Find the Latest Status about उसका पानी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उसका पानी.
नवनीत ठाकुर
मुसाफिर हूँ मैं, सफर की कोई मंजिल नहीं, हर मोड़ पे कोई नई दास्तान बाकी है। कदम कदम पर मिलते हैं कुछ हमसफर, मगर इस राह में अकेले चलने का इरादा बाकी है।। वक्त की चाल ने कितने राज़ छुपा रखे हैं, हर लम्हे में एक तजुर्बा बाकी है। बीते वक्त को कभी रोक न सके हम, मगर हर आने वाले लम्हे से मिलना बाकी है।। बरसात में हर बूंद में उसका एहसास बहता है, यादों की बारिश में उसका नाम बाकी है। भीगी ज़मीं पर वो पाँव के निशाँ छोड़ जाए, ऐसे मौसम में उसका आना बाकी है।। खामोशी में भी एक गूंज सी बसी रहती है, हर सन्नाटे में कोई बात बाकी है। ये खामोश लब्ज़ कुछ कहने को हैं आतुर, बस सुनने वाला कोई अजनबी बाकी है।। ©नवनीत ठाकुर #उसका आना बाकी है
#उसका आना बाकी है
read moreParasram Arora
White वो नदी समुन्दर के निकट पहुंचने के तुरंत बाद लौटने लगी अपने स्त्रोत की तरफ क्यों की उसे डर था कि उसका मीठा जल समुन्द्र के खारे पानी से मिल कर कहीं प्रदूषित न हो जाए ©Parasram Arora नदी और उसका मीता पानी
नदी और उसका मीता पानी
read moreDeep Bawara
पी ले आरिफ़ तेरे हाथ में जो पानी है मैने ही तेरे अम्मी के चूत में डाला था उसका हलाला कर के अमृत है पी ले इसी पानी से तेरी कहानी है ©Deep Bawara #Nojoto #yqdidi #yqbaba #yqaestheticthoughts #restzone #Quotes #पानी #मछली
हिमांशु Kulshreshtha
White फिर वही बेसबब इंतजार , वही दर्द तेरे आगोश में सुकून की चाह, हर रोज़ की तरह रूठी हुई नींद, उसका इंतजार... ©हिमांशु Kulshreshtha उसका इंतजार...
उसका इंतजार...
read moreranjit Kumar rathour
एक सम्मान उसे जिससे रिश्ता रहा हमारा सुबह के अभिवादन का चैत की दोपहरी मे एक ग्लास पानी पिलाने का चेहरे उदासी क़ो पहली नजर मे पढ़ लेने का चौक डस्टर या फिर जरुरी फ़ाइल क़ो पहुंचाने का थे उनसे हमारे भी वादे सालो गुजारें रिश्तो क़ो निभाने का हम उऋण नहीं हुए हो भी नहीं सकते कर्ज से लेकिन एक फर्ज तो बनता था सो रत्ती भर सही निभाया हां बस निभाया ©ranjit Kumar rathour एक ग्लास पानी
एक ग्लास पानी
read moreAnuj Ray
अजीब फैशन तैयार उसका" अजीब फैशन था यार उसका, लिबास काट काट के, टुकड़ों में जिस्म दिखाने का। न चाहते हुए भी नज़र चली ही गई वर्बश, और दिल किया, एक गुनाह करके मर जाने का। पता नहीं ये किसका असर था मेरे दिमाग़ पे, बहके हुए मौसम, हसीन साक़ी या मैखाने का। ©Anuj Ray # अजीब फैशन था यार उसका"
# अजीब फैशन था यार उसका"
read moreमुसाफ़िर क़लम
उदास फिरता है मोहल्ले में बारिश का पानी, कश्तियाँ बनाने वाले बच्चे इश्क़ कर बैठे हैं! ©मुसाफ़िर क़लम बारिश का पानी..! # हिंदी शायरी
बारिश का पानी..! # हिंदी शायरी
read more