Find the Latest Status about काश मेरी ज़िन्दगी में सरहद from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, काश मेरी ज़िन्दगी में सरहद.
हिमांशु Kulshreshtha
White काश… ये मुमकिन हो पाता काग़ज़ की कश्ती की तरह तेरी यादों को अपनी ख़ामोश तन्हाइ के दरिया में बहा पाता दूर तलक देखता रहता तेरी यादों की कश्ती को बहते शायद मेरी दर्द को कुछ सुकून आता ©हिमांशु Kulshreshtha काश...
काश...
read moreEkta Singh
White आज भीड़ से दूर निकल आया हूँ मेरी तन्हाइयों,सिसकियों को महसूस कर रही हो??? रूठना तो मेरी फितरत थी फिर क्यूँ तुम रूठी ये घर तुम्हारे बिना एक मकान बन गया••••••• तुम्हारे जाने के बाद आज ये जाना कि तुम से ही ये घर था। ये छत,दीवारें,खिड़कियों मानो सब चीख रही है••••••• तुम थी तो रौनक थी। तुम थी तो खिलखिलाहट थी। तुम थी तो चारों ओर खुशबू थी। तुम थी तो मेरी दुनिया आबाद थी। तुम ही तो मेरे बेटे की माँ थी। तुम ही तो मेरे घर की लक्ष्मी थी। तुम्हारे बाद अब ये जाना कि•••••••• मैं बहुत जगह गलत था तुम से माफी मांगनी थी तुम से बहुत कुछ कहना था लेकिन काश तुम से बात कर ली होती काश जाते हुए तुम गले लगा लेता काश तुम्हारा माथा चूम लिया होता लेकिन मैं तुम्हें देखे बिना ही चला गया पर तुम मेरा इंतजार करना उस अमरूद के पेड़ के नीचे हम फिर मिलेंगे चलते-चलते क्यूंकि प्रेम कभी मारता नहीं है। ©Ekta Singh काश
काश
read moreSarvesh kumar kashyap
👥 मेरी ज़िन्दगी, मेरी डायरी 🤔 #Real Life #Motivational #Trending #status #viral
read moreSwati kashyap
White एक काश ने ज़िन्दगी यूं बदल के रख दी कि दोबारा कभी काश को जि़न्दगी में जगह न दी...... ©Swati kashyap #काश
deepmala kumari
White बादल अंधेरा का नहीं बल्कि खुशियों की बारिश का संकेत है ©deepmala kumari #Sad_Status #काश#
aawazdoabhi
White काश कि ऐसा हो पाता बिन पैसे काम चल जाता दो रोटी पेट भरने को घर छोड़ के कोई ना जाता सब एक ही छत के नीचे होते मां बाप का साया मिल पाता कोई इक दुनिया बसाने को इक दुनिया छोड़ के ना जाता काश कि ऐसा हो पाता बिन पैसे काम चल जाता ।। ©aawazdoabhi #sad_feeling काश
#sad_feeling काश
read moreTej Pratap
White काश लौट आते वो लम्हें, मुस्कुराहटे भी लौट आती। जीने की तमन्ना, कुछ इस तरह बढ़ जाती। जहां हम होते, तुम होते। हकीकत में बदलते, देखें सुनहरे सपने होते। जहां फिर न तन्हा दिल होता, ना बिखरी हुई खमोशी होती। रंग बिरंगे फूल होते, झरने होते। खिले हुए चहरे होते, और ना कोई मायूसी होती।। ©Tej Pratap #GoodMorning काश!
#GoodMorning काश!
read more