Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अमित Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अमित from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अमित.

    LatestPopularVideo

Amit Prem "AkR"

Amit premshanker

प्रियजन बंधू सहपाठी संग
मिलकर खुशी मनाएंगे।
आर्य सुमंत डौंडी पिटवा दो
आज राम जी आएंगे।।

चौदह बरस से सुनी अयोध्या
अब हर्षित हो जाएगी
मैय्या सीता के चरणों से
धरा पवित्र हो जाएगी
गुरु वशिष्ठ संग सरयू तट तक
स्वागत करने जाएंगे
आर्य सुमंत डौंडी पिटवा दो
आज राम जी आएंगे।।

अरे!शत्रुघ्न सारी अयोध्या
दुल्हन सी तुम सजवा दो
ढोल नगाड़े, हाथी घोड़े
सेवा में तुम लगवा दो।।
भैया के चरणों की आहट
जाने कब आ जाएंगे
आर्य सुमंत डौंडी पिटवा दो
आज राम जी आएंगे।।

करो विलम्ब ना हे मांडवी
धैर्य नहीं अब अंखियन को
स्वागत में मंगल गीत गाएं
न्योता दे दो सखियन को
नगर वासियों से कह दो कि
पथ में पुष्प बिछाएंगे
आर्य सुमंत डौंडी पिटवा दो
आज राम जी आएंगे।।

है तैयारी राजतिलक की
जगमग दीप से राजभवन
सारी नगरी उमड़ पड़ी है
आ रहे भैया राम लखन
 स्वामी के चरणों में गिरकर
आज धन्य हो जाएंगे
आर्य सुमंत डौंडी पिटवा दो
आज राम जी आएंगे।।

कवि:- अमित प्रेमशंकर

©Amit premshanker #Amit #Amitpremshankerअमितप्रेमशंकर 
#अमित #अमितप्रेमशंकरकीकविताएं  
#आज_राम_जी_आएंगे।

#worldpostday

Aryawarti Mahodaya

हिंदी विचार आध्यात्मिक यात्रा चेतना ध्यान अमित महोदय अमित_महोदय

read more
संशोधन तो महासमुंदों में भी सम्भव है, यही गति.. ठहराव की अनुकरणी बनती है, या यूं कहें कि ठहराव, गति के मध्य का स्तम्भ। सृष्टियां जिसके आधार से गति करती है और ठहरती है वह भी इन्हीं संशोधनों का राग है। पूर्णता, पूर्णतया इसी के अनुक्रम में साकार होती है जो परब्रम्ह के शांताकार होने की बस झलक है। वह तो अपने "एक रूप" मात्र से विराट और सूक्ष्म, दोनों हो जाता है उनके रूपों की न कोई थाह है और न कोई शिखर। 
~अमित महोदय"आर्यावर्ती"

©Amit Mahodaya #हिंदी #विचार #आध्यात्मिक #यात्रा #चेतना #ध्यान  #अमित #महोदय #अमित_महोदय

Rahul pareek(RP)

#अमिताभ सी जिंदगी, रेखा सा प्यार है 

की अमिताभ सी जिंदगी, रेखा सा प्यार है,
जुदा होकर भी, रूह का रूह से होता दीदार है,
कसीदे युही नहीं पढ़ता, शायर अपने मेहबूब के ,
आज भी दिल इक झलक का तलबगार है,
अमिताभ सी जिंदगी, रेखा सा प्यार है

वो महरूम है अपनी खुशियों से ,
उसका खुश होना मतलब शायर की दवा असरदार है,
मोह्हबत की तारीफ करता हु उनकी,
 वो भी हमारा होकर किसी और का हिस्सेदार है
अमिताभ सी जिंदगी, रेखा सा प्यार है,

यु पता भी ना चला कभी मुझे, की मै जुदा हु उनसे,
आज भी मेरा किरदार ऐ प्यार है,
इक दूजे के दिल बतलाये पास आकर दिल की बात,
मिलने को बेसब्र और तलबगार है,
अमिताभ सी जिंदगी और रेखा सा प्यार है

वो खुश रहे हमेशा,यही दिल की रब से पुकार है,
बना रहे रूह से रूह का साथ, यही  रूहानी प्यार है,
युही नहीं पढ़ता कसीदे pareek अपनी koki के,
हमारा अमिताभ सी जिंदगी और रेखा सा प्यार है,
आज भी दिल इक झलक का तलबगार है

©Rahul pareek(RP) #अमिताभ_सी_जिंदगी_रेखा_सा_प्यार

Amit premshanker

सज़ा पाया था मैंने, किसी से बेइंतहा दिल लगाने के लिए
वर्षों बीत गए इस होंठों पर वापस मुस्कान लाने के लिए।।
                    कवि:-अमित प्रेमशंकर ✍️ #अमितप्रेमशंकरकीकविताएं

Deepmala Pandey Raipur

"जन्मदिन की बधाई अमित जी" 

अ -    अग्रसर रहकर नाम कमाओ ,
         प्रगति पथ पर बढते जाओ ।
मि -    मितव्यययी बनो तुम नेक बनो,
          सद्बुद्धि मिले सद् विवेक बनो ।
त -     तम का अंत हो जाये जीवन से,
          साथ दीप का सदा तुम पाओ । #अमित_जी

अमित सिंह गौतम

बहुत सारे सपनें रखें थे तेरे लिए मेरे दोस्त
पर तूने ख़ामोश रहना बेहतर समझा!!
-^-Aमित -^- #अमितवाणी

khushboo mishra

#HBDayAmitShah हर बात बता दी जाएगी तो इंतज़ार किसका होगा..  
राजनीति मे फिर एक नई बात का प्रचार कैसे होगा.. 
कुछ बातें तो जरुरी है सदन मे बेहेस के लिए.. 
वरना रड़नीति मे अमित शाह का दीदार कैसे होगा.. #अमितशाह

Amit premshanker

मानव बना दानव

रे पापी,रे निर्लज्ज दानव
तुझे तनिक दया न आया रे
मद होकर तु मानवता में
फिर से दाग लगाया रे.…..!!

एक अनबोले सभ्य जीव पर
कैसा क़दम उठाया रे....
बारूद भरकर अनानास में
छल से तु खिलाया रे...!!

समझ तुझे वो दयावीर 
तेरी दृष्टता समझ न पाई रे....
प्रलयकारी बारूद से वो
खुद को बचा न पाई रे.....!!

भूख,प्यास और दर्द से व्याकुल
भाग नदी में आई रे....
फिर भी अपने गर्भ को न
खुद को बचा हीं पाई रे....!!

दंड मिले तुझे इस कर्म का
पाप का बोझ उठाया रे...
मद होकर तु मानवता में
फिर से दाग लगाया रे...!!
                कवि:- अमित प्रेमशंकर
          एदला,सिमरिया,चतरा(झारखण्ड)
              दूरभाष:- ९९८७५६३१०८ #मानव_बना_दानव#गर्भवती_हथिनी_की_हत्या by #Amit_premshanker#Amit_premshanker
#अमित_प्रेमशंकर #अमित_प्रेमशंकर

Amit premshanker

मैं उसे ही देखकर खुश होता था, 
और मेरी खुशी उससे देखी नहीं गई ।। #अमितप्रेमशंकर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile