Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शहीदों को श्रद्धांजलि Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शहीदों को श्रद्धांजलि from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शहीदों को श्रद्धांजलि.

    LatestPopularVideo

Sheetal Shekhar

"शहीदों को श्रद्धांजलि" #शायरी

read more
😔 पुलवामा हमला 😔

"आज फिर वही शाम आयी,
जो अंधेरो को साथ लायी।
एक शोक की लहर आयी,
फिर उस दर्द को साथ लायी।"

🙏 शहीदों को शत्- शत् नमन 🙏
🇮🇳 "शहीदों को श्रद्धांजलि"

Rajesh rajak

अमर शहीदों को श्रद्धांजलि,

read more
छत्तीसगढ़ राज्य में हुए नक्सली हमले में वीर गति को प्राप्त हुए अमर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि,

©Rajesh rajak अमर शहीदों को श्रद्धांजलि,

Anjali Jain

अमर शहीदों को श्रद्धांजलि 23.03.23 #विचार

read more

jac 90 58 58 1098

शहीदों को श्रद्धांजलि 14 फरवरी।

read more
इश्क 14 फरवरी के बिना भी है।

मेरे देश के जवानों के जज्बातों से बड़ा नहीं है।
वीर हिंदुस्तानियों के हालातों पर यह दिन खरा नहीं है।

महबूब से मोहब्बत तो हर रोज करूंगा, अब आज के दिन ताे अपने शहीदों की शहादत को नमन करूंगा ।
   
chanki sharma शहीदों को श्रद्धांजलि
14 फरवरी।

Dr.asha Singh sikarwar

वीर शहीदों को श्रद्धांजलि #वीर #शहीदों #को #श्रद्धांजलि

read more
"हाहाकार के भीतर घर-द्वार लिख दूँ 
आँसू दिए मन उनके नाम लिख दूँ 
एक -एक शव तिरंगा में लिपटा 
हर जगह बह रहा समंदर लिख दूँ "

आशासिंह सिकरवार 
15.2.19 #NojotoQuote वीर शहीदों को श्रद्धांजलि 
#वीर #शहीदों #को #श्रद्धांजलि

अनिल रिवाङ गौवत्स

शहीदों को श्रद्धांजलि.. जय हिन्द वन्दे मातरम.. #nojotovideo

read more

Kailash Malav Kailash Malav

पुलवामा आतंकी हमले, मैं शहीदों को श्रद्धांजलि..

read more
सीने में जुनून, आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूं.

 दुश्मन की सांसे थम जाएं,
 आवाज में वह धमक रखता हूं.
 #NojotoQuote पुलवामा आतंकी हमले, मैं शहीदों को श्रद्धांजलि..

prabal singh

पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि... #IndianArmy #कविता

read more
14 फेब्रुअरी के चक्कर में यारों,
कतई न भूल जाना तुम...|
पुलवामा में इस दिन हमने,
अपने 40 भाई खोये थे...|
सुनो महोब्बत का तू हर दिन है,
मोहब्बत फिर कभी लिख दूंगा...|
शहीद हुए जो पुलवामा में,
आज उसका पैगाम फिर पढ़ दूंगा...|
माँ लौट कर जो घर आये तेरे,
तू विजय थाल सजा लेना...|
और बुखा आएगा लाल तेरा,
तू 56 भोग सजा लेना...|
कहती थी तू बहुत नटखट हूं मैं,
बचपन की तरह डाट तू मुझे फिर बुला लेना...|
माँ में नींद में जा रहा हूँ,
तू बस अपनी आवाज से मुझे उठा लेना...|
माँ इस बार जो घर लौट कर आऊंगा तेरे,
तेरा शीश न में झुकने दूंगा...|
सोते हुए भले ही आऊं में घर तेरे,
तेरा मान में कम न होने दूंगा...|
माँ तू रोना न आशु न बहना तू,
आऊंगा जो में तिरंगे में लिपट कर गर्व से शीश उठाना तू...|

सितारे थे वो आसमान के आसमा में चले गए,भारत माँ की आन की खातिर,रक्त के सिंधु में ख़ुशी ख़ुशी नहाने देखो वो मतवाले कैसे चले गए....|

©prabal singh पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि...

#IndianArmy

neelkamal Rajput

शहीदों को श्रद्धांजलि 🙏🏼🙏🏼

read more
आओ झुक कर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है
खुसनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है
जय हिन्द जय शहीद
चीन भारत सीमा में सहीदो को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि🙏🏼🙏🏼 शहीदों को श्रद्धांजलि 🙏🏼🙏🏼

सुरेश चौधरी

पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि #PulwamaAttack

read more
#PulwamaAttack 

पुलवामा के शहीदों की प्रथम बरसी पर श्रद्धा सुमन :

समय सांध्य वंदन का अब है, अरुणित सूर्य को अर्घ देलें
कर चुके कुम्भ तर्पण हम तो, सौगंध भवानी के लेलें 
पुलवामा का बलदानी स्थल, भर दें किंशुक सुमन पात से
जिस राह हुए थे बलिदानी, अरि ने मारा कुत्सित घात से

निकल पड़े थे हम शत्रु शमन को, रणभेरी बजा बजा कर
न तीन पूरे एक सौ आठ, मनको से रणभूमि सजा कर
रक्ताभ मार्तण्ड हुआ था, उद्दंड समर प्रचंड हुआ था
हूंकारित कोदंड को कर, अरि मस्तक खंड खंड हुआ था
`
इक दो नहीं चालीस, बलिदानों का तर्पण करते हैं हम 
क्षत विक्षत हत श्लथ पथ, अमर्त्य क्षरित मरण करते हैं हम
लक्ष्य विकट, पर भी चिंतित न हो दग्ध बंधन करते हैं हम 
जयति प्रहारक अरि संहारक, अब अभिनंदन करते हैं हम पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile