Nojoto: Largest Storytelling Platform

New परेशानियों का सामना कैसे करें Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about परेशानियों का सामना कैसे करें from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, परेशानियों का सामना कैसे करें.

Stories related to परेशानियों का सामना कैसे करें

    LatestPopularVideo

A to Z Gyaan

जिंदगी में मुसीबतों का सामना कैसे करें #HeartfeltMessage #शायरी

read more

Nalin Singh

सच का सामना करें #Shayari #two

read more
#two words

स्वार्थी हो जायेगे
 दुनिया वाले 
_सच_
।।।।।। यही दिख रहा है।।।।।।

©Nalin Singh सच का सामना करें

manoj kumar jha"Manu"

#निराशावादी_ना_बनो परिस्थितियों का सामना करें।

read more
दर्द है बहुत मगर किसी को बताया नहीं जाता।
तुझे बसाकर अपने हृदय से निकाला नहीं जाता।।

बाकी सब तो मैं सम्भाल लूँगा लेकिन,
तुम्हारे बिना खुद को सम्भाला नहीं जाता।।

तुझे जो भी कहा अपना समझकर कह दिया मैंने,
ये प्रेम है या लगाव, मुझसे भेद किया नहीं जाता।।

तुझे छोड़ना हो तो छोड़ देना जब जी चाहे मुझको,
जुड़ा "मनु"एक बार तो, उससे कोई छोड़ा नहीं जाता।।

ए दुनियां! तेरे जख्मों से यूँ तो नहीं मरने वाला,
तेरे डर से घुटने टेकूँ, ऐसा मुझसे किया नहीं जाता। #निराशावादी_ना_बनो 

परिस्थितियों का सामना करें।

Vikash upadhyay

मुसिबतों का कैसे सामना करें ! inspiring talk session #Motivation #Trending #Inspiration #Life

read more

Pankaj pungati

दिल का बाया कैसे करें #शायरी

read more

Ek villain

#ईश्वर का साक्षात्कार कैसे करें #Moon #Society

read more
सनातन धर्म में कहा गया है कि ईश्वर प्रकृति के कण-कण में विराजमान है ईश्वर निराकार भी है सरकार भी है वह आधी भी है अनंत भी है सवाल है कि ईश्वर को कैसे पाया जा सकता है हमारे ऋषि-मुनियों ने अपने अपने ज्ञान के आधार पर इस प्रश्न का संतोषजनक उत्तर देने की हर संभव कोशिश की है ईश्वर प्राप्ति के लिए ज्ञान प्रेम और भक्ति के मार्ग सुझाए गए हैं ईश्वर अनुभूति या साक्षात्कार को लेकर धर्म ग्रंथों में कहा गया है कि ईश्वर को भाव से पाया जा सकता है ईश्वर का भगवान भाव को ही ग्रहण करते हैं कहा गया कि भाव के भूखे हैं भगवान भगवान के प्रति या अनुभूति करने के लिए मन में भगवान को पाने का भाव जागृत करें लेकिन इसके लिए मन को विषय वासना एवं विकार मुक्त करना होगा रामचरितमानस में स्वयं भगवान श्रीराम ने कहा है निर्मल मन जन सो मोहि पावा मोहि कपट छल छिद्र न भावा प्रश्न यह कि मन विषय वासना एवं विकार मुक्त कैसे हो यह तभी होगा जब हम नियंत्रण में होंगे लेकिन यह लगभग सभी जानते हैं कि मन बड़ा चंचल होता है इस चंचल मन को नियंत्रित कैसे करें उसके लिए हमारे ऋषि-मुनियों ने ध्यान तपस्या एकाग्रता एवं सहयोग साधन जैसे उपाय हमें बताएं इसका अनुपालन कर हम मन की गति या अवे को स्थिर एवं शांत कर सकते हैं और ईश्वर से साक्षात्कार की दिशा में अग्रसर हो सकते हैं ध्यान है कि योग्य साधन करते-करते मन के सारे विकार धीरे-धीरे समाप्त होते चले जाते हैं

©Ek villain #ईश्वर का साक्षात्कार कैसे करें

#Moon

Sanjeev gupta

एल्कोहल नहीं परेशानियों का हल #Quote

read more
Alcohol   शराब है वो बला ना किया किसी का भला
जिस्म कर रही अंदर से खोखला
घर परिवार तोड़ रही
रिश्तों को झिंझोड़ रही
जीवन को भटका रही
चाहे वोडका हो या विस्की
इससे पाओ मुक्ति
जगाओ मन की शक्ति एल्कोहल नहीं परेशानियों का हल

Pawan Singaniyan

परेशानियों का परिंदा हूँ मैं

read more
परेशान परेशान हो गए हैं सब हमसे हमारे,
न जाने कौन सी खता कर दी थी।।
·	We don 't want to lose ourselves. but they don' t want to find us. I miss you very much my best Pari
P.K.S परेशानियों का परिंदा हूँ मैं

R K

ख़्वाब का सामना #शायरी

read more
ख़्वाब का सामना 
जब हक़ीक़त से हो 
ऐसा ना हो कोई फूल 
अपने चमन में डरे। 

ख़्वाब का सामना 
जब हक़ीक़त से हो 
ऐसा ना हो कली कोई 
फूल बन के डरे।

©R K ख़्वाब का सामना

Parasram Arora

यथार्थ का सामना?

read more
Bharat Ratna संशय का  दमघोटू  धुआँ  छाया  हैँ   वातायन पर 
तुम स्वछ  स्वस्थ  साँसे   लोगे  कैसे?  
और  जब  आँखे    तुम्हरी  जलने  लगेगी  धुए से 
तुम  अस्तित्व  का ये  अघोर   विस्तार  देखोगे कैसे?  
तनिक देखो  तो  उस  अजनबी  को   अपने  दर्पण मे
जो  तुम्हारी   बखिया  उघाड़ने मे  निरंतर व्यस्त  हैं 
तुम  उससे  आँख  अपनी  मिलोगे कैसे?  
क्या होगा  तुम्हारे  उन  अनुरागी   सपनो का 
जो तुम्हे   और  आगे  धकाने को  ततपर  हैँ  किन्तु 
आचरण  तुम्हारे  उन्हें  तुमसे   दूर  ले  जाते हैँ
खंड  खंड  चेहरे से  तुम उस  यथार्थ का   सामना  करोगे  कैसे? यथार्थ  का  सामना?
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile