Find the Latest Status about mana k teri mjbooriya hongi shayri wallpaper 0 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, mana k teri mjbooriya hongi shayri wallpaper 0.
Alfaaz dil se
White एक खालीपन सा है अभी ए खुदा मेरे लफ्जों की स्याही में, मिलेंगी तुझे तो जब ढूंढेगा छींटे गहरी मेंरी तन्हा स्याही में, गुप अंधेरा दिखा है मुझको जब जब ढूंढा तुझे स्याही में, रंग चाहे कितने भी रख लूं तेरे बिन मैं कागज़ की स्याही में, रूप निखार सब लिख देते हैं मैं लिखता सादगी तेरी स्याही में, जान डाल देती है एक अदा बस तेरी ना जानें क्यों स्याही में।। ©Alfaaz dil se #wallpaper
Abhishek Choudhary Sanskrit
White (मेरे द्वारा रचित श्लोक अनुष्टुप् छन्द में) सुरम्या सरला भाषा, सुबोधा मृदुला मुदा। यदि न तादृशी भाषा, सा भाषा नैव गद्यते।। सृष्टो मया-(अभिषेककोश:)✍️ अर्थात्- भाषा रमणीय,सरल,सुबोध(समझ में आने वाली) होनी चाहिए ताकि व्यक्ति सरलता से उस भाषा को समझ सके यदि ऐसी भाषा नहीं है तो फिर वो भाषा भाषा नहीं कहलाती है। ©Abhishek Choudhary Sanskrit #wallpaper
भावों के मोती……
White सभी को अनंत चतुर्दशी एवम् विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐💐 ©भावों के मोती…… #wallpaper
joya
White जिस तरीके से आज पानी की बर्बादी हो रही है अगर ऐसा ही होता रहा तो आने वाले समय में एक मुसीबत खड़ी हो जायेगी जहा लोग पानी के बिना प्यास से मरने लगेंगे इससे निजात पाने के लिये सिर्फ सरकार को ही नही बल्कि आम पब्लिक भी मिलकर सहयोग करे पानी को कम से खर्च करे नल खराब है तो वहा से कम से कम हफ्ते में 8 से 10 lt पानी की बर्बादी होती है इसलिए जल्द से जल्द अपने नल को ठीक करवाए और किसान भाई लोग खेतो की सिंचाई के लिए अपने खेतो के आस पास तालाब या गहरे गड्ढेकरवाए ताकि बारिश की जो पानी बह जाती है उसे एक जगह इकट्ठा करके सिंचाई के काम में ला सके और शहर के लोगो को चाहिए की जब बारिश हो रही हो तो उस पानी को इकट्ठा करके कपड़े धोने बर्तन धोने जैसे कामों में यूज करके पानी की बचत कर सकते है इससे काफी हद तक पानी की समस्या से लदा जा सकता है। ©joya #wallpaper
Manisha Singh Raghuvanshi
swad ki shaukeen meri Daisy chalta hai meetha kabhi kabhi 😅😅 ©Manisha Singh Raghuvanshi #meetha mana hai😅
#meetha mana hai😅
read more