Nojoto: Largest Storytelling Platform

New करोना गाने Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about करोना गाने from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, करोना गाने.

    LatestPopularVideo

Yash Sharma

#करोना करोना करोना हमसफर मुझे तुम चुनो ना #nojotovideo

read more

jitlife

करोना

read more
शहर के हर कोने पे है बारूद ।
ना जाने कोन सा सफ़र है।

ख्यालों में तुम sanitiz होके आया 
करो अभी हर जगह करोना का डर है।

                       jitlife करोना

Vijay Chachan

करोना

read more
जो खूशबू बदली उसके इत्र की,
उसकी वफाएं भी बदल गई,
लगाके सेनिटाईजर अपने हाथों में,
वो 1 meter दूर से ही निकल गई । 

😄😀


                          vijay chachan करोना

ajay jain अविराम

करोना

read more
व्यक्ति स्वाभिमानी भले न रहा, पर करोना जरूर स्वाभिमानी है जब तक आप घर से निकल कर बाहर उसे लेने नही जायेंगे तब तक आप के घर नही आयेगा
अविराम करोना

Rajesh rajak

करोना,

read more
होली का त्योहार है जालिम करीब आओ ना,
मैंने बांहे फैला रखी है सनम,
चहुं ओर उड़ते रंग अबीर,तुम भी रंग जाओ ना,
बो गुसिया के दस कदम पीछे हटी,
चिल्लाने लगी पगलाय के न, न न मुझे छुओ ना,
मुझे नहीं आना तुम्हारी बाहों में,फैल जाएगा करोना, करोना,

{¶पारसमणी¶}

बन्द करो करोना का रोना, 
बनो सावधान तो कुछ ना होना!
तन- मन- जीवन सदा स्वस्थ रखो तो, 
कोई रोग ना होना! 

करना है तो करो🙏🏻नमस्ते, 
शेक🤝🏻 हैंड मत "करोना! 
खाना में शाकाहार करो,
मांसाहार मत " करोना! 
रोज करो तुलसी का सेवन ,
धूम्रपान मत " करोन! 

नीम गिलोय का घूंट भरो, 
मदिरा पान मत " करोना! 
देशी भोजन रोज करो
फ़ास्ट फ़ूड मत " करोना! 
हाथ साफ दस बार करो,
कहीं गंदगी मत " करोना!

शायर शुभ! #करोना

Dilipraj Gehlot

करोना करोना भाग जा, कविता

read more

somnath gawade

  हल्ली साधं 
शिंकलं, खोकलं
   तरी लोकं
करोनाच आला की
काय? या शंकेने
    पाहतात.

 #करोना

Shravan Kumar Jha

करोना #कविता

read more

Aditya Kumar Bharti

जहां देखिए करोना ही करोना छाया है
अखबार में करोना नहीं करोना में अखबार छपकर आया है
मोदी लहर के बाद देखिए देश में करोना लहर का है कहर
एक किश्त आबादी आप गई अब बची आबादी पर है नज़र
जब मेरा दिल शांत न रहा
तो मैंने करोना से कहा-
आप को आये एक साल हो गया
आदमी का सब कुछ लुटा गया वो कंगाल हो गया
आप अब तक छट्ठी मना रहे हैं
वो बोला-छट्ठी तो पिछले साल थी अबकी बार तो बरसी अभियान चला रहे हैं
तुम ने भी हमें मारने का खूब किया है इंतजाम
और करोना की वैक्सीन लाकर कर रहे हो हमारा रास्ता जाम
"टिका उत्सव"चलाते हो अपने स्वास्थ्य केन्द्र पर
जैसे सारी जिम्मेदारी कंधे में बैठी हो प्रधानमंत्री नरेन्द्र पर
मिटा देंगे तुम्हारा नामोनिशान
इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जायेगा तुम्हारा नाम आलिशान
मैंने कहा-कोई जातिगत है क्या दुश्मनी?
करोना बोला-रहती थी ना तुम्हारी भौंहें हमेशा तनी
अब आया है ऊंट पहाड़ के नीचे
किसको सुनाओगे अपनी दास्तान आंखें मीचे
रोओ, गिड़गिड़ाओ मेरे पैर में गिर जाओ
भगवान को भूलो मेरे कदमों में सिर झुकाओ
अगर दया आई तो बच जायेगी तुम्हारी जान
वरना मरना तो है आज हो या कल सब एक समान
मैंने कहा-हे करोना महराज!
इतना निर्बल नहीं है नयी सदी का मानव आज
और आप जो पहने हुए हैं ना मौत का ताज
आपको भी काल के गाल में समा देंगे अगर बिगड़ा हमारा मिजाज
अहंकार का दंभ चलता नहीं ज्यादा देर
मत भूलिए शेर को भी मिलता है सवा शेर
जैसे दिये की रौशनी बुझने से पहले जगमगाती है बहुत जोर
आपका भी यही हाल होगा नहीं रहेगा कहीं भी करोना का शोर
करोना बोला-जल गये हो लेकिन अकड़ अभी भी दिखता है
मैं बोला-कवि अकड़ से नहीं अंकल से लिखता है
और याद रखना आऊंगा मैं आपकी समाधी पर फूल चढ़ाने
वो बोला-तुम्हारी सेहत के लिए अच्छा होगा भूल जाओ ये ख़याली पुलाव पकाने
कर लो चाहे जितने जतन
हो के रहेगा तुम्हारा पतन
मैं अपनी बात का पक्का हूं
यमराज के रथ काा चक्का हूं
मैंने कहा देखूंगा तुम्हारी औकात
और मैं जिंदा रहा या तुम फिर करेंगे बात
जाओ तुम्हारा अभियान कर रहा है तुम्हारा इंतज़ार
और मेरा अभियान है तुम्हारी मौत का करना उचित उपचार

सावधान रहें,सुरक्षित रहें,सतर्क रहें,घर पर रहें
पहने मास्क, डिफिकल्ट नहीं है टास्क
लगवायें वैक्सीन,मत करें इसे अनसीन

पूर्णतः मौलिक स्वरचित सृजन की अलख से ओत-प्रोत
आदित्य कुमार भारती
टेंगनमाड़ा, बिलासपुर,छ.ग.

©Aditya Kumar Bharti #करोना
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile