Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बाढ़ पीड़ितों Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बाढ़ पीड़ितों from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बाढ़ पीड़ितों.

Stories related to बाढ़ पीड़ितों

    LatestPopularVideo

Chetan D Vaishnav

बहन #हिमा_दास तुम किस मिट्टी की बनी हो, तीन गोल्ड और फिर आधी कमाई असम में बाढ़ पीड़ितों को दान कर दिया और तुम्हारी चर्चा तक नहीं। नमन रहेग

read more
 बहन #हिमा_दास तुम किस मिट्टी की बनी हो, 
तीन गोल्ड और फिर आधी कमाई असम में बाढ़ पीड़ितों को दान कर दिया और तुम्हारी चर्चा तक नहीं।

नमन रहेग

Allauddin Ansari

पानी गिलास में हो तो प्यास बुझाता है, नदी, झरनों में हो तो सुकून दिलाता है, आसमान से गिरे तो प्रकृति को जीवंत करता है, पर जब पानी सर से ऊंचा #Quote #hindiquotes #hindipoetry #Assam #Assamese #floods #assamflood #AssamFloods

read more
पानी गिलास में हो तो प्यास बुझाता है,
नदी, झरनों में हो तो सुकून दिलाता है,
आसमान से गिरे तो प्रकृति को जीवंत करता है,
पर जब पानी सर से ऊंचा हो जाए तो?
हाथ जोड़ें दुआ करें, हाथ  बढ़ाएं मदद करें और हाथ खोलें (आर्थिक मदद करें)  - 
Chief Minister Relief Fund Assam
में असम बाढ़ पीड़ितों की मदद करें -
UPI ID - cmrfassam@sbi
Google pay direct link - https://gpay.app.goo.gl/ichFnc
#assam #assamflood #assamfloods  पानी गिलास में हो तो प्यास बुझाता है,
नदी, झरनों में हो तो सुकून दिलाता है,
आसमान से गिरे तो प्रकृति को जीवंत करता है,
पर जब पानी सर से ऊंचा

Aarchi Advani Saini

3. हंस राज ने बीए पास डिस्टिंक्शन के साथ किया था और आसानी से सरकारी नौकरी पा सकते थे। लेकिन उन्होंने अनपढ़ लोगों को शिक्षित करने के लिए अपन #SunSet #पौराणिककथा #महात्माहंसराज

read more
महात्मा हंस राज जी
भाग 3

©Aarchi Advani Saini 3. 
हंस राज ने बीए पास डिस्टिंक्शन के साथ किया था और आसानी से सरकारी नौकरी पा सकते थे। लेकिन उन्होंने अनपढ़ लोगों को शिक्षित करने के लिए अपन

Nilam Agarwalla

White 
विभीषिका है बाढ़ की, जनजीवन बेहाल।
खेत खलिहान बह गये, जीना हुआ मुहाल।।

कठिन दौर में बाढ़ के, अस्त-व्यस्त हैं लोग।
कुदरत के इस कहर से, बचना है संयोग।।

इंद्रदेव क्यूं कुपित हैं,समझ न आए बात।
परेशान सबको किए, हुए बुरे हालात।।

 -निलम

©Nilam Agarwalla #बाढ़

CK JOHNY

बाढ़

read more
मैं शुक्रगुज़ार हूँ मेरे मालिक तेरा
कि बाढ़ग्रस्त नहीं है शहर मेरा। 
मैं शुक्रगुज़ार हूँ प्रभु तेरा
बाढ़ में बचा है अपना बसेरा। 
मैं शुक्रगुज़ार हूँ ईश्वर तेरा
बाढ़ में सामान सारा बह गया
तेरी कृपा से मैं बचा रह गया। 
तेरा हर हाल में शुक्र मेरे मेहरबान 
जो बाढ़ग्रस्तों के बचाव का 
मुझसे तू ले रहा है काम। 
धरती तेरी अम्बर तेरा
बारिश तेरी तू ही बाढ़ग्रस्त 
तू ही बचाने वाला तू ही है त्रस्त। 
तेरे बिन कोई और नहीं 
सिवा तेरे जीव का कोई ठौर नहीं। 
भगवान की पूजा हर हाल में है होती
चाहे सुख दे या दे दुख
वक्त कैसा भी हो भक्त का भरोसा कम नहीं होता। 
फिर क्यों न करुँ श्वास श्वास शुक्र तेरा। 

मैं शुक्रगुज़ार हूँ मेरे मालिक तेरा
कि बाढ़ग्रस्त नहीं है शहर मेरा। 

बी डी शर्मा चण्डीगढ़ 
04.08.2020 बाढ़

Iftekhar AL Farsi

बाढ़ #Videos

read more

Pratibha Chaudhry (PC)

बाढ़ #विचार

read more
जिस तरह देश के कई हिस्से बाढ़ से डूब रहे है
सोच रही हू ईश्वर देश को कांग्रेस ना दिए होते
तो पूरा देश ही डूब जाता
कैसे
कुतर्क करने से अच्छा पढ़े
100 झूठ पे एक सच भरी है
और सच इतिहास की खुदाई से जुड़ी हो
तो सोने पे सुहागा

©Pratibha Chaudhry (PC) बाढ़

Vijay Vidrohi

बारिश का मौसम है और मौसम विभाग के अनुसार 
कई दिनों तक भारी बारिश होने की आशंका है और कई नदियों के जलस्तर में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है 
व बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।
 कृपया अनावश्यक यात्रा ना करें।
घर में रहें सुरक्षित रहें

©Vijay Vidrohi #बाढ़

Er. Nishant Saxena "Aahaan"

बाढ़ #Comedy

read more

Munmun Dhali

#बाढ़

read more
बाढ़
******

हर वो चीज ,जो अपनी सीमा  लांध जाए ,
अपने आहते से बढ़कर ,दिशाहिन हो ,
किसी भी मोड़ पर मुड़ जाए ,
इस कदर  ,तन के चले 
चाहे वो  बांध तोड़ी मचलती हुई ,
नदी का उफान हो 
या बांध तोड़ , दिल की भावनाएँ 
दोनों ही जलमग्न कर जाती है ,
बाढ़ ले कर आती है ,
दुख के अथासागर मे ,डूबो जाती है ।


      मुनमुन ढाली 🌷 #बाढ़
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile