Find the Latest Status about दीया है जान भी देंगे ए वतन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दीया है जान भी देंगे ए वतन.
अज्ञात
तेरा चिंतन मनन, अब पूछता कौन है अच्छे बुरे व्यसन,अब पूछता कौन है बेईमानी के धंधों में इजाफा बहुत है ईमानों का पतन अब पूछता कौन है.. दर्द देने की आदत शुमार है जमाना दर्द का कारण क्या अब पूछता कौन है जुल्मो सितम से आसमाँ फटा जाता है फूलों से कोमल मन अब पूछता कौन है दिलों में शहादत की लौ ही बुझ गई शहीदों को नमन अब कौन पूछता है.. ये जमीं बँट गई आसमां लुट गया फिर किसके हिस्से वतन, अब पूछता कौन है राहे वतन पे बिछना तेरी शान थी गुल बिखरा किस बदन अब पूछता कौन है... जाने कहाँ मशगूल हो रहीं जिंदगियाँ अपना ही घर आँगन अब पूछता कौन है.. जब आँखों की शर्मो हया ही मर गई मुँह ताकता दर्पण अब पूछता कौन है... ©अज्ञात #किसके हिस्से वतन
#किसके हिस्से वतन
read moreKK क्षत्राणी
जो दिखती हू वही बन जाऊ या जेसी मे हू वही बनी रहु दोनों ही सुरत मे हम ने खुद को खुद का आईना बना लिया... ©KK क्षत्राणी जान लो खुद को वही जिंदगी है
जान लो खुद को वही जिंदगी है
read moreAdv Nimit kumar
White कभी करवा चौथ पर दीदार कभी ईद पर इंतजार,ऐ चांद बता तेरा मज़हब क्या है।!!! तू सबका है तो जमीं पर. यह तमाशा क्या है............. ©Adv Nimit kumar #karwachouth ए चांद तू किस मजहब का है ईद भी तेरी करवाचौथ भी तेरी,
#karwachouth ए चांद तू किस मजहब का है ईद भी तेरी करवाचौथ भी तेरी,
read mores गोल्डी
समंदर भी मतलबी निकला, जान लेकर लहरों से कहता है लाश को किनारे लगा दो। ©s गोल्डी समंदर भी मतलबी निकला, जान लेकर लहरों से कहता है लाश को किनारे लगा दो।
समंदर भी मतलबी निकला, जान लेकर लहरों से कहता है लाश को किनारे लगा दो।
read moreबाबा ब्राऊनबियर्ड
White हर लफ़्ज के तमाम म'आनी में हम भी थे क्या दौर था कि तेरी कहानी में हम भी थे उठती है एक कसक तेरी तस्वीरें देखकर ताज़ा में हम नहीं हैं पुरानी में हम भी थे . ©बाबा ब्राऊनबियर्ड तू आम सा ना जान हमें ए हसीन शक्स जैसा तू अब है वैसे जवानी में हम भी थे सैलाब ए गम में ना जाने कहां बह गए वो दिन ज़ब तू भी मौज में था, रव
तू आम सा ना जान हमें ए हसीन शक्स जैसा तू अब है वैसे जवानी में हम भी थे सैलाब ए गम में ना जाने कहां बह गए वो दिन ज़ब तू भी मौज में था, रव
read moreParasram Arora
White उस जबरदस्त तुफान के आने से भी उसका दीया बुझने से बचा रहा जिसे वो खुद्दार दींया बता रहा था जबकि सच्चाई कुछ और ही थीं कि उस त्तूफान को आने का निमंत्रण देने वाला भी वो खुद ही था ©Parasram Arora तूफान और दीया
तूफान और दीया
read moreSudhanshu Saxena
White हाल -ऐ -दिल कुछ इस तरह छिपाने लगे है कोई पूछे जो हमसे मुस्कुरा के जख्मों को फूल बताने लगे है 💔🌹 ©Sudhanshu Saxena हाल ए दिल किस से कहें, दर्द भी अपना है और दर्द देने वाला भी..। #sad_quotes
हाल ए दिल किस से कहें, दर्द भी अपना है और दर्द देने वाला भी..। #sad_quotes
read more