Find the Best वतन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutमेरी जान जाए वतन के लिए लिरिक्स in hindi, वतन की मिट्टी आई है, वतन से चिट्ठी आई है, दीया है जान भी देंगे ए वतन, वतन की मिट्टी पर शायरी,
usFAUJI
White आज-कल समाज में भाई-भाई आपस में लड़ते रहते हैं जिससे उन्हें सिर्फ समाज शर्मिंदगी मिलती हैं लड़ना ही हैं तों वतन के लिए लड़ो मर भी गये तों तिरंगा 🇮🇳 मिलेगा कफ़न के लिए 🇮🇳 जय हिंद जय भारत 🇮🇳 ©usFAUJI ना लड़ो भाई , लड़ना है लड़ो वतन के लिए #परिवार #वतन #usfauji #Nojoto
Saba Rasheed
White बहुत ही मशक़्क़तों से सुनो! दिन ये आया है शहीदों का वतन है ये उन्हीं का सरमाया है रहो मिलजुल कर उल्फ़त से मुहब्बत से रहो यारों दुहाई है ये शहीदों की जतन में देश के जिन्होंने जानों को गंवाया है। ©Saba Rasheed #happy_independence_day #देश #freedom #देश #मशक़्क़त मुश्किल #शहीद #वतन #मुहब्बत #उल्फ़त #सरमाया देशभक्ति कविताएँ
Ramkishor Azad
मैंने अपने तिरंगे को दिल में बसाया है कि जिससे मोहब्बत हम करते हैं, वतन के उन वीर सपूतों को नमन करते हैं जिन्होंने हमें आजाद कराया है! हमारी खुशी की खातिर उन वीर शहीदों ने अपने लहूँ को बहुत बहाया है,, हम कर्जदार है उन देशभक्तों के जिन्होंने भारत की मिट्टी को बचाया है!! डीयर आर एस आज़ाद... ©Ramkishor Azad #happy_independence_day #तिरंगा #मिट्टी #वतन #मोहब्बत #शायरी #rsazad #treanding #viral #Love rasmi Anupriya Anshu writer एक अजनबी Tsbist मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस मोटिवेशनल कोट्स फॉर वर्क मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स
#happy_independence_day #तिरंगा #मिट्टी #वतन #मोहब्बत #शायरी #rsazad #treanding #viral Love rasmi Anupriya Anshu writer एक अजनबी Tsbist मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस मोटिवेशनल कोट्स फॉर वर्क मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स
read moreGhumnam Gautam
इबारतें फिर नई-नई हैं नई-नवेली ये दास्ताँ है कि वो जिसे नाज़ था वतन पे ज़रा बताओ कि अब कहाँ है? चमन के फूलों का हाल सुनकर तुम्हीं बता दो कि रोएँ कैसे न आँखों में अब बचा है पानी जिधर भी देखो धुआँ-धुआँ है ©Ghumnam Gautam #चमन #वतन #धुआँ #कहाँ #ghumnamgautam #नई #दास्ताँ #हाल #कैसे
अदनासा-
बहुत सी कमियां है मेरे वतन में, नाकामियां नहीं। बादशाहत पाई है अपने दम पर, गुस्ताखियां नहीं। ग़ुलाम थे कभी अपनी ज़मीन पर, लाचारीयां नहीं। हर आवाज़ की पहुंच है कानों में, ख़ामोशियां नहीं। मांगा भी है तो सिर्फ़ अपना हक, सारी दुनिया नहीं। हर फ़ौजी की दुल्हन शहादत है, मजबूरियां नहीं। नाकाम से है हर दुश्मन वतन के, कोई ज़रिया नही। ©अदनासा- #भारत #हिंदुस्तान #हिंदी #वतन #देश #Independence #Instagram #Pinterest #Facebook #अदनासा
अदनासा-
विवादों पर विवाद है, और संवाद एक तरफ़ा। अवसाद ही अवसाद है, विपक्ष बेबस सा बिफ़रा। अपवाद ही अपवाद है, मात्र राष्ट्रवाद चौतरफ़ा। नाद पर बाजे नाद है, हर सरहद पर बिख़रा। देशद्रोह के संवाद में है, जैसे देश ठहरा ठहरा। ©अदनासा- #भारत #हिंदी #India #राजनीति #वतन #Instagram #Facebook #Pinterest #सत्ता #अदनासा
#भारत #हिंदी #India #राजनीति #वतन #Instagram #Facebook #Pinterest #सत्ता #अदनासा
read moreRaviraaj
जग से वास्ता रखने वाले, गुलाम सी फितरत रखते है। वतन से वास्ता रखने वाले, जीवनपर्यन्त! आजाद ऐ वतन का मोह रखते है।। ©Raviraaj #वतन
Yash Bansal
वतन को देख सलामत ये दिल कितना हँसता है... सजा दुल्हन कि तरह देखो कितना जचता है... मेरे दिल मे तो ना जाने यादे कितनी समयी है... पर इसमे सबसे पहले भारत का शहीद बस्ता है! ©Yash Bansal #shaheeddiwas #shaheed #martyrs #शहीद #वन्देमातरम #India #वतन #Bansal_diaries
कृतान्त अनन्त नीरज...
हम जीने के लिये नही जीते बल्कि मरने के लिये जीते है वतन पर मिटने के लिये जीते है... ©कृतान्त अनन्त नीरज... #IndianRepublic #india#भारत#वतन#love#death#life
#IndianRepublic #India#भारत#वतनlove#Deathlife
read moreAshish Mishra
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं🇮🇳🇮🇳 शहीद भगत सिंह , राजगुरु जैसे वीर यहां पर जन्में हैं...... वीरता का भाव यहां की मिट्टी के कण - कण में हैं.....!! रानी लक्ष्मीबाई जैसी वीरांगना यहां की बेटी हैं..... यहां के रणबांकुरो की गाथा हर मन में एक नया जोश भर देती हैं.....!! इस देश ने सारी दुनिया को आध्यात्म का पाठ पढ़ाया हैं.... हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हर धर्म को इसने एक समान बतलाया हैं.....!! इस देश का वासी होने पर हर बच्चे को अभिमान हैं.... सबसे प्यारा सबसे न्यारा ये भारत देश महान हैं.....!! स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳🇮🇳 #देश #वतन #भारत #हिंदुस्तान #bharat #deshbhakti #country #army
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳🇮🇳 #देश #वतन #भारत #हिंदुस्तान #bharat #Deshbhakti #Country #army
read more