Nojoto: Largest Storytelling Platform

New रक्तचाप Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about रक्तचाप from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रक्तचाप.

    LatestPopularVideo

Gunjan Agarwal

Gk & Motivations

मनुष्य का सामान्य रक्तचाप कितना होता है।👨‍⚕️👩‍⚕️👨‍⚕️||Gk Questions in Hindi||👈🏼👈👈🏼 #Knowledge

read more

tehzibasheikh👩‍💻

भय fear children emotional बाल्यावस्था में पाया जाने वाला सामान्य संवेग हें कुछ विशेष भय कुछ विशेष अवस्थाओं में ही पाया जाता हैं अतः इन्हे

read more
fear children emitional
fear they normal momentum found in childhood are certain fear found only in certain conditions, so call them lacshnik fear conditions such as are fears that internal sensation भय fear children emotional
बाल्यावस्था में पाया जाने वाला सामान्य संवेग हें
 कुछ विशेष भय कुछ विशेष अवस्थाओं में ही पाया जाता हैं
 अतः इन्हे

Divyanshu Pathak

अहंकार-मुक्ति का सरलतम उपाय है कि हम स्वयं के बारे में बात करना बन्द कर दें। अपने सम्मुख किसी को अपनी प्रशंसा भी नहीं करने दें। स्वयं के बार

read more
मन एक बार जागृत हो जाए तो फिर उसे सोने नहीं दें।
यह जागरण ही अहंकार की मूच्र्छा से बाहर निकालेगा।
जागरण की इस शक्ति को उच्च श्रेणी की बनाना ही
जीवन को ऊध्र्वगामी बनाना है।
भारी चीज ऊपर नहीं उठती, नीचे ही गिरती है।
ऊंचा उठने के लिए अहंकार के भार को कम करके
मन के भावों को हल्का बनाना आवश्यक है। अहंकार-मुक्ति का सरलतम उपाय है कि हम स्वयं के बारे में बात करना बन्द कर दें। अपने सम्मुख किसी को अपनी प्रशंसा भी नहीं करने दें।
स्वयं के बार

AB

किसी ने मुझसे कहा था 7वें माह में अगर बच्चा हो जाये तो वह बच जाता है, और इन सात माह को पुरे होने में मात्र केवल चार दिन थे, डॉक्टर्स का

read more
मातृत्व : एक आकांक्षा 

:- प्रेम का शाश्वत स्वरूप जहां वास्तव में
    होते हैं दो जिस्म और एक जान
  
( अनुशीर्षक ) 
   किसी ने मुझसे कहा था 7वें माह में अगर बच्चा हो जाये तो वह बच जाता है, और इन सात माह को पुरे होने में मात्र केवल चार दिन थे, डॉक्टर्स का

Divyanshu Pathak

:😊Good morning ji😊💕🙏🍨👨🍀☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕ इसी कारण यह वैश्विक अंतरिक्षीय ऊर्जा का अंग है और उसी के साथ एक जीव होकर कार्य करती है। एक ही प्रकार के स

read more
वैज्ञानिकों का मानना है कि
प्रकृति का सारा खेल
ऊर्जा और पदार्थ के
एक-दूसरे में परिवर्तित होने के
सिद्धांत पर चलता है।
इनको देखना, समझना और मापना संभव है।
जब भावनाओं के द्वारा हमारे
मन और शरीर में विभिन्न क्रियाओं
का संचालन होता है तो निश्चित है कि
वहां ऊर्जा है शक्ति है।
सृष्टि की समस्त ऊर्जा सामग्री का
सम्बन्ध पदार्थ से होता है।
यह भी सत्य है कि
यह ऊर्जा अति सूक्ष्म है। :😊Good morning ji😊💕🙏🍨👨🍀☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕
 इसी कारण यह वैश्विक अंतरिक्षीय ऊर्जा का अंग है और उसी के साथ एक जीव होकर कार्य करती है। एक ही प्रकार के स

AB

मृणाल चतुर्वेदी🐼 सुनो मृणाल, मृणाल माने कमल, कमल एक पुष्प, जो खिलता है पानी में, पानी में क्यूँ भला, पता है तुम्हें,!? क्यूँकि पानी का ना #alpanas

read more
Mri
Nal  मृणाल चतुर्वेदी🐼

सुनो मृणाल,

मृणाल माने कमल, कमल एक पुष्प, जो खिलता है पानी में, पानी में क्यूँ भला, पता है तुम्हें,!? क्यूँकि पानी का ना

Divyanshu Pathak

🤓good morning🤓 We shall remain happy and cheerful when we will devlop interest in our life. #पंछी #पाठक #हरे कृष्ण #yqbaba #yqdidi :

read more
A person who is the seeker of truth
Must conquer all the fears of life. 🤓#good morning🤓
We shall remain happy and cheerful when we will devlop interest in our life.
#पंछी
#पाठक
#हरे कृष्ण
#yqbaba 
#yqdidi 
:

khamosh khat

हम सभी स्वस्थ आैर स्वच्छ रहना चाहते हैं। अपने शरीर की बाहरी सफाई का ध्यान तो हम रख लेते हैं लेकिन शरीर के भीतर की सफाई का काम हमारी किडनी ( #Contest #Shayari #MeraIshq #alwaysmissyou #khamoshkhat

read more
हम सभी स्वस्थ आैर स्वच्छ रहना चाहते हैं। अपने शरीर की बाहरी सफाई का ध्यान तो हम रख लेते हैं  लेकिन शरीर के भीतर की सफाई का काम हमारी किडनी (गुर्दा) संभालता है। यह हमारे शरीर की विषाक्तता आैर अनावश्यक कचरे को बाहर निकालकर हमें स्वस्थ रहने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हालांकि हमारे शरीर में दो किडनी होती हैं लेकिन केवल एक किडनी ही सारी जिंदगी सभी महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने में अकेले ही सक्षम होती है। हाल के वर्षों में डायबिटीज आैर हाई ब्लडप्रेशर के मरीजों की संख्या में तेजी हो रही वृद्धि भविष्य में किडनी रोगियों की संख्या में तेजी से होने वाली वृद्धि को दर्शाता है। यही वजह है कि दुनिया भर के सैकड़ों लोगों  जिनमें बच्चे भी शामिल हैं, को प्रभावित करने वाले किडनी रोग के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से हर साल मार्च के दूसरे बृहस्पतिवार को वल्र्ड किडनी डे मनाया जाता है। इस साल 10 मार्च को वल्र्ड किडनी डे मनाया जाएगा है।  यह लोगों में किडनी की बीमारियों की समझ, उनकी रोकथाम और उनका जल्द उपचार शुरू करने के लिए जागरूकता उत्पन्न करता है। प्रतिवर्ष यह किसी थीम पर आधारित होता है आैर इस वर्ष की थीम है ‘बच्चों में किडनी रोग : बचाव के लिए जल्द प्रतिक्रिया करें! किडनी डिजीज बच्चों को कई रूपों में प्रभावित करती है जिसमें इलाज किये जाने वाले विकारों के साथ ही जीवन को खतरे में डालने वाले लंबे समय वाले परिणाम शामिल हैं। बच्चों में होने वाले मुख्य किडनी डिजीज-

नेफ्रोटिक सिन्ड्रोम

यह एक आम किडनी की बीमारी है। पेशाब में प्रोटीन का जाना, रक्त में प्रोटीन की मात्रा में कमी, कोलेस्ट्रॉल का उच्च स्तर और शरीर में सूजन इस बीमारी के लक्षण हैं। किडनी के इस रोग की वजह से किसी भी उम्र में शरीर में सूजन हो सकती है, परन्तु मुख्यत: यह रोग बच्चों में देखा जाता है। उचित उपचार से रोग पर नियंत्रण होना और बाद में पुन: सूजन दिखाई देना, यह सिलसिला सालों तक चलते रहना यह नेफ्रोटिक सिन्ड्रोम की विशेषता है। लम्बे समय तक बार-बार सूजन होने की वजह से यह रोग मरीज और उसके पारिवारिक सदस्यों के लिए एक चिन्ताजनक रोग है। नेफ्रोटिक सिन्ड्रोम में किडनी के छन्नी जैसे छेद बड़े हो जाने के कारण अतिरिक्त पानी और उत्सर्जी पदार्थों के साथ-साथ शरीर के लिए आवश्यक प्रोटीन भी पेशाब के साथ निकल जाता है, जिससे शरीर में प्रोटीन की मात्रा कम हो जाती है और शरीर में सूजन आने लगती है। श्वेतकणों में लिम्फोसाइट्स के कार्य की खामी के कारण यह रोग होता है ऐसी मान्यता है। इस बीमारी के 90 प्रतिशत मरीज बच्चे होते हैं जिनमें नेफ्रोटिक सिन्ड्रोम का कोई निश्चित कारण नहीं मिल पाता है। इसे प्राथमिक या इडीओपैथिक नेफ्रोटिक सिन्ड्रोम भी कहते हैं।

वीयूआर

कई बार बड़े बच्चे भी बिस्तर खराब कर देते हैं। ऐसे में उन्हें वेसिको यूरेटेरिक रिफ्लक्स या वीयूआर की आशंका हो सकती है। यह वह रोग है, जिसमें (वाइल यूरिनेटिंग) यूरिन वापस किडनी में आ जाती है। वीयूआर में शिशु बार-बार मूत्र संक्रमण (यूटीआई) का शिकार होता है आैर इसके कारण उसे बुखार आता है। आमतौर पर फिजिशियन बुखार कम करने के लिए एंटीबायोटिक देते हैं लेकिन वीयूआर धीरे-धीरे आर्गन को डैमेज करता रहता है। वीयूआर नवजात शिशुओं और छोटे बच्चों की आम समस्या है, लेकिन इससे बड़े बच्चे और वयस्क भी प्रभावित हो सकते हैं। सौ नवजात शिशुओं में से एक या दो शिशु वीयूआर से पीडि़त होते हैं। अध्ययन बताते हैं कि वीयूआर से प्रभावित बच्चे के भाई या बहन में से 32 प्रतिशत में यह समस्या देखी गई है। वीयूआर एक आनुवांशिक रोग है। अगर शुरुआती दौर में वीयूआर का इलाज किया जाए तो आसानी से ठीक किया जा सकता है, लेकिन बाद की स्टेज में यह किडनी फेलियर आैर ट्रांसप्लांट का मुख्य कारण बनता है।

यूटीआई

बच्चों में यूटीआई को डायग्नोज करना कठिन होता है। उपचार न कराया जाए तो उम्र बढ़ने के साथ लक्षण भी बढ़ने लगते है जैसे नींद में बिस्तर गीला करना, उच्च रक्तचाप, यूरिन में प्रोटीन आना, किडनी फेलियर। लड़कियों में इसके होने की आशंका लड़कों से दुगनी होती है। अगर यूटीआई का उपचार नहीं कराया जाए तो किडनी के ऊतकों को स्थायी नुकसान पहुंचता है, जिसे रिफ्लक्स नेफ्रोपैथी कहा जाता है। जब यूरिन का बहाव उल्टा होता है तो किडनी पर सामान्य से अधिक दबाव पड़ता है। अगर किडनी संक्रमित हो जाती है तो समय के साथ उतकों के क्षतिग्रस्त होने की आशंका बढ़ जाती है। इससे उच्च रक्तचाप और किडनी फेलियर होने का खतरा अधिक हो जाता है।

क्रोनिक किडनी डिजीज

यह शिशु में बर्थ डिफेक्ट (शिशु केवल एक किडनी के साथ या किडनी की असामान्य संरचना के साथ पैदा हो), आनुवांशिक रोग (जैसे पॉलिसिस्टिक किडनी डिजीज), इंफेक्शन, नेफ्रोटिक सिंड्रोम (ऐसे लक्षणों का समूह जिसमें यूरिन में प्रोटीन आैर पानी का खत्म होना आैर शरीर में नमक प्रतिधारणा जो यह किडनी डैमेज का संकेत दे), सिस्टेमिक डिजीज (जिसमें किडनी के साथ ही शरीर के कई अंग शामिल हों जैसे फेफेड़े), यूरिन ब्लॉकेज आदि शामिल है। जन्म से लेकर चार वर्ष तक बर्थ डिफेक्ट आैर आनुवांशिक रोग किडनी फेलियर का कारण बनते हैं। पांच से चौदह वर्ष की उम्र तक किडनी फेलियर का मुख्य कारण आनुवांशिक रोग, नेफ्रोटिक सिंड्रोम आैर सिस्टेमिक डिजीज बनता है।

किडनी रोग के लक्षण

चेहरे में सूजन

-भूख में कमी मितली, उल्टी

-उच्च रक्तचाप

-पेशाब संबंधित शिकायतें, झांग आना

-रक्त अल्पता, कमजोरी

-पीठ के निचले हिस्से में दर्द

-शरीर में दर्द, खुजली, और पैरों में ऐंठन

– किडनी की बीमारियों की सामान्य शिकायतें हैं। मंद विकास, छोटा कद और पैर की हडिड्यों का झुकना आदि, किडनी की खराबी वाले बच्चों में आम तौर पर देखा जाता है।

डॉक्टर सुदीप सचदेव | नारायाणा सुपेर्स्पेसियालिटी हॉस्पिटल गुरुग्रम हम सभी स्वस्थ आैर स्वच्छ रहना चाहते हैं। अपने शरीर की बाहरी सफाई का ध्यान तो हम रख लेते हैं  लेकिन शरीर के भीतर की सफाई का काम हमारी किडनी (

शुभी

सड़कों के गड्ढे सरकार भरने चली है, विश्वास नही होता चली ये जादू की छड़ी है. सुना है चोरों की महफ़िल जमी है, लगता है आई फिर चुनाव की घड़ी है #Politics #poem #yqbaba #satire #Dimri #नेता #yqdidi #सियासत #neta #siyasat #yopowrimo

read more
लगता है आई फिर चुनाव की घड़ी है
(check caption)  सड़कों के गड्ढे सरकार भरने चली है,
विश्वास नही होता चली ये जादू की छड़ी है.

सुना है चोरों की महफ़िल जमी है,
लगता है आई फिर चुनाव की घड़ी है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile