Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कल्याणकारी अर्थशास्त्र Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कल्याणकारी अर्थशास्त्र from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कल्याणकारी अर्थशास्त्र.

Stories related to कल्याणकारी अर्थशास्त्र

    LatestPopularVideo

Sangita xo

कल्याणकारी

read more
"वसुधैव कुटुम्बकम्"

©Sangita xo कल्याणकारी

Vaidehi_writes

# प्यार का अर्थशास्त्र #rofl

read more

Ek villain

#अर्थशास्त्र का आध्यात्मिक अध्ययन #friends #Society

read more
बजट उनके आने की आहट मात्र से धरा पर अद्भुत प्रभाव दृष्टिगोचर हो ना आप आराम हो जाता है नौकर पर स्लो गायकार के बिल्कुल का प्रयास बढ़ाने के अनुमान में खोए खोए से रहने लगते हैं टीवी पर चलने वाली बहस कंगना के बोल श्वेता तिवारी के बकलोल और विराट की कप्तानी छोड़ने की रोचक विषयों को पहचानते हुए सकल घरेलू उत्पाद राजकोषीय घाटा जैसी अजूबी पहेलियों उस पर केंद्रित हो जाती आम आदमी बजट में राहत तलाश आरंभ कर देते हैं बजट का दर्शन चा वकवादी होना के पर्याप्त आधार हैं इससे बनते वक्त सरकारी अनासन ही जितनी चादर है उतने ही पांव पसारना जैसे अलौकिक सिद्धांत के दायरे को तोड़ फोड़ते हैं यही श्रेणी में लाते हैं यद्यपि सरकार की नजर नहीं आती उसके अफसरों और मंत्रियों की उंगलियों को भी में होने वाली बात अवश्य सुनने में आती है बजट वाली श्रेणी में सब्सिडी दी जाती है सब्सिडी से वोट आते हैं वोट को सरकार के लिए भी मान लिया जाए तो चारों दर्शन इति सिद्ध हो जाता है बजट अपरिग्रह बाद का भी पोषक होता है इसमें अक्सर विनय के लक्ष्य रखे जाते हैं इसी सिद्धांत पर एयर इंडिया जैसे परी कराओ से मुक्त होना संभव हुआ है बजट को देखा लगता है जैसे कि भगवान कुरुक्षेत्र में वित्त मंत्री अर्जुन की शंका का समाधान कर रहे हो

©Ek villain #अर्थशास्त्र का आध्यात्मिक अध्ययन

#friends

The Night writer

अर्थशास्त्र से फर्श...! -सौरभ सिंह

read more

Ek villain

#असर दिखाती कल्याणकारी योजना #Holi #Society

read more
पांच प्रांतों के विधानसभा चुनाव में कल्याणकारी योजनाओं से मिल रहे लाल के आधार पर वोट दिए जाने के स्पष्ट संकेत मिले हैं जहां उत्तर प्रदेश उत्तराखंड गोवा और मणिपुर में भाजपा की जीत में केंद्र के साथ ही प्रदेश सरकार को आम आदमी के कल्याण के लिए चलाए गए कार्यक्रम प्रभावी भूमिका रही है वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी की शानदार विजय में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल किए हैं भूमिका रही है रिपोर्ट में सामने आ रहे हैं कि पिछले 7 वर्ष में आम जनता खासकर गरीब जनता के द्वारा शुरू की गई योजनाओं के अच्छे परिणाम मिले स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना देश में जनार्दन आधार पर मोबाइल जिम के कारण आदि आम आदमी डिजिटल दुनिया में जुड़ गया देश में जिस तरह से करीब 130 करोड़ आधार कार्ड देख पड़ा रह मोबाइल उपभोक्ता और 40 करोड़ जनता बैंक का पैसा लेके जमुनिया डीजल ढांचा विकसित हुआ वह आम आदमी की आर्थिक सामाजिक विकास का आधार बन गया है डीएम के माध्यम से गरीब वर्ग के करोड़ों रुपए की गरिमा पूर्ण जीवन के साथ सशक्तिकरण का आधार कार्य पूरी दुनिया के मसला बन गया यह पहले प्रदर्शनी को बढ़ावा दिया गया था इस कारण फसल हो रही है आज 90 करोड़ से अधिक नागरिक इसका फायदा ले चुके हैं राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र सरकार द्वारा इस योजना से आगे है

©Ek villain #असर दिखाती कल्याणकारी योजना

#Holi

वेदों की दिशा

।। ओ३म् ।।

शि॒वस्त्व॑ष्टरि॒हा ग॑हि वि॒भुः पोष॑ उ॒त त्मना॑। 
य॒ज्ञेय॑ज्ञे न॒ उद॑व ॥

पद पाठ
शि॒वः। त्व॒ष्टः॒। इ॒ह। आ। ग॒हि॒। वि॒ऽभुः। पोषे॑। उ॒त। त्मना॑। य॒ज्ञेऽय॑ज्ञे। नः॒। उत्। अ॒व॒ ॥

