Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वाहन बांध Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वाहन बांध from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वाहन बांध.

    LatestPopularVideo

Rakhi Yadav

गृहस्थी वाहन

read more
गृहस्थी नाम के वाहन को चलाने के
 लिए चार पहिए होना चाहिए....
 विश्वास,धैर्य,प्रेम और सहयोग

©Rakhi Yadav गृहस्थी वाहन

Susheel Thakur

नया वाहन अधिनियम #विचार

read more
नया वाहन अधिनियम, जनता और  पुलिस... 

नए वाहन अधिनियम के आते ही पुलिस और लोगों के मध्य खराब रिश्तों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे हैं। सरकार के इस फैसले से कुछ लोगों काफी खफा नजर आ रहे हैं।  कोई पुलिस वाला अगर कानून तोड़े तो भीड़ अति आक्रमकता दिखा रही है। ठीक इसी तरह जब पुलिस चालान काट रही है तो नौकरशाह उनकी बिजली और पानी के कनेक्शन काट रहे हैं। 
इस फैसले से जुर्माने की रकम कई गुना बढ़ गई है, जिसके चलते लोग सरकार को सड़कों की खस्ता हालत पर घेर रहे हैं। 
दुनिया के कई देशों में वाहन अधिनियम इससे भी सख्त हैं और ड्राइविंग लाइसेंस बनाना तो बहुत ही कठिन है।  बहुत से लोग कई तरह की अव्यवस्थाओं का हवाला देकर सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं किन्तु यह भी सत्य है कि यह जनहित के लिए ही बनाया गया है। 
कई मौकों पर पुलिस की दादागिरी भी देखने को मिलती है, वहीं कई लोगों का मानना है कि इस अधिनियम से पुलिस का भ्रष्टाचार बढ़ेगा। 
शायद सरकारों ने जल्दी में ही इस फैसले को लागू कर दिया है।  
प्रशासन, पुलिस और जनता के मध्य सम्बाद स्थापित करने के प्रयास किये जाने चाहिए तभी वास्तविक लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। नया वाहन अधिनियम

अशुनुराग

#बांध

read more
बांध....
पडद्याआड गेलेली पात्र आणि,
मनाआड गेलेली लोकं,
काळाआड गेलेल्या  
"शापित दिवसांसारखे" असतात,
जे पुन्हा कधीच दिसत नाही!
केवळ दिसतात त्या ,
आपल्या जीवनाच्या वाळूवरती,
 उमटलेले त्यांचे पाऊलखुणा!

आणि ,जेव्हा दोघी किनारे 
कांठोकाठ भरतात,
तेव्हा एका विलक्षण उणिवेची 
जाणीव होते,
"डोळ्यातला बांध तोडण्यासाठी  हातात नव्हे,
तर मनात बळ असावया लागते!!" #बांध

Sri batsa Meher

देवा देवियों के वाहन #विचार

read more

praveen shukla

वाहन बीमा केन्द्र हैदरगढ़

read more
समस्त क्षेत्रवासियों को पवित्र पावन पर्व भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनायें
वाहन बीमा केन्द्र काशीराम कालोनी हैदरगढ़ जिला बाराबंकी
हमारे यहाँ सभी प्रकार के वाहनों का बीमा उचित रेट पर किया जाता है 
प्रो, बृजेन्द्र तिवारी हैदरगढ़
मो, 9984222354 वाहन बीमा केन्द्र हैदरगढ़

praveen shukla

वाहन बीमा केन्द्र इन्हौना

read more
समस्त क्षेत्रवासियों को भैय्या दूज के पवित्र पावन पर्व की अनन्त कोटि शुभकामनायें
वाहन बीमा केन्द्र लखनऊ सुल्तानपुर रोड इन्हौना जिला अमेठी
हमारे यहाँ सभी प्रकार के वाहनों का बीमा उचित रेट पर किया जाता है
एक बार सेवा का अवसर अवस्य प्रदान करें
प्रो,,प्रतीक पाण्डेय
मो,,9628771577 वाहन बीमा केन्द्र इन्हौना

music gurup Rajstan

uniyara बांध #न्यूज़

read more

SHIVAM KARNE

बांध दिया

read more
नहीं है रोकने को कोई 
पर फिर भी मेरे वचनों ने बांध दिया 
कभी बांधा खुद ने, कभी अपनों ने बांध दिया 
कभी बांधा जिम्मेदारियों ने, रिश्तों ने, फर्ज ने 
तो कभी सपनों ने बांध दिया 
यूं तो न फिरता आवारा मैं पर पाना चाहूं सुकून थोड़ा 
तो दिल की खातिर धड़कनों ने बांध दिया।

©SHIVAM KARNE बांध दिया

Tarun Dogra

बांध लो भले दौलत 
को ज़मीर से,
राख है सब,
जब आत्मा हो 
जाए अलग शरीर से। #बांध #दौलत

Samar Shem

बांध लो #emptystreets

read more
उसने कहा था हम मुहब्बत को बांध नहीं सकते। यह बड़ी रूहानी होती है।
मुझे तब पता ही नहीं था कि मुहब्बत इतनी उन्मुक्त होती है कि किसी के हाथ ही नहीं आती। 
यहां तक कि उस इंसान के भी जिसने इसे सातवे आसमान तक पहुंचाया हो।
और मैने तुमने हम सबने क्या किया
विश्वास किया..
इसे बांधना था
यादों में, बाहों में, आंसूओं में, और पता नहीं कितने कितने बंधन है जो इसपर थोपे जाने थे।
मुहब्बत बहुत हल्की होती है, इतनी की उड़ जाती है ज़रा सी हवा से। ओह इसे हवा क्या कहना, उड़ जाती है फूंक से..
कभी समाज का फूंक तो कभी धर्म कभी जात तो कभी गलतफहमी और अक्सर विकल्प से..
हां तुम दार्शनिक हो
तुम कहोगे इश्क़ को स्वायत रखो, स्वतंत्र रखो, तुम्हारा होगा तो लौट कर आएगा
कोई बताएगा जरा कि किसका इश्क़ लौट कर आया है आज तक।
मुहब्बत कोई सर्कस तो है नहीं कि पिंजरे से शेर निकला और वापस पिंजरे में आ गया।
इश्क़ तो कटी पतंग है साहब जो कट गई एक बार तो फिर तुम्हारे हाथ नहीं आएगी, जाएगी किसी की छत पर..
इसलिए कहता हूं बांध लो
मुहब्बत को बांध लो
चुम्बन से, बाहों से, बालों से, आंखों से,..
जैसे बांध सकते हो बांध लो..
ये जिसने भी प्रेम में उन्मुक्तता का सिद्धांत दिया है ना वो गधा था, निरा लंपट
इश्क़ करना आया नहीं उसे
उसके फेर में ना पड़ों..
प्रेम अगर फूल है तो फिर गूंथ दो माला, बना दो गजरा
नहीं तो अकेला फूल सुख कर उड़ जाएगा...
मेरे हाथ इसलिए खाली नहीं है कि मैं अज्ञानी था, इसलिए खाली है कि मैंने भी तुम्हारे जैसे किसी गधे दार्शनिक को पढ़ लिया था।
इसीलिए मैं अब कोई किताब नहीं पढ़ता, ये किताबें प्रेम करना भुला देती है।

©Samar Shem बांध लो 

#emptystreets
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile