Find the Latest Status about इन्साफ का मन्दिर है ये from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, इन्साफ का मन्दिर है ये.
Vandana Rana
White जिसको भुलाने रुख मन्दिर का किया मैंने, जब दुआ कबूल होने लगी तो फिर उसे माँग बैठी। ©Vandana Rana जिसको भुलाने रुख मन्दिर का किया मैंने, जब दुआ कबूल होने लगी तो फिर उसे माँग बैठी।
जिसको भुलाने रुख मन्दिर का किया मैंने, जब दुआ कबूल होने लगी तो फिर उसे माँग बैठी।
read moreनवनीत ठाकुर
जिसे कोई छू न पाया, उसी आकाश को नीले और सफेद के संग रंग डाला, ये कौन चित्रकार है।। कांटों को हर फूल के संग बगिया में जिसने बसाया, वो किसका विचार है।। मछलियों को जिसने गहरे सागर में खेलना सिखाया, हर लहर में जीने का नया अंदाज़ दिखाया, ये किसका चमत्कार है।। जमीन को काट कर जिसने पहाड़ों को ऊंचा बनाया, ये कैसा अद्भुत शिल्पकार है।। नदी छल-छल कर कानों में संगीत जो सुनाए, हर बहाव में छुपा कोई तो अनदेखा गीतकार है।। चांद जो रात भर सबको अपनी निगरानी में रखता, खामोश रात का वो मौन पहरेदार है।। अनगिनत तारे भी दिन में आने की हिम्मत नहीं कर पाते, सूरज को अकेले जिसने आकाश में जलना सिखाया, वो ही तो प्रकृति का महान आधार है।। वो अदृश्य है, पर हर जगह है रचा-बसा, हर सांस में, हर धड़कन में उसी का उपकार है।। कुदरत के हर कण , हर रंग, हर रूप में बस उसी का अधिकार है।। ©Navneet Thakur #ये कौन चित्रकार है हिंदी कविता
#ये कौन चित्रकार है हिंदी कविता
read moreMahesh Chekhaliya
Red sands and spectacular sandstone rock formations दिल ना टूटे खुदा का ये घर है। तेरा सजदे मेरा ये है. मौत से डर नहीं लगता मुझे. मुझे सिर्फ जुदाई का डर है. ©Mahesh Chekhaliya #Sands दिल ना टूटे खुदा का ये घर है। तेरा सजदे मेरा ये है. मौत से डर नहीं लगता मुझे. मुझे सिर्फ जुदाई का डर है
#Sands दिल ना टूटे खुदा का ये घर है। तेरा सजदे मेरा ये है. मौत से डर नहीं लगता मुझे. मुझे सिर्फ जुदाई का डर है
read moreParasram Arora
White इंसाफ के ताराजू का पलड़ा कभी इधर झुका कभी उधर झुक रहा. यहां तों इंसाफ देने वाला हर मुंसिफ लुटेरा हैँ कहते हैँ आज भी लोग चोर चोर मोसरे भाई यहां कोई किसी का नही कोई तेरा हैँ न कोई मेरा हैँ ©Parasram Arora इन्साफ का तराजू
इन्साफ का तराजू
read morePoet Maddy
जनाब ये ग़ालिब का शहर है दिल्ली, यहां पर मोहब्बत का कारोबार होता है.......... यहां वफादारों से नहीं करता इश्क कोई, यहां बेवफ़ाओं से सबको प्यार होता है........... ©Poet Maddy जनाब ये ग़ालिब का शहर है दिल्ली, यहां पर मोहब्बत का कारोबार होता है.......... #Ghalib#City#Delhi#Business#Love#Loyal#Disloyal.........
Poet Kuldeep Singh Ruhela
White है चारो तरफ ये देखो कैसा मंजर हुआ है खोफ में हर आदमी ये क्या हुआ है चारों तरफ़ यहां लाशों का अंबार देखो ये कैसा आज यहां गुमनामी का अंधेरा हुआ ©Poet Kuldeep Singh Ruhela #said है चारो तरफ ये देखो कैसा मंजर हुआ है खोफ में हर आदमी ये क्या हुआ है चारों तरफ़ यहां लाशों का अंबार देखो ये कैसा आज यहां गुमनामी क
#said है चारो तरफ ये देखो कैसा मंजर हुआ है खोफ में हर आदमी ये क्या हुआ है चारों तरफ़ यहां लाशों का अंबार देखो ये कैसा आज यहां गुमनामी क
read moreAjay Bhan Patel
White जो बिछड़े हो तुम जल्दबाजी में मुझसे ज़रा सोचते जो तुम रूठ भी तो सकते थे... हर रास्ते को मोड़कर हर वास्ता तक तोड़ लिया शिकायत जो थी मुझसे तुम बोल भी तो सकते थे.... अपनी कही, न मेरी सुनी हर बात पर जैसे अनबनी गिरहें दिल की जो थी कभी खोल भी तो सकते थे... ©Ajay Bhan Patel उसको मुझसे ये शिकायत है
उसको मुझसे ये शिकायत है
read moreVic@tory
किसी ने पूछा सिगरेट क्यों पीते हो, क्या ये प्यास बुझाती है? मैंने कहा, नहीं दिल में एक बेवफा की तस्वीर बसी है, ये धीरे-धीरे उसे जलाती है। ©Vic@tory #ये धीरे-धीरे उसे जलाती है।
#ये धीरे-धीरे उसे जलाती है।
read more