हे (त्वष्टः) सब दुःखों के नाश करनेवाले राजन् ! (इह) इस स्थल में (पोषे) कि जिसमें पुष्ट हों (विभुः) व्यापक परमेश्वर के सदृश (शिवः) मङ्गलकारी होते हुए (त्मना) आत्मा से (यज्ञेयज्ञे) मेल करने योग्य व्यवहार में (आ, गहि) प्राप्त होओ (उत) और (नः) हम लोगों की (उत्, अव) उत्तम प्रकार रक्षा करो ॥

Hey (urgent) Rajan, the destroyer of all sorrows!  (Ih) in this place (Poseh) that in which it is confirmed (Vibhu )a) being like God (Shiva:) Comprehensive (Tamna) Receive (Aa, Gahi) from soul (Yajnayyagnye) in a matchable behavior and  (Nah) Protect us (Utt, Ava) in the best way.

( ऋग्वेद ५.५.९ ) #ऋग्वेद #मंत्र #वेद #शिव #कल्याणकारी #शुभम्

Ek villain

#युद्ध की कूटनीति और संबंधित अर्थशास्त्र #Rose #Society

read more
रूस और यूक्रेन के बीज जारी युद्ध के कारण पूरा विश्व चिंता में है क्योंकि इस विश्व शांति भंग हो सकती है उल्लेखनीय है कि वर्ष 1991 सोओगी संग के विघटन के साथ यूक्रेन का जन्म स्वतंत्र देश के रूप में जन्म संग्रह और राष्ट्रपति चुनाव के साथ हुआ था यूक्रेन को पूरी उम्मीद थी कि रूसी आक्रमण के बाद अमेरिकी उसकी मदद के लिए हाथ बढ़ाएंगे लेकिन अमेरिका द्वारा सैन्य मदद से इनकार करने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अमेरिका की भी आलोचना की है ऐसा लगता है कि आने वाले दिनों में कहीं से भी मदद ना मिलने के कारण ताकतवर उसके साथ यूक्रेन की सेना आत्मसमर्पण करते ही वर्तमान संकट के बारे में यदि निरपेक्ष तरीके से देखा जाए तो ऊपरी तौर पर ऐसा लगता है कि यहां किसी देश और आक्रमण है जैसे भारत ने कहा भी है कि सभी विवादों को बातचीत के माध्यम से हल किया जा सकता है और ऐसा होना भी चाहिए लेकिन यदि रोज के नजरिए से इस पर विचार किया जाए तो ध्यान में आता है किसी युद्ध के समय से लेकर अभी तक एक दूसरे रूट और दूसरी ओर अमेरिका उसके मित्र ने नाटो देशों के बीच लगातार एकता नथानी बनी हुई है इसमें कोई संदेह नहीं है कि योग द्वारा समूह में शामिल होने से उसकी सीमाओं पर उपस्थित हो जाएगा ऐसे में रूस कभी भी नहीं चाहेगा कि किसी भी हालत में योग नाटो का सदस्य बने साथ ही यह पहली बार नहीं है यूक्रेन के साथ रूस के संबंध में टकराव की आई है जाटों के साथ नजदीकियां बढ़ाने का प्रयास किया है तब तक उसने उसका प्रतिकार किया है

©Ek villain #युद्ध की कूटनीति और संबंधित अर्थशास्त्र

#Rose

"जय" - कवि

यही भावि मा भारती का, कल्याणकारी "कमल" है। #bharat

read more

Shravan Goud

मां आप काली कल्याणकारी हो मां हम सबकी रक्षा करो 🙏

read more
काली महाकाली 
कालिके परमेश्वरी।
सर्वानन्दकरी देवी 
नारायणि नमोऽस्तुते।। मां आप काली कल्याणकारी हो मां हम सबकी रक्षा करो 🙏

Motivational indar jeet group

#जीवन दर्जन 🌹 आपके दिल में सेवाभाव कल्याणकारी भावना का जाग्रत रहना ही आपके जीवन की सार्थकता है !.i. j #विचार

read more
जीवन दर्जन 🌹
आपके दिल में सेवाभाव कल्याणकारी भावना का जाग्रत रहना ही आपके जीवन की सार्थकता है !.i. j

©Motivational indar jeet guru #जीवन दर्जन 🌹
आपके दिल में सेवाभाव कल्याणकारी भावना का जाग्रत रहना ही आपके जीवन की सार्थकता है !.i. j
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile