Find the Latest Status about 'टीचर विदाई शायरी' from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, 'टीचर विदाई शायरी'.
Eshu
यह टीचर की विदाई का कविता खिलता हुआ गूलब थे आप हमरे अधरे जीवन ज्ञान के दीपक थे आप हम सब बच्चे थे नादान पढ़ने में नहीं था ज्ञान हमरे भूलो को माफ करिए दे कर विद्या का दान अपने अनमोल शिक्षा को खेल खेल में हमें सिखाया संस्कारों का पाठ हमें पढ़ाया सही गलत का ज्ञान कराया हमारे लिए विश्वास जगाया मंजिल तक पहुंचाने का रास्ता दिखा दिया हमारे आंगन छोड़ कर जा रहे हैं आप जीवन में सदा सुख रहो आप ©Eshu यह कविता है टीचर की विदाई #Butterfly
यह कविता है टीचर की विदाई #Butterfly
read moresahar
पापा की परी पराया धन होकर भी कभी पराई नही होती। शायद इसी लिए किसी बाप से हंसकर बेटी की, विदाई नही होती।।- इरफान रजा सहर 24/06/2021 ©Mohammad irfan Raza sahar विदाई शायरी #papakipari
विदाई शायरी #papakipari
read more3 Little Hearts
विदाई के वक्त दुल्हन से लिपटकर रोने का मौका, घरवालों से अधिक उसके आशिक को मिलना चाहिये। ©Vishnuuu X #vidai #Dulhan #विदाई #विदाई
Ajay Chaurasiya
टीचर... माँ बाप ने गर जन्म दिया, तो आपने जीवन सँवारा है, माँ बाप ने गर इबादत सिखायी, तो आपने इबादत को समझाया है, माँ बाप ने गर राह दी, तो आपने चलना सिखाया है, समझ सकू इस दुनिया को, ऐसा समझदार बनाया है, देकर मुझे अनमोल ज्ञान, मेरा जीवन सफल बनाया है... -अजय चौरसिया #टीचर
Aanchal Mishra
हमने थोड़ा सा उनको सताया है और डांट भी खूब खाया है यार हम छोटो को ना बड़े भाई बहन की तरह प्यार जताया है हर रोज हर स्टेप पर नया रास्ता दिखाया है कैसे क्या करना है हाय सब कुछ समझाया है हर रोज सिंसियार्टी और स्ट्रिक्टनेस की अदा सुनाते हैं कसम से जब हम से गुस्सा आते हैं इतना इतराते हैं इतना नखरे दिखाते हैं हे भगवान कितना भाव खाते हैं पर कुछ भी हो हमारे सीनियर गलती करने के बाद और पहले दोनों ने बचाते हैं कसम से यह जूनियर और सीनियर के रिश्ते ना कॉलेज के बाद याद कर सबसे ज्यादा हंसाते हैं कभी बाहर मिल जाओ ना तो बड़े प्यार से चाय पिलाते हैं सीनियर की तरह समझाते और दोस्त की तरह हंसाते हैं वह हमें डिसिप्लिन सिखाने के लिए ना हमसे रूठते हैं पर वक्त मिलने पर हमारी अच्छाइयों की तारीफ भी कर जाते हैं डियर सीनियर हमें आपसे कुछ कहना है माना कि परेशान किया है आपको पर कॉलेज का हर दिन सिर्फ आपके साथ ही रहना है आपके और अपने खट्टे मीठे रिश्तो को अपने आने वाले जूनियर के साथ शेयर भी करना है सच में हर रोज वही पुराने इंट्रो का दुख दर्द झेलना है ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे सिर्फ आपसे थैंक्यू कहना है थैंक यू सो मच ©Aanchal Mishra #विदाई
priya sharma
(... विदाई ...) पल भर के लिए भी जिस को खुद से दूर ना करते थे.. आज उसको उम्र भर के लिए जैसे पराया कर रहे थे.. अपने जिगर के टुकड़े को खुद से ही ज़ुदा कर रहे थे.. दिल पर बोझ, आँखों में नमी थी.. माँ-बाप के लिए ये सबसे दर्द भरी घड़ी थी.. एक कोने में खड़ा भाई भी रो रहा था.. मन में असीम प्यार और आँखों में सैलाब उमड़ रहा था.. सारी यादो को वो उस पल में जी रहा था.. अंदर ही अंदर उसका मन जैसे बिलख रहा था.. माँ की परछाई, पिता का मान उनसे दूर हो रहीं थीं.. देखो भाई आज तुम्हारी बहन विदा हो रहीं थीं. --प्रिया शर्मा ©priya sharma #विदाई
Mumbaikar_diary
गई तो थी अपना घर समझकर पर उसे पराया बताकर उसके सारे सपने तोड़ दिए। "विदाई " ©Priya dubey #विदाई