Find the Latest Status about chapter 3 politics of planned development from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, chapter 3 politics of planned development.
Avinash Jha
राजनीति की रोटी, घी से तले, हर नेता कहे, "हम देश संभाले!" वादे हज़ारों, सचाई है खोई, वोटों की खातिर, हर चाल चली जाए। मध्यम वर्ग का सपना अधूरा, कभी EMI, कभी बिजली का फंदा। बजट में जीता, महंगाई से हारा, छोटी-सी खुशी भी बन जाए प्यारा। हर चुनाव में फिर से नया सपना दिखाते, नेता जी आते, बस वादे थमाते। मध्यम वर्ग सोचता, "कब तक ये धोखा?" पर चलती है ज़िंदगी, इसी आशा में खोखा। नेता के बेटे विदेश में पढ़े, मध्यम वर्ग का बच्चा कर्ज में पड़े। घर के सपने, रोज़मर्रा में बिखरे, पर ज़िंदा रहे, उम्मीदें समेटे। देश बदलने का नारा है प्यारा, पर मध्यम वर्ग का संघर्ष है सारा। राजनीति की बिसात पर मोहरे हैं हम, चुपचाप सहें सब, फिर भी न बोलें हम। ©Avinash Jha #protest #Politics
Ali Rashid Hasrat
तुम गरीब हो धर्म का झंडा उठा कर क्या कर लोगे अमीर होते तुम या रोजगार से जुड़े होते तो शायद सड़को पर नही होते और कभी ना झंडा उठाये,तपती धूँप मे झूलस्ते हुये होते नारे लगाते हुये, गले को फाड़ कर कभी ना प्यासे होते धहाड़ी मजदूर से भी कम मे यूँ खुद को ना सताये होते नशे की लत होगी ज़रूर ही तभी तो सब झेल गये यूँ एक अपनी "तलब" के लिये खुद को खतरे मे डाल गये ये तलब होगी शायद दिमाग मे भरे गौबर की तुम मरो कटो सड़को पर वो ठंडक ले AC की चलो अब आता हुं उस श्र्णी पर जो सम्पन्न है मगर सत्ता का लोभ उसे है उसे सत्ता का टट्टू बनना है और समाज मे एक रौब कायम करना है अब इन्हे चन्दे से गरीबो की भीड़ जुटाना है àऔर खुद की गाड़ी पर एक सत्ताधारी झंडा लगाना है कौन है वो जिनके लिये तुम बारूद के ढ़ेर पर हो तुम मे भर कर धर्म की चिंगारी खुद कुर्सी पर ये शेर है सड़को पर तुम्हे उतार कर खुद क्यूँ ज़मी पर नही आते तुम्हे शिकार बना कर ये सत्ता की रोटी खाते किस को किस से डर किस का मजहब खतरे में कौंन बताये कौन तय करे कौन सही पर मौन है तुम्हारे मन मे भरे ये मैल दुसरे धर्म के लिये खुद पीते साथ मे कोफी जायें शादियो मे एक साथ और खाये साथ मे कीमा बौटी तुम्हारे लिये सिर्फ है इन्होने दी है वैधानिक चेतवानी खतरे मे हो तुम ऐसा डरा कर ही इन्हे मिलेगी सत्ता की चाशनी -जय हिन्द ©Ali Rashid Hasrat #Politics
AARPANN JAIIN
आपके जन्मदिन पर, मोदी जी, शुभकामनाओं का हार, आपके नेतृत्व में भारत बना है सशक्त और साकार। देश के विकास में आपने जो योगदान दिया, आपके अथक परिश्रम से हर भारतीय ने गर्व किया। आपकी सोच और आपके संकल्प को हमारा सलाम, आपके साथ है देश का हर एक नागरिक और युवा प्राण। आपके नेतृत्व में हो भारत उन्नति की नई राह पर अग्रसर, हमेशा स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों, यही है हमारी मनोकामना परम। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! ©AARPANN JAIIN #PrimeMinister #ModiJi #MODIGOVT #Happy_Birthday #development
AARPANN JAIIN
White इंजीनियर वो शिल्पकार हैं, जो सपनों को आकार देते हैं, अपने हुनर से वे नए-नए आविष्कार करते हैं। हर समस्या का समाधान उनकी सोच में बसा, उनके बिना अधूरी है ये दुनिया की दिशा। मशीनों से लेकर सॉफ्टवेयर तक, वे सबकुछ बना जाते हैं, अपने ज्ञान से वो जीवन को आसान बनाते हैं। इंजीनियर्स डे पर हम करते हैं उन्हें सलाम, जो अपनी मेहनत से करते हैं देश का नाम। HAPPY ENGINEERS DAY ©AARPANN JAIIN #engineers_day #Engineering #Life #Technology #development
#engineers_day #Engineering Life #Technology #development
read moreShi.....ya
White किताबे इसलिए पढ़नी चाहिए ताकि आप तर्क कर सको ना की बहस।। ©Shi.....ya #indian_akshay_urja_day #reading #Reader #Book #Chapter
#indian_akshay_urja_day #reading #Reader #Book #Chapter
read more