Find the Latest Status about आबोहवा अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आबोहवा अर्थ.
motivationsujitakmishra
#RIPPriyankaReddy ये सिसकती हुई आबो हवा क्यूं है। जो चहकती थी चुप वो सदा क्यूं है।। गूंजती थी उसी से ये गली कूंचे। फिर ख़ामोश लब ये सिसकती सदा क्यूं है।। :- सुजीत कुमार मिश्रा प्रयागराज। #आबोहवा #रेप #sujitmishra
Vijay Kumar उपनाम-"साखी"
आजकल की इस आबोहवा में इंसानियत खो गई है,लकवा में एक-दूसरे देखकर न मुस्कुराना भीतर घुल चुका है,जहर हवा में कोई किसी की मदद न करता, हर मनु स्वार्थ की बात करता, आजकल की इस आबोहवा में स्वार्थ घुल चुका है,हर दुआ में आजकल हर रिश्ते टूट रहे है तेज हवा के एक ही झोंके में कांच शर्मिंदा होकर रो रहा है उससे ज्यादा बिम्ब हुए सीने में अंदर कुछ,बाहर से कुछ बोलते, हृदय हुए सब छली हर महीने में आजकल की इस आबोहवा में हरमनु बेईमान हुआ पानी पीने में हर रिश्तेदार बगुले बनकर बैठे है जिंदगी के हर दिन,हर महीने में फिर भी पत्थर से सर टकराएंगे, आज नही कल झरना बहाएंगे, हम भी समां जलाएंगे हर सीने में बन दीप मिटायेंगे तम हर सीने में खिलेंगे फूल नये,हंसेंगे चेहरे नये, फिर होगी भू स्वर्ग हर गली-कूँचे में दिल से विजय आजकल की आबोहवा
आजकल की आबोहवा
read moreRamesht Dhar
ये जज़्बातों की आंधी है,बहुत जल्दी थमेगी ये। ज़रा तुम गौर तो करना,बहुत सुखी नदी है ये।। ये कुछ झूठे, फरेबी और मौकापरस्तोँ की करतूतों का बादल है। चमत्कृत सच को आने दो बहुत जल्दी छटेँगे ये।। आज की आबोहवा..
आज की आबोहवा..
read morePushpa Sharma "कृtt¥"
आबोहवा कुछ ऐसी है ज़मानें की, कि कोई ज़िस्म से खेलता है तो कोई जज़्बातों से। ©Pushpa Sharma #आबोहवा #जिस्म #जज़्बातोंसे #नोजोटोहिन्दी #Hum_Tum
#आबोहवा #जिस्म #जज़्बातोंसे #नोजोटोहिन्दी #Hum_Tum
read morewriter abhay
जाने किसे बिछाना है, किसे संजोना है. मिट्टी की मूरत है या चेहरा खिलौना है. शर्त तो तुम्हें पाने की है ना जानां. तो क्या फर्क पड़ता है किसे खोना है. ये आबोहवा सरबसर बीमार कर देंगी. कहे कोई इस उश्शाक से कहाँ रोना है. जाने कैसा गुमां पाला है मैंने ज़िंदगी में. की एक दिन हर मैं को मय में होना हैं. तुम्हारी कीमत बस इतनी सी है 'अभय' की चंद कंधों को तुम्हारा बोझ ढोना हैं. अर्थ :- संजोना - सजाना जानां - जान आबोहवा - गर्म हवा सरबसर - सर से पांव तक उश्शाक - प्रेमी गुमां - भ्रम मय - शराब
अर्थ :- संजोना - सजाना जानां - जान आबोहवा - गर्म हवा सरबसर - सर से पांव तक उश्शाक - प्रेमी गुमां - भ्रम मय - शराब
read moreNiti Adhikari
तकलीफ़ देने के बाद जताई गई मोहब्बत, और नज़रंदाज़ करने के बाद दी गई अहमियत.. कोई मायने नहीं रखती.. 💘💘💘 ©Niti Adhikari #अर्थ
satish bharatwasi
तु नसशील तर जगण्याला काय अर्थ आहे? तु असेल तर जीवन माझे सार्थ आहे अर्थ
अर्थ
read more- Arun Aarya
अपने ग़मो के आँशुओ को मैं पी रहा हूँ, मैं एक उद्देश्यहीन जिंदगी जी रहा हूँ। -By आर्या बरेठ। बीना अर्थ के जिंदगी बे अर्थ है।
बीना अर्थ के जिंदगी बे अर्थ है।
read more