुँचते बहुत से तार
करंट जैसे छूते मुझे
उन तारों में उलझ जाती हूँ फिर थक जाती हूँ
कुछ कहने करने की शक्ति बची नहीं होती
कौन सा तुम सुनने भी वाले हो
तुम्हें नशा सा होता है
मैं उस नशे से मुक्त होने की राह देखती हूँ
जब गूँजती है आवाज़ें तुम मुँह मेरा दबा दिया करते हो
मुझे उस वक़्त कैद जैसा पल महसूस होता है
मैं हारती नहीं फिर भी ऊब ज़रूर जाती हूँ
तुम फिर भी लड़ते हो खुद से
मुझसे पूछते ही कहाँ हो
तुम्हारी रात यूहीं कट जाती है
मेरी चीखों से तुम्हें सुख मिलता है
ऐसा तुम  कहते हो
मैं आश्चर्य से तुमको देखती हूँ #मैरिड #रेप #शादी #शादियों #RDV19

अनिल शशि

#हास्य व्यंग्य शादियों का मौसम-2

read more

अनिल शशि

#हास्य व्यंग्य शादियों का मौसम-1

read more

धाकड़ है हरियाणा

#चरखी दादरी में सीवर व्यवस्था ले डूबेगी बीजेपी को #विचार

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